Home Uttar Pradesh Due to server down in Jaunpur, problems in KYC, : Widow, old...

Due to server down in Jaunpur, problems in KYC, : Widow, old and handicapped people are facing problems, 8-10 people only | विधवा, वृद्ध और दिव्यांगजनो को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना, 8-10 लोगों की ही हुई

0
105

जौनपुर26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जौनपुर में किसान सम्मान निधि एवं वृद्धा, विधवा ,दिव्यांग पेंशन के लिए KYC कराने के लिये सर्वर डाउन होने के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लाभार्थी देर रात एवं भोर से ही जन सुविधा केन्द्र एवं साइबर कैफे का चक्कर काट रहे हैं किन्तु सर्वर की व्यस्तता के चलते निराश होना पड़ रहा है।

सर्वर डाउन होने से दिक्कत
विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी में रविवार को लाभार्थियों की समस्या को देखते हुए पंचायत भवन सभागार में विशेष कैम्प का आयोजन ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह ने करवाया, जिससे ग्राम स्तर पर लोगों को लाभ मिल सके किन्तु सर्वर की व्यस्तता के चलते अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी।

बढ़ गयी किसानों की चिंता

बड़ी मुश्किल से 8 से 10 लोगों की ही ई-केवाईसी हो सकी। गौरतलब है कि शासन की ओर से पेंशन और किसान सम्मान निधि दोनों के लिये के वाई सी सत्यापन कराना अनिवार्य कर दिया गया है।ई-के वाई सी के लिये मोबाइल नंबर को आधार से लिंक होना आवश्यक है। बिना सत्यापन के पेंशन और किसान सम्मान निधि को रोके जाने की खबरों के बीच एक साथ बड़ी संख्या में लाभार्थी ई-के वाई सी के लिए ट्राई कर रहे हैं जिससे सर्वर ओवर लोड हो जा रहा है। माह अप्रैल में किसान सम्मान निधि की अगली किश्त आने की सम्भावना है जिस कारण किसानों की चिंता और भी बढ़ गयी।

खबरें और भी हैं…

Source link

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d bloggers like this: