- Hindi News
- Local
- Mp
- Mandu
- Drone Farming Will Now Be Done In Naalchha, The Ability To Spray 12 Liters Of Medicine In One Acre Of Field In 7 Minutes
मांडू19 मिनट पहले
आज के डिजिटल युग में खेती भी आधुनिक होती जा रही है। इसका सबसे बड़ा फायदा किसानों को होगा। जिससे उनके समय में बचत होगी और पैदावार भी अच्छी होगी। आधुनिक युग ड्रोन का है। जिसका इस्तेमाल कई कार्यों में किया जाएगा।
जैसे जमीन मापने, कम वजन के समान को एक जगह से लेकर दूसरे जगह पहुंचाने के लिए इसका उपयोग किया जाएगा। यह एक उपकरण है जो रिमोट के सहारे ऊंचाई पर उड़ेगा। ड्रोन स्प्रे की इसी खासियत के कारण अब इसका इस्तेमाल कृषि कार्यों में भी होने लगा है। मध्य प्रदेश का पहला प्रयोग ड्रोन स्प्रे नालछा नगर के किसान शरद पांडे ने खरीदा है। डी एडिट्र्स कंपनी दिल्ली ने यह ड्रोन स्प्रे लांच किया है।
खेतों में ड्रोन के माध्यम से होगा काम
नालछा के किसान शरद पांडे ने नवाचार को बढ़ावा देते हुए खेती को और अधिक सरल बनाने की कोशिश की है। उन्होंने दिल्ली की एक कंपनी से ड्रोन खरीदा है। जिसके बाद वह मध्य प्रदेश के पहले किसान बन गए जो अपने खेत में ड्रोन के माध्यम से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अन्य किसानों को भी ड्रोन के माध्यम से खेती की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसमें किसानों के समय और श्रम की बचत होगी।
यह है इसके लाभ
सामान्य तौर पर मशीनों से एक एकड़ खेत में 5 लीटर पानी का छिड़काव किया जाता था। वहीं अब ड्रोन से एक एकड़ में 12 लीटर पानी का छिड़काव किया जा सकेगा। जो सिर्फ 5 से 7 मिनट में ही 1 एकड़ को पूरा स्प्रे कर देगा और इस ड्रोन तकनीक से किसानों की फसल सुरक्षित होगी। किसानों की फसल का नुकसान नहीं होगा।