रायसेन2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रायसेन में गर्मी शुरु होते ही आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ने लगी है। रविवार को जिले के बाड़ी के पनागर में दोपहर 3 बजे शार्ट-सर्किट से पीएम आवास में बने मकानों में अचानक आग लग गई, जिससे घर में रखी ग्रहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।
घटना के समय चारों मकानों में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। सभी लोग मजदूरी करने गए हुए थे, जानकारी लगने पर ग्रामीणों ने तत्काल फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंगाराम पिता ज्ञानी प्रसाद , फूल सिंह पिता डिग्री लाल, भगवती बाई पति नन्हे लाल, रामलाल पिता मोहन सिंह के मकान में आग लगी थी। वही, पटवारी ने भी नुकसान का आंकलन कर पंचनामा बनाया, जिसके बाद उचित सहायता राशि दी जाएगी।
खबरें और भी हैं…