Garbage caught fire after fireworks, 1 fire brigade found control in 10 minutes | आतीशबाजी के बाद कचरे में आग लगी, 1 दमकल ने 10 मिनट में पाया काबू

0
135

जयपुर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
जयपुर में होटल रामबाग में पास आग लगी (डेमो पिक)। - Dainik Bhaskar

जयपुर में होटल रामबाग में पास आग लगी (डेमो पिक)।

जयपुर में होटल रामबाग के पास रविवार रात भीषण आग लग गई। होटल में हुई अतीशबाजी से आग लगने बताया जा रहा है। एक दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।

बताया जा रहा है कि होटल रामबाग में रविवार रात को आतिश बाजी हो रही थी। इसी दौरान पास ही कचरे में चिंगारी से आग लग गई। होटल के पास आग लगने से दहशत फैल गई। आग लगने की सूचना पर एक दमकल मौके पर पहुंची। करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फायर अफसरों ने बताया कि आग होटल रामबाग के पास एक खाली प्लाट में कचरा पड़ा था। रविवार रात सूचना मिली कि रामबाग होटल में आग लगी है। आग की सूचना पर एक दमकल मौके पर पहुंची थी। दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। होटल रामबाग में आग नहीं लगी थी, पास खाली प्लाट में पड़े कचरे में आग लगी थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here