
अवैध खनन का खुलासा।
– फोटो : एएनआई
ख़बर सुनें
विस्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में स्टोन क्रशर और इनसे जुड़े कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 35 करोड़ रुपये के अवैध खनन का भंडाफोड़ किया है। ईडी ने अपने आधिकारिक बयान में शुक्रवार को बताया कि हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में कुछ स्टोन क्रशर और संबंधित संस्थाओं ने 35 करोड़ रुपये का अवैध खनन किया है।
सूत्रों के अनुसार ईडी के अधिकारियों ने करीब तीन-चार दिन से ऊना में डेरा डाला था। इस दौरान अवैध खनन से जुड़ी गतिविधियों में शामिल कुछ आरोपियों पर टीम ने रेड की और 15.37 लाख नकदी समेत संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं। ईडी ने स्वां नदी में अवैध खनन को लेकर ऊना, मोहाली (पंजाब) और पंचकूला (हरियाणा) में लखविंदर सिंह स्टोन क्रशर, मानव खन्ना, नीरज प्रभाकर, विशाल उर्फ विक्की और अन्य लोगों के परिसरों में तलाशी ली।
ऊना में विभिन्न स्थानों पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन पाया गया। इसमें नदी के तल से रेत और खदानों से पत्थरों का खनन शामिल है। ईडी ने कहा कि आरोपियों ने पट्टे पर लिए खनन क्षेत्र में निर्धारित गहराई से अधिक खनन किया था। यहां पर्यावरणीय मानदंडों का पालन न करने के कारण बड़े पैमाने पर पर्यावरण क्षति हुई है।
ईडी ने कहा कि नुकसान और अवैध खनन की मात्रा का सही पता लगाने के लिए इन खानों का एक संयुक्त सर्वेक्षण किया जा रहा है। ऊना पुलिस की ओर से बीते वर्ष दर्ज की गई एक एफआईआर के बाद ईडी से मनी लांड्रिंग की जांच की। इसके आधार पर यहां बड़े पैमाने पर अवैध खनन का खुलासा हुआ।