Due to unemployment, the young man committed suicide when he was hungry for food, called his wife before dying | बेरोजगारी में खाने के लाले पड़े तो युवक ने कर ली आत्महत्या, मरने से पहले पत्नी को किया फोन

0
113

लखनऊ35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लखनऊ के एक युवक के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हुआ तो सोमवार को उसने आत्महत्या कर ली। जान देने से पहले उसने पत्नी को फोन किया। रोते हुए बोला कि मै मरने जा रहा हूँ, तुम बच्चों का ख्याल रखना। घटना के समय पत्नी बाजार गयी हुई थी। पति बात सुन भागकर घर पहुँची तो फंदे पर लटकी उसकी लाश मिली।

पुलिस के मुताबिक गुडंबा में स्पोर्ट्स कॉलेज के पास किराए के मकान में रहने वाला मोहम्मद इमरान (38) काफी समय से बेरोजगार था। इसकी वजह से ऐसा आर्थिक संकट खड़ा हुआ कि डिप्रेशन का शिकार हो गया। सोमवार को उनकी पत्नी कीर्ति बेटे अर्श को लेकर बाजार गई थी। घर में अकेले इमरान ने कुछ देर बाद पत्नी को फोन कर कहा कि मैं सुसाइड करने जा रहा हूं, तुम अपना और बच्चों का ध्यान रखना। ये सुनते ही कीर्ति के होश उड़ गए। वो आनन-फानन घर लौटीं तो पति को फंदे पर लटका देख दंग रह गईं। इमरान को तुरंत फंदे से उतारा गया मगर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बीमारी से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया

सरोजनीनगर की कंचनपुरी कॉलोनी निवासी प्रवीण प्रकाश (50) दुबग्गा स्थित कार के एक शोरूम में सुपरवाइजर था। सोमवार सुबह घर में उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। उनके भाई विजय प्रकाश की सूचना पर पुलिस ने छानबीन कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विजय प्रकाश ने बताया कि प्रवीण बीमारी के चलते मानसिक रूप से तनाव में थे। आशंका है कि इसी के चलते उन्होंने खुदकुशी की है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here