Erdogan faces a major challenge as the earthquake change the election scene in turkiye

0
97

हाइलाइट्स

तुर्किये में पिछले सोमवार को आए दो भीषण भूकंपों के बाद 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत.
पड़ोसी सीरिया में 4500 के करीब मौतें हो चुकी हैं.
तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी है.

निकोसिया. तुर्किये (Turkiye) में पिछले सोमवार को आए दो भीषण भूकंपों (earthquakes) के बाद से अब तक 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि पड़ोसी सीरिया में 4500 के करीब मौतें हो चुकी हैं. इसके साथ ही भूकंप में हजारों इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखरकर मलबे के ढेर में बदल गईं. कड़ाके की सर्दी में भूकंप के कहर से बचे लोगों के सामने खाने-पीने और खुद को गर्म रखने जैसे जरूरी साधनों की भारी किल्लत है. ऐसे में लोगों का गुस्सा सरकार और उसके अधिकारियों के खिलाफ बढ़ता जा रहा है. तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है.

पिछले 20 साल में पहली बार वास्तव में तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) का राजनीतिक भविष्य खतरे में नजर आ रहा है. मौजूदा समय में उनको अब ये साबित करने की जरूरत है कि वे एक ऐसे नेता हैं, जो संकट की इस घड़ी में सरकार के सभी संसाधनों को एकजुट करके भूकंप से पीड़ित लोगों को राहत मुहैया करा सकते हैं. साथ ही उनके सामने भूकंप में धराशायी हुए घरों को बनाने के साथ ही आर्थिक रूप से पूरी तरह तबाह हो गए लोगों की जिंदगियों को फिर से पटरी पर लाने की एक बड़ी चुनौती होगी.

तो फिर नहीं होतीं इतनी मौतें? भूकंप के बाद तुर्किये सरकार से हो गई चूक, राष्ट्रपति एर्दोगन ने मानी ‘गलती’

बहरहाल संयुक्त राष्ट्र (UN) के आपदा राहत समन्वयक (Emergency Relief Coordinator) मार्टिन ग्रिफिथ्स (Martin Griffiths) को आशंका है कि तुर्किये में मौतों की संख्या बढ़कर मौजूदा संख्या की दो गुनी हो सकती है. इससे लोगों का गुस्सा और बढ़ सकता है. इसका कारण है कि 1999 में आए भूकंप में करीब 17,000 लोगों की मौत के बाद तुर्किये की सरकार ने इमारतों को भूंकप से सुरक्षित बनाने के लिए कानून बनाया तो गया मगर उसे ढंग से लागू नहीं किया गया. सरकार ने मौजूदा इमारतों में सुधार के लिए टैक्स लगाया और करीब 17 अरब डॉलर वसूले मगर इसे इमारतों पर खर्च नहीं किया गया. कुछ दिनों पहले तक तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) मई-जून में चुनाव करवाने के बारे में विचार कर रहे थे. मगर अब उसे जरूर कुछ महीनों के लिए टाल दिया जाएगा.

Tags: Earthquake News, Earthquakes, Syria, Turkey

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here