- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Government Does Not Have Jobs For BE MBA People, 13,350 Youths With 10th 12th Pass Bikes Got Jobs In 5 Months
भोपाल12 मिनट पहलेलेखक: भीम सिंह मीणा
- कॉपी लिंक

बैंकिंग, टेलीकॉम, ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक सेक्टर के साथ ही बीपीओ में कोविड के बाद बढ़ी बाइकधारी युवाओं की डिमांड।
राजधानी में एमबीए, बीई और अन्य तकनीकी डिग्री लिए युवाओं को सिर्फ इसलिए नौकरी में प्राथमिकता नहीं मिल रही है, क्योंकि उनके पास बाइक नहीं है। दरअसल, मप्र सरकार जिन नए सेक्टर में नौकरी ऑफर कर रही है, उसमें डिग्री से अधिक बाइक की डिमांड है।
भले ही नौकरी मांगने वाले युवक 10वीं, 12वीं पास हो। बीते 6 माह में ऐसे करीब 15 हजार युवाओं को जॉब मिली हैं, जिनके पास बाइक है। इनमें 13350 से अधिक 10वीं और 12वीं पास युवक हैं। इन्हें अक्टूबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच जॉब मिली हैं। जबकि एमबीए, बीई समेत दूसरी तकनीकी डिग्री वाले युवक या तो ऑपरेटर बन रहे हैं या फिर किसी मॉल में बिल काउंटर पर नौकरी कर रहे हैं।
कोविड में बदला ट्रेंड
कोविड से पहले 10वीं, 12वीं पास को सिर्फ हेल्पर या ऑफिस बाॅय का काम मिलता था, लेकिन कोविड में 5 नए सेक्टर में ऐसे युवकों की डिमांड बढ़ गई, जिनके पास कम से कम 10वीं, 12वीं पास का सर्टिफिकेट, बाइक और दो पहिया चलाने का लाइसेंस है। इन नए सेक्टर में बीपीओ, बैंकिंग, ई-कामर्स, लाजिस्टिक और टेलीकॉम सेक्टर शामिल हैं। यह जानकारी मप्र रोजगार बोर्ड द्वारा तैयार किए गए सालाना रिपोर्ट में सामने आई है।
फूड और कैब इंडस्ट्री में 2400 लोगों को मिली नौकरी
बीते साल अक्टूबर से दिसंबर तक 6000 नौकरियां टेलीकॉम सेक्टर में मिली, जबकि सबसे कम 150 जॉब सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में। हालांकि पहली बार सॉफ्टवेयर इंजीनियर को भोपाल में इतनी जॉब मिली है, वह भी इसलिए कि बड़ी कंपनियों के ने वर्क फ्रॉम होम में लोकल एम्पलाई को हायर किया है।
- टेलीकॉम – 3 महीने में इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और डीटीएच से जुड़ी करीब 6000 नौकरियां मिली हैं। टेलीकॉम सेक्टर समेत दूसरी कंपनियों ने डोर टू डोर सर्विस शुरू की है, इस कारण डिमांड बढ़ी।
- लॉजिस्टिक –तीन महीने में 2400 से अधिक लोगों को रोजगार मिला। फूड इंडस्ट्री में ट्रांसपोर्टेशन के कारण डिमांड बढ़ी है। कैब कंपनियों ने बाइक टैक्सी शुरू की। फूड डिलीवरी में जाॅब बढ़ी है।
- बीपीओ सेक्टर – 12वीं से यूजी, पीजी पास को अक्टूबर से दिसंबर 2021 के बीच 13 कॉल सेंटर पर 3500 से अधिक जॉब मिली। इसमें रिटेल, टेलीकॉम, बैंकिंग, फाइनेंस से रिलेटेड कॉल करने होते हैं।
- ई-कॉमर्स पेमेंट सॉल्यूशंस – 3 महीने में 1200 लोगों को जॉब मिली। इसमें ऐसे डिलीवरी बॉय की जरूरत है, जो क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर सके। ईकॉमर्स समेत दूसरी कंपनियां रिक्रूट कर रही हैं।
डिमांड के हिसाब से युवाओं के इंटरव्यू करवाते हैं
हम तो कंपनियों की डिमांड के हिसाब से युवाओं के इंटरव्यू करवाते हैं। पांच सेक्टर में इसी प्रकार की डिमांड के हिसाब से हम एम्पलाई प्रोवाइड नहीं करवा पा रहे हैं। हालांकि कोविड के कारण जॉब कम हुई थी, लेकिन 2021 के अक्टूबर से दिसंबर के बीच सिर्फ भोपाल में 15 हजार युवाओं को जॉब ऑफर हुई। यदि बाइक वाले युवा हैं, उन्हें पहली प्राथमिकता मिलती है। -सिद्धार्थ श्रीवास्तव, हेड ऑपरेशन एमपी, यशस्वी पीपीपी पार्टनर डायरेक्ट्रेट ऑफ एम्पलॉयमेंट