जगरांव के शास्त्रीनगर की गली नंबर एक में एक नकाबपोश लुटेरा घर में मौजूद महिलाओं से पिस्तौल के बल पर आठ तोला सोना लूट ले गया। बता दें कि वारदात गुरुवार देर शाम छह बजे के करीब की है। घर में दो महिलाएं अकेली थीं तो एक नकाबपोश युवक ने दरवाजा खटखटाया और कहा कि मैं आपके कारखाने से आया हूं, क्या कारखाने के मालिक घर में मौजूद हैं। इतना कहते ही नकाबपोश लुटेरा पिस्तौल के बल पर घर के अंदर घुसा और दोनों महिलाओं को जान से मारने की धमकी। दोनों महिलाओं से आठ तोले सोने के जेवरात उतरवाया और लेकर भाग गया।
पीड़िता कोमल रानी और बहू शयना गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को शाम करीब छह बजे जब दोनों घर में अकेली थीं तो एक नकाबपोश ने घर का दरवाजा खटखटाया। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो नकाबपोश युवक बोला कि वह उनके कारखाने से आया है, क्या मालिक घर में मौजूद हैं। इतना कहते ही पिस्तौल के बल पर घुस आया और जान से मारने की धमकी देते हुए सोने के कंगन, जिनका वजन तकरीबन आठ तोले के करीब था, उतरवाकर फरार हो गया।
उन्होंने तुरंत घरवालों को बताया तो थाना सिटी पुलिस को जानकारी दी गई और थाना सिटी के प्रभारी हरजिंद्र सिंह टीम के साथ पहुंचे और छानबीन में जुट गए। बता दें कि पीड़ित परिवार के साथ पहले भी लूट की तीन वारदात हो चुकी हैं। पहली वारदात में लुटेरों ने घर के मालिक साहिल गुप्ता को निशाना बनाया था और लगभग 3-4 वर्ष पहले कॉलेज रोड पर स्थित निर्मल हलवाई के पास आंखों में मिर्च डालकर पैसों से भरा बैग लूट लिया था, जिसमें लगभग चार लाख रुपये के करीब की नकदी थी।
दूसरी घटना तकरीबन छह महीने पहले की है। जब देर रात जब परिवार अपने घर में सो रहा था तो अज्ञात लुटेरों ने घर के मुख्य दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर घुसने की नाकाम कोशिश की थी। हैरानी इस बात की है कि पिछले इन दोनों मामलों में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं और अब परिवार के साथ आज हुई इस तीसरी घटना ने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया है। थाना सिटी प्रभारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पीड़ित महिलाओं के बयान दर्जकर घर में और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि घटना को अंजाम देने वाले नकाबपोश लुटेरे का सुराग मिल सके।
विस्तार
जगरांव के शास्त्रीनगर की गली नंबर एक में एक नकाबपोश लुटेरा घर में मौजूद महिलाओं से पिस्तौल के बल पर आठ तोला सोना लूट ले गया। बता दें कि वारदात गुरुवार देर शाम छह बजे के करीब की है। घर में दो महिलाएं अकेली थीं तो एक नकाबपोश युवक ने दरवाजा खटखटाया और कहा कि मैं आपके कारखाने से आया हूं, क्या कारखाने के मालिक घर में मौजूद हैं। इतना कहते ही नकाबपोश लुटेरा पिस्तौल के बल पर घर के अंदर घुसा और दोनों महिलाओं को जान से मारने की धमकी। दोनों महिलाओं से आठ तोले सोने के जेवरात उतरवाया और लेकर भाग गया।
पीड़िता कोमल रानी और बहू शयना गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को शाम करीब छह बजे जब दोनों घर में अकेली थीं तो एक नकाबपोश ने घर का दरवाजा खटखटाया। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो नकाबपोश युवक बोला कि वह उनके कारखाने से आया है, क्या मालिक घर में मौजूद हैं। इतना कहते ही पिस्तौल के बल पर घुस आया और जान से मारने की धमकी देते हुए सोने के कंगन, जिनका वजन तकरीबन आठ तोले के करीब था, उतरवाकर फरार हो गया।
उन्होंने तुरंत घरवालों को बताया तो थाना सिटी पुलिस को जानकारी दी गई और थाना सिटी के प्रभारी हरजिंद्र सिंह टीम के साथ पहुंचे और छानबीन में जुट गए। बता दें कि पीड़ित परिवार के साथ पहले भी लूट की तीन वारदात हो चुकी हैं। पहली वारदात में लुटेरों ने घर के मालिक साहिल गुप्ता को निशाना बनाया था और लगभग 3-4 वर्ष पहले कॉलेज रोड पर स्थित निर्मल हलवाई के पास आंखों में मिर्च डालकर पैसों से भरा बैग लूट लिया था, जिसमें लगभग चार लाख रुपये के करीब की नकदी थी।
दूसरी घटना तकरीबन छह महीने पहले की है। जब देर रात जब परिवार अपने घर में सो रहा था तो अज्ञात लुटेरों ने घर के मुख्य दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर घुसने की नाकाम कोशिश की थी। हैरानी इस बात की है कि पिछले इन दोनों मामलों में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं और अब परिवार के साथ आज हुई इस तीसरी घटना ने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया है। थाना सिटी प्रभारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पीड़ित महिलाओं के बयान दर्जकर घर में और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि घटना को अंजाम देने वाले नकाबपोश लुटेरे का सुराग मिल सके।