कुंडलपुर/दमोहएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

कुंडलपुर महामहोत्सव को लेकर बदला गया ट्रैफिक प्लान।
जैनतीर्थ कुंडलपुर में आयोजित पंचकल्याणक महामहोत्सव में शामिल होकर अपने जीवन को संवारने की लालसा लेकर आने वालों में भक्तों के साथ नेता भी पीछे नहीं हैं। आज पूर्व सीएम कमलनाथ इस पवित्र क्षेत्र में बड़े बाबा और छोटे बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं। 21 को सीएम शिवराज सिंह आने वाले हैं। इसके अलावा कई नेता कुंडलपुर की पवित्र धरा पर अपने जीवन को धन्य करने पहुंच रहे हैं। भक्तों की लगातार बढ़ती संख्या और नेताओं के आगमन को लेकर दमोह जिला प्रशासन ने कुंडलपुर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है।
देश-प्रदेश की अनेक विशिष्ट हस्तियों का कुंडलपुर पहुंचना शुरू हो गया है। आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कुंडलपुर पहुंचकर आचार्यश्री के दर्शन करेंगे और महोत्सव में शामिल होकर नर से नारायण बनने के अनुष्ठान के साक्षी बनेंगे। 19 फरवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कुंडलपुर पहुंचेंगे। 21 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई मंत्रियों के साथ कुंडलपुर पहुंचेंगे।

पंचकल्याणक महामहोत्सव में उमड़ रही भीड़ के चलते बदला गया ट्रैफिक।
एक सप्ताह के लिए बदली गई ट्रैफिक व्यवस्था
- कुंडलपुर पंचकल्याणक महामहोत्सव को लेकर 17 फरवरी की शाम पांच बजे से ट्रैफिक प्लान में बड़ा बदलाव किया गय है। ये व्यवस्था 24 फरवरी की सुबह 10 बजे तक प्रभावी रहेगी। कलेक्टर ने उल्लंघन करने वालों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई का आदेश जारी किया है।
इन मार्गों पर सामान्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
- श्रद्धालुओं के वाहनों के आवागमन और संभावित दुर्घटनाओं को टालने के लिए प्रतिबंधित मार्ग से सभी चार पहिया, सामान्य यात्री बसें, भारी वाहन/ट्रक, ट्रैक्टर आदि का प्रवेश समन्ना तिराहा से हिण्डोरिया, देवडोंगरा, पटेरा होते हुए, कुण्डलपुर मार्ग, हटा न्यायालय तिराहा से राजाबंदी, पटेरा होते हुुए कुण्डलपुर मार्ग और कुम्हारी तिराहा से कोटा तिराहा होते हुए कुंडलपुर मार्ग पर प्रतिबंधित रहेगा।
दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे
- दो पहिया वाहनों का प्रवेश भी पटेरा से कुंडलपुर मार्ग और कुम्हारी से कुण्डलपुर मार्ग पर प्रतिबंध रहेगा। आपातकालीन वाहनों काे छूट रहेगी।
वैकल्पिक मार्ग
- सभी सामान्य वाहन हटा, सागर, छतरपुर से आने वाले वाहन दमोह, बांदकपुर, कुम्हारी मार्ग का उपयोग कर सकेंगे। वहीं पटेरा से आने वाले वाहन हिण्डोरिया, बांदकपुर, समन्ना वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर आ-जा सकेंगे।
- श्रद्धालुओं द्वारा कुंडलपुर पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग पटेरा-कुंडलपुर मार्ग पर वाहनों की अधिकता को देखते हुये तत्कालीन परिस्थितिनुसार दमोह-समन्ना से बांदकपुर, कुम्हारी तिराहा, कोटा तिराहा होते हुये कुंडलपुर पहुंच सकेंगे। हटा से दमोह, समन्ना से कुम्हारी या हिण्डोरिया, पटेरा होते हुए कुंडलपुर पहुंच सकेंगे।
- प्रतिबंधित मार्ग को तत्कालीन परिस्थिति अनुसार वन-वे या अन्य परिवर्तन वाहनों की संख्या को देखते हुए किया जा सकेगा। प्रतिबंधित मार्ग पर कुंडलपुर जाने या वापस आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा।