Entering the block office, the government document was torn, assaulted and abused, the video went viral | ब्लॉक ऑफिस में घुसकर फाड़ा सरकारी दस्तावेज किया मारपीट व गाली-गलौज, वीडियो वायरल

0
110

अमेठी2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश के अमेठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां ग्राम प्रधान ने ब्लॉक ऑफिस में घुसकर पहले सरकारी दस्तावेज फाड़े फिर स्टॉफ से मारपीट करते हुए जमकर गालियां दिया। गाली-गलौज का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। फिलहाल ग्राम विकास अधिकारी ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दिया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला घटना

अमेठी जिले के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है। यहां गौरीगंज ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी प्रफुल्ल कुमार सिंह ने खंड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर घटना के बारे में अवगत कराया है। उनका आरोप है कि 28 मार्च को शाम 4:30 बजे के आसपास ब्लॉक सभागार में ग्राम पंचायत पण्डरी के ग्राम प्रधान अश्वनि पांडे किसी का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का दबाव बना रहे थे। संबंधित कर्मचारी ने नियमानुसार प्रमाण पत्र देने की बात कही जिस पर ग्राम प्रधान नाराज हो गए और गाली-गलौज करते हुए देख लेने की धमकी देते हुए वहां से चले गये।

दबंग प्रधान ने फाड़ा सरकारी दस्तावेज।

दबंग प्रधान ने फाड़ा सरकारी दस्तावेज।

कर्मचारी को दी जान से मारने की धमकी

ग्राम विकास अधिकारी के अनुसार उसी रोज शाम 5:45 पर अश्वनि पांडे अपने कुछ सहयोगी ग्राम पंचायत छिदेपुर प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार उर्फ बिन्टु के साथ विकास खण्ड अधिकारी परिसर में पहुंचे और संबंधित कर्मचारी से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिया। यही नहीं आरोप है कि दबंग प्रधान ने सरकारी दस्तावेज को फाड़ डाला और बोला कि अगर मेरे हिसाब से काम नहीं करोगे तो बाहर निकलते ही गोली मार देंगे। इस मामले में खंड विकास अधिकारी ने लिखित तहरीर गौरीगंज कोतवाली में दी है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here