गुड़गांव9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

फारुक पटेल
- युवाओं को दे रहे बिजनस टिप्स
यदि अपने सपनों को साकार करने की ठान लो सही दिशा में काम करना शुरु कर दो तो बेहतर परिणाम तक आप जरुर पहुंच सकते हो। अपनी लग्न व कड़ी मेहनत से एक शख्स ने ऐसे ही सफलता हासिल की है। इस शख्सियत का नाम है फारुक गुलाम पटेल। एक साधारण परिवार में पैदा हुए गुलाम भाई पटेल के पुत्र फारुक पटेल ने संघर्ष से अपना नसीब चमकाया है, बिजनेस में कई उपलब्धियां हांसिल की हैं। वे गुजरात के रिन्युएबल एनर्जी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी केपी ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं।
एक कार्यक्रम में फारूख पटेल ने बताया कि उन्होंने मात्र एक लाख रूपए की पूंजी के साथ आज से 28 साल पहले कंपनी की स्थापना की थी। उन्होंने रात-दिन मेहनत बदौलत अब उनकी कंपनी का 1130 करोड से अधिक मार्केट कैपिटल वाला बिज़नेस ग्रुप बन गया है। शुरुआत में छोटे-बड़े निर्माण कार्य के कोंट्रेक्ट लेने के बाद विभिन्न मोबाईल कंपनियों के टावर इंस्टालेशन का काम शुरू किया था। लगातार 13 वर्षो तक भारत के 15 राज्यों में यह काम करने के बाद फारूक पटेल ने सौर और पवन ऊर्जा के कारोबार में किस्मत आजमाने का निर्णय किया। करीब 123 मेगावोट्स से अधिक का प्लान्ट अभी लग रहा है। 35 से अधिक मेगावोट्स हाईब्रिड प्लान्ट की फिलहाल केपेसिटी है।