भीलवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

कोतवाली थाना
शहर के कोतवाली थाना इलाके के शास्त्री नगर इलाके में रविवार रात को नाश्ता कर रहे दो पक्षों के युवकों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों की पक्षों के बीच मारपीट हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। और मामले को शांत करने की कोशिश की। इधर, घटना के बाद एक पक्ष के काफी संख्या में लोग कोतवाली थाने के आगे इक्कठा हो गए। और हंगामा करने लगे। जिसके चलते पुलिस को भी कुछ युवकों को हिरासत में लेना पड़ा।
कोतवाली थाना प्रभारी डीपी दाधीच ने बताया कि रविवार रात को शास्त्री नगर के एक नाश्ता सेंटर के बाहर कुछ युवकों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों ही पक्षों के जुड़े युवकों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। और हंगामा कर रहे युवकों को वहा से खदेड़ा। लेकिन, उसके बाद एक पक्ष के काफी संख्या में युवक थाने के आगे इक्कठा हो गए। पुलिस ने इस हंगामे को देखते हुए कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। लेकिन, अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। पुलिस की ओर से दोनों की पक्षों के युवकों को किसी भी प्रकार का विवाद नहीं करने के लिए आगाह भी किया गया है।