
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
अमृतसर में मजीठा के ब्यास थानाक्षेत्र के गांव मियानी में एक कबाड़ी के घर हुए विस्फोट के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पत्नी की शिकायत पर कबाड़ी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवा दिया है।
ब्यास थाना के गांव शेरो निगाह निवासी अमनदीप कौर पत्नी सुखविंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पति चिट्टे शेर की रेंज, जहां सेना के लोग बम डिस्पोज करते हैं, वहां ताबें और लोहे के सिक्के चुनकर मियानी गांव निवासी कबाड़ी तरसेम सिंह को बेचता था।
उसने बताया कि उसका पति आरोपी तरसेम सिंह के घर सामान बेचने गया, जहां सामान निकालकर बाहर रखा तो तरसेम सिंह के घर में विस्फोट हो गया। इसमें उसके पति सुखविंदर सिंह की मौत हो गई। इस दौरान कबाड़ी तरसेम सिंह ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। मामले के जांच अधिकारी एसआई सविंदर सिंह ने बताया कि कबाड़ी तरसेम सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।