Farmer’s house caught fire in Jehanabad Short circuit in the house at midnight, property worth lakhs of rupees destroyed | शॉर्ट सर्किट से आधी रात को घर में लगी, लाखों रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट

0
108

जहानाबाद26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जहानाबाद जिले के गप्पू चक गांव में एक किसान के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस दौरान लाखों रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।

सोमवार की रात्रि भगवान सिंह नामक किसान का परिवार खाना खाकर सो गया था। तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जब सभी जगे तो आग की लपटें काफी तेज हो चुकी थी।ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशामक विभाग को दिया। जब तक दमकल घटनास्थल पर पहुंचते, तब तक किसान का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।

घर के बगल में अनाज के लगे हुए पुंज भी जलकर नष्ट हो गए। जैसे-जैसे मौसम में तापमान बढ़ रहा है, अगलगी की घटना भी जिले में बढ़ती जा रही है। सोमवार के 2 किसानों के खेत में भी बिजली की तार गिरने से आग लग गई। इससे फसल जलकर नष्ट हो गया। किसान ने अब मुआवजे की मांग की है। मार्च महीने में जब इस तरह की घटना लगातार घट रही है तो गर्मी एवं तपिश का महीना अभी बाकी है। ऐसे में अगर अग्निशामक विभाग ने तत्परता से कार्य नहीं किया तो जिले में अगलगी की घटना और बढ़ सकती है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here