Freedom Bike Rally In Baddi Barotiwala Solan Himachal Pradesh – सोलन: हिमाचल की सड़कों पर दौड़ी फ्रीडम बाइक रैली, दिया राष्ट्र प्रेम का संदेश

0
84

ख़बर सुनें

आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अमर उजाला और आईईसी यूनिवर्सिटी की फ्रीडम बाइक रैली को विधायक परमजीत सिंह पम्मी और कालका के पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने चायल के लिए रवाना किया। रैली को देश प्रेम और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान के संदेश साथ चायल की ओर भेजा गया। कालूझिंडा, सोलन हुए होते रैली चायल पहुंची। यहां इसका भव्य स्वागत किया गया।

करीब एक घंटा रुकने के बाद रैली वापस आईईसी विवि के लिए रवाना हुई। शाम 6:00 फ्रीडम बाइक रैली वापस आईईसी विवि पहुंची। रैली के दौरान बाइक राइडर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाएं एंबुलेंस, फर्स्ट एड और रिफ्रेशमेंट सहित लंच का भी प्रावधान किया गया। दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी और लतिका शर्मा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत आईईसी विवि की टीम को बीबीएन में मुफ्त दो हजार तिरंगे और पौधे बांटे जाएंगे। 

आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि बीबीएन क्षेत्र में मुफ्त तिरंगे और पर्यावरण संरक्षण को लेकर आईईसी विश्वविद्यालय की ओर से लिए संकल्प के तहत औषधीय गुणों से भरपूर और छायादार पौधे बांटकर बीबीएन क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने का प्रयास भी किया है। आईईसी विश्वविद्यालय ने दिल्ली रॉयल एनफील्ड राइडर्स समूह और अमर उजाला के सहयोग से भव्य बाइक रैली का आयोजन किया। यह रैली 13 अगस्त को दिल्ली से रवाना हुई और शाम को आईईसी विवि पहुंची।

सांस्कृतिक संध्या का भी हुआ आयोजन
विश्वविद्यालय परिसर में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया। इसमें विश्वविद्यालय के छात्रों सहित म्यूजिक शेकर्स म्यूजिकल बैंड और प्रसिद्ध सूफी गायक कुणाल वासन अपनी प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया। 15 अगस्त को यह बाइक रैली आईईसी विवि से बरोटीवाला, बद्दी, नालागढ़ होते हुए रामशहर पहुंचेगी।

विस्तार

आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अमर उजाला और आईईसी यूनिवर्सिटी की फ्रीडम बाइक रैली को विधायक परमजीत सिंह पम्मी और कालका के पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने चायल के लिए रवाना किया। रैली को देश प्रेम और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान के संदेश साथ चायल की ओर भेजा गया। कालूझिंडा, सोलन हुए होते रैली चायल पहुंची। यहां इसका भव्य स्वागत किया गया।

करीब एक घंटा रुकने के बाद रैली वापस आईईसी विवि के लिए रवाना हुई। शाम 6:00 फ्रीडम बाइक रैली वापस आईईसी विवि पहुंची। रैली के दौरान बाइक राइडर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाएं एंबुलेंस, फर्स्ट एड और रिफ्रेशमेंट सहित लंच का भी प्रावधान किया गया। दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी और लतिका शर्मा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत आईईसी विवि की टीम को बीबीएन में मुफ्त दो हजार तिरंगे और पौधे बांटे जाएंगे। 

आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि बीबीएन क्षेत्र में मुफ्त तिरंगे और पर्यावरण संरक्षण को लेकर आईईसी विश्वविद्यालय की ओर से लिए संकल्प के तहत औषधीय गुणों से भरपूर और छायादार पौधे बांटकर बीबीएन क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने का प्रयास भी किया है। आईईसी विश्वविद्यालय ने दिल्ली रॉयल एनफील्ड राइडर्स समूह और अमर उजाला के सहयोग से भव्य बाइक रैली का आयोजन किया। यह रैली 13 अगस्त को दिल्ली से रवाना हुई और शाम को आईईसी विवि पहुंची।

सांस्कृतिक संध्या का भी हुआ आयोजन

विश्वविद्यालय परिसर में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया। इसमें विश्वविद्यालय के छात्रों सहित म्यूजिक शेकर्स म्यूजिकल बैंड और प्रसिद्ध सूफी गायक कुणाल वासन अपनी प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया। 15 अगस्त को यह बाइक रैली आईईसी विवि से बरोटीवाला, बद्दी, नालागढ़ होते हुए रामशहर पहुंचेगी।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here