Home Himachal Pradesh Diamonds And Gold Jewelery Worth Rs 1.60 Crore Caught In Paonta Form...

Diamonds And Gold Jewelery Worth Rs 1.60 Crore Caught In Paonta Form Car, Excise Department Collected 9.35 Lak – Sirmour: पांवटा में कार से 1.60 करोड़ कीमत के हीरे और सोने के आभूषण पकड़े, विभाग ने 9.35 लाख जुर्माना वसूला

0
88

पांवटा में कार से 1.60 करोड़ कीमत के हीरे और सोने के आभूषण पकड़े

पांवटा में कार से 1.60 करोड़ कीमत के हीरे और सोने के आभूषण पकड़े
– फोटो : संवाद

ख़बर सुनें

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में दिल्ली नंबर की एक कार से पुलिस ने बिना बिल लाए जा रहे 3.270 किलोग्राम हीरे और सोने के आभूषण पकड़े हैं। जानकारी के अनुसार चालक दिल्ली के करोल बाग से देहरादून जार रहा था। इसी दौरान पांवटा पुलिस ने बेहराल चेक पोस्ट पर कार को चेकिंग के लिए रोका। इस दौरान कार से 3.270 किलोग्राम हीरे और सोने के आभूषण मिले, जिसका बिल दिखाने में चालक नाकाम रहा।  इस के बाद मामला आबकारी विभाग को सौंपा गया।  विभाग ने चालक पर 9.35 लाख रुपये हजार का जुर्माना लगाया। आभूषणों की कीमत करीब करीब 1.60 करोड़ रुपये है। डीएसपी रमाकांत ने इसकी पुष्टि की है। 

इसके अलावा विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस विभाग ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी के दौरान गुरुवार को एक लाख रुपये की नकदी और लगभग 4,17,766 रुपये मूल्य की 1446.530 लीटर अंग्रेजी एवं देशी शराब तथा अवैध बीयर जब्त की गई। अब तक पुलिस, आयकर, उद्योग, तथा कर एवं आबकारी विभागों की ओर से संयुक्त नाकाबंदी के दौरान 31 करोड़ 25 लाख 91 हजार 542 रुपये मूल्य की शराब, नकदी, नशीले पदार्थ आदि जब्त करने के अतिरिक्त जुर्माना वसूल किया गया है। 

विस्तार

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में दिल्ली नंबर की एक कार से पुलिस ने बिना बिल लाए जा रहे 3.270 किलोग्राम हीरे और सोने के आभूषण पकड़े हैं। जानकारी के अनुसार चालक दिल्ली के करोल बाग से देहरादून जार रहा था। इसी दौरान पांवटा पुलिस ने बेहराल चेक पोस्ट पर कार को चेकिंग के लिए रोका। इस दौरान कार से 3.270 किलोग्राम हीरे और सोने के आभूषण मिले, जिसका बिल दिखाने में चालक नाकाम रहा।  इस के बाद मामला आबकारी विभाग को सौंपा गया।  विभाग ने चालक पर 9.35 लाख रुपये हजार का जुर्माना लगाया। आभूषणों की कीमत करीब करीब 1.60 करोड़ रुपये है। डीएसपी रमाकांत ने इसकी पुष्टि की है। 

इसके अलावा विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस विभाग ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी के दौरान गुरुवार को एक लाख रुपये की नकदी और लगभग 4,17,766 रुपये मूल्य की 1446.530 लीटर अंग्रेजी एवं देशी शराब तथा अवैध बीयर जब्त की गई। अब तक पुलिस, आयकर, उद्योग, तथा कर एवं आबकारी विभागों की ओर से संयुक्त नाकाबंदी के दौरान 31 करोड़ 25 लाख 91 हजार 542 रुपये मूल्य की शराब, नकदी, नशीले पदार्थ आदि जब्त करने के अतिरिक्त जुर्माना वसूल किया गया है। 

Source link

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d