Extortion Of Five Lakh Rupees Demanded From Shopkeeper In Firozpur Of Punjab – Firozpur News: पांच लाख की मांगी रंगदारी, नहीं देने पर काउंटर पर दागी गोली, बोला- अगली गोली सीने में लगेगी
पांच लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर बाइक सवार नकाबपोश दो शातिरों ने जीरा बस अड्डे के पास दवा विक्रेता (मेडिकल दुकान मालिक) की दुकान के काउंटर पर गोली दागी। इसके अलावा धमकी देकर गए कि धनराशि उनके पास नहीं पहुंची तो अगली गोली काउंटर पर नहीं सीने पर लगेगी। पीड़ित दुकानदार को दो बार मोबाइल पर आरोपियों का फोन आ चुका है।
उधर, थाना जीरा सिटी पुलिस ने शुक्रवार को दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पुलिस पार्टी शेरां वाला चौक के पास आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। तभी उन्हें सूचना मिली कि जीरा बस अड्डे के नजदीक कक्कड़ मेडिकल स्टोर पर बिना नंबर की बाइक पर दो नकोबपोश शातिर पहुंचे।
बाइक से एक शातिर उतरा और कक्कड़ मेडिकल स्टोर के काउंटर पर जाकर गोली दाग दी। उक्त सूचना मिलते ही पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची। दुकान के मालिक कृष्ण कुमार कक्कड़ ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर 96531-39505, 1587874333 नंबर से कॉल आई है। आरोपियों ने उससे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है।
आरोपियों ने धमकी दी है कि पांच लाख रुपये नहीं देने पर गोली काउंटर पर नहीं अब सीधा सीने में लगेगी। पीड़ित का कहना है कि वह आरोपियों को पहचानते तक नहीं हैं। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि इससे पहले भी एक आढ़ती व अन्य व्यापारियों को फिरौती मांगने की कॉल आ चुकी है।
विस्तार
पांच लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर बाइक सवार नकाबपोश दो शातिरों ने जीरा बस अड्डे के पास दवा विक्रेता (मेडिकल दुकान मालिक) की दुकान के काउंटर पर गोली दागी। इसके अलावा धमकी देकर गए कि धनराशि उनके पास नहीं पहुंची तो अगली गोली काउंटर पर नहीं सीने पर लगेगी। पीड़ित दुकानदार को दो बार मोबाइल पर आरोपियों का फोन आ चुका है।
उधर, थाना जीरा सिटी पुलिस ने शुक्रवार को दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पुलिस पार्टी शेरां वाला चौक के पास आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। तभी उन्हें सूचना मिली कि जीरा बस अड्डे के नजदीक कक्कड़ मेडिकल स्टोर पर बिना नंबर की बाइक पर दो नकोबपोश शातिर पहुंचे।
बाइक से एक शातिर उतरा और कक्कड़ मेडिकल स्टोर के काउंटर पर जाकर गोली दाग दी। उक्त सूचना मिलते ही पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची। दुकान के मालिक कृष्ण कुमार कक्कड़ ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर 96531-39505, 1587874333 नंबर से कॉल आई है। आरोपियों ने उससे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है।
आरोपियों ने धमकी दी है कि पांच लाख रुपये नहीं देने पर गोली काउंटर पर नहीं अब सीधा सीने में लगेगी। पीड़ित का कहना है कि वह आरोपियों को पहचानते तक नहीं हैं। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि इससे पहले भी एक आढ़ती व अन्य व्यापारियों को फिरौती मांगने की कॉल आ चुकी है।