Due to enmity, the young man was called and beaten, then stone pelted and broke the bike, there was a stir in the area. | रंजिश होने पर युवक को बुलाकर पीटा फिर पथराव कर फोड़ दी बाइक, क्षेत्र में हड़कंप मचा

0
165

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Due To Enmity, The Young Man Was Called And Beaten, Then Stone Pelted And Broke The Bike, There Was A Stir In The Area.

उज्जैन39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उज्जैन। विक्रम नगर में रंजिश के चलते देर रात दो पक्ष भीड़ गए। दो युवकों ने एक युवक को पीटा फिर पथराव कर बाइक फोड़ दी। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामले में पंवासा पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों को तलाश रही है।

देवास रोड स्थित गणेश नगर निवासी दीपक पिता हाकमसिंह केटरिंग का काम करता है। उसके मौसेरे भाई का निमनवासा के अंकित से विवाद चल रहा है। रंजिश के चलते सोमवार रात अंकित ने दीपक को अपने भाई को विक्रम नगर क्षेत्र में आने के लिए ललकारा। इस पर दीपक साथियों के साथ पहुंचा तो अंकित ने अपने दोस्त पंकज के साथ मिलकर दीपक को पीट दिया। उसके दोस्त बीच में आए तो पथराव कर दिया,जिससे दीपक की बाइक फूट गई। पथराव की सूचना मिलते ही टीआई गजेंद्र पचौरिया मौके पर पहुंचे तो हमलावर भाग गए। टीआई पचौरिया ने बताया कि मामले में अंकित और पकंज के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें तलाश रहे है।

सजगता से टली बड़ी घटना

जिस जगह पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट और पथराव हुआ वह रहवासी क्षेत्र है साथ ही मक्सी और देवास को जोडऩे वाला प्रमुख मार्ग है। ऐसे में पथराव के कारण स्थिति विकट हो सकती थी, लेकिन पुलिस के तुरंत पहुंचने से स्थिति कंट्रोल में आ गई अन्यथा विवाद अन्य रुप ले सकता था।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here