Fraud in the name of getting more profit in the name of investment, FIR | निवेश के नाम पर अधिक मुनाफा दिलाने के नाम पर हुई धोखाधड़ी, FIR

0
139

लखनऊएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक फोटो।

लखनऊ में एक रिटायर सैन्यकर्मी समेत दो लोगों के साथ निवेश के नाम पर अधिक मुनाफा देने के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। दोनों ने अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

अधिक ब्याज दिलाने के नाम पर सैन्य कर्मी को ठगा

कल्याणपुर निवासी रिटायर सैन्य कर्मी भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पाजिटीवीरा कंसल्टेंसी के एजेंट धीरेंद्र सिंह से पुरानी जान पहचान थी। धीरेंद्र ने उन्हें अपनी कंपनी की स्कीम में रुपये लगाने पर कम वक्त में अच्छा मुनाफा दिलाने का दावा किया। उसके कहने पर कंसल्टेंसी का दफ्तर चर्च रोड इन्दिरानगर गया। जहां धीरेंद्र के कहने पर कंपनी के सीएमडी बाराबंकी निवासी रणधीर सिंह, देवा निवासी पवन कुमार और बाराबंकी फतेहपुर निवासी हंसराज वर्मा से मुलाकात की । जिन्होंने पांच लाख से अधिक का निवेश करने पर प्रतिमाह पांच प्रतिशत की दर से मुनाफा देने की बात कही। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर स्कीम में लगे रुपये निकाल भी सकता हूं। ठगों की लुभावनी स्कीम में फंस कर 18 लाख रुपये जमा कर दिए। शुरू के तीन महीने तक ब्याज दिया, फिर देने बंद कर दिए। जब तगादा किया तो धमकी देनी शुरू कर दी। थाने पर सुनवाई न होने पर कोर्ट अपील की। जिसके बाद जिसके बाद कोर्ट का आदेश मिलने पर गुड़ंबा पुलिस ने धीरेंद्र, रणधीर सिंह, पवन कुमार और हंसराज वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

दंपति के साथ निवेश के नाम पर 15 लाख की ठगी

गाजीपुर पानीगांव निवासी फैजान अहमद का आरोप है कि सर्वोदय नगर निवासी अवधेश वर्मा साईं नाथ इंडस्ट्रीज के नाम से रियल एस्टेट कंपनी चलाता है। जिसमें उसकी पत्नी सुषमा भी साथ देती हैं। इन लोगों ने कंपनी में निवेश रकम को 15 माह में दो गुनी करने का दावा किया। उनकी बातों में आकर 15 लाख रुपये लगाए थे। लेकिन समय गुजर जाने के बाद भी मुनाफा नहीं दिया गया। पूछताछ करने पर अवधेश और सुषमा टालमटोल करने लगे। कहीं सुनवाई न होने पर एडीसीपी उत्तरी से मिल कर न्याय की गुहार लगाई। जिनके निर्देश पर गाजीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here