पांच दिन बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से दूर, व्यापारियों ने करवाया कोटा बंद, गिरफ्तार कर फांसी की मांग

0
158

  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Kota
  • Even After Five Days, The Accused Was Away From The Police, Traders Got The Quota Closed, Arrested And Demanded Hanging

कोटा25 मिनट पहले

बाजार बंद करवाए

कोटा शहर के रामपुरा कोतवाली थाना इलाके में छात्रा की हत्या कर देने के मामले को लेकर शुक्रवार को कोटा शहर बंद करवाया गया है। कोटा व्यापार महासंघ ने शहर को बंद करवाया है। दरअसल छात्रा की हत्या को आज 6 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन अभी तक भी आरोपी टीचर गौरव जैन पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है।

व्यापार महासंघ ने कोटा पुलिस को वारदात के बाद 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी थी कि अगर तीन दिन में आरोपी पुलिस पकड़ में नहीं आता तो कोटा बंद करवाया जाएगा। इधर पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोशिश के दावे करती रही लेकिन हाथ खाली रहे।

ऐसे में शुक्रवार को कोटा बंद करवाया गया जिसमें सभी व्यापारिक संगठनों और समाज ने समर्थन दिया। सभी व्यापारी छावनी फ्लाईओवर के नीचे गुमानपुरा इकट्ठा हुए। यहां प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही छात्रा को श्रद्धांजलि दी। बंद में सभी इमरजेंसी सेवाओं को बहाल रखा गया है। बंद के समर्थन में कोटा के पेट्रोल पंप भी 2 घंटे बंद रहे।

बाजारों में तैनात पुलिस

बाजारों में तैनात पुलिस

आम लोग भी पहुंचे समर्थन में

बंद करवाने और छात्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए व्यापारी गुमानपुरा में इकट्ठा हुए। इस दौरान कई महिलाएं भी आंदोलन को समर्थन देने मौके पर पहुंची। महिलाओं का कहना था कि यह वारदात कोटा के लिए कलंक है। आरोपी टीचर को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

छात्रा को श्रद्धांजलि देते लोग

छात्रा को श्रद्धांजलि देते लोग

अगर अभी आरोपी गिरफ्तार नहीं तो होगा उग्र आंदोलन

व्यापार मास्टर ने चेतावनी दी है कि शुक्रवार को केवल कोटा ही बंद करवाया गया है। लेकिन अगर अब भी जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ तो कोटा में उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कोटा पुलिस के लिए शर्मनाक बात है कि एक हत्यारे को इतने दिन बीतने के बाद भी पुलिस पकड़ नहीं सकी।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here