Finally! प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया बेटी मालती मैरी का चेहरा; पापा निक जोनास की झलक, देखें खास फोटोज

0
42

हाइलाइट्स

प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी की पहली पब्लिक अपीयरेंस.
पिता निक जोनास की तरह दिखती है बिटिया.

मुंबई. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भले ही हॉलीवुड की ओर रुख कर लिया हो लेकिन भारतीय फैंस हमेशा उनसे जुड़ी खबरें जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. प्रियंका ने जब से अपनी बेटी मालती मैरी (Malti Marie) को लेकर अनाउंसमेंट किया था, तब से ही फैंस बेटी को देखना चाहते थे. अब फाइनली प्रियंका ने बेटी का चेहरा सभी को दिखा दिया है. सोमवार को निक जोनास (Nick Jonas) और उनके भाईयों को ‘हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार’ (Hollywood Walk of Fame Star) अवॉर्ड मिला था. इसी फंक्शन के दौरान प्रियंका ने बेटी को सबसे मिलवाया.

प्रियंका चोपड़ा ने बीते दिनों जब मालती के पहले बर्थडे पर कुछ फोटोज शेयर की थीं, तो सभी चाहते थे कि वे बेटी का फोटो दिखाएं. मालती का चेहरा देखने के लिए सभी के बीच एक्साइटमेंट थी. ऐसे में सोमवार को ​मालती की पहली पब्लिक अपीयरेंस थी. इस दौरान मालती ने व्हाइट टॉप के साथ क्रीम स्वेटर और मैचिंग शॉर्ट पहना हुआ था. मालती के ये फोटोज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

priyanka chopra daughter first look, malti marie first public appearance, Malti Marie, Malti Mariephotos, Malti Marie face, priyanka chopra latest photos, nick jonas, Malti Marie video

मालती फोटो में प्यारा सा हैडबैंड लगाए नजर आ रही है.(pc:[email protected])
priyanka chopra daughter first look, malti marie first public appearance, Malti Marie, Malti Mariephotos, Malti Marie face, priyanka chopra latest photos, nick jonas, Malti Marie video

मालती के क्यूट फोटोज को लेकर फैंस एक्साइटेड दिख रहे हैं. (pc: [email protected])

पापा निक की झलक
मालती के फोटोज सामने आने के बाद से यूजर्स का मानना है कि मालती ​अपने पापा निक जोनास की तरह दिखती है. हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार फंक्शन के दौरान का एक वीडियो भी प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया है. इसमें निक बेटी मालती का नाम लेकर खुशी जाहिर करते दिख रहे हैं. प्रियंका मालती को गोदी में लिए काफी खुश नजर आ रही हैं.

Tags: Nick Jonas, Priyanka Chopra

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here