Demonstration on the demand of district to separate Dehri from Rohtas, organizations took out march | रोहतास से अलग जिला की मांग पर प्रदर्शन, संगठनों ने निकाला मार्च

0
143

सासाराम (रोहतास)36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रोहतास जिले को विभाजित कर डेहरी को अलग जिला बनाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। नगर से जुड़े विभिन्न संगठनों ने रविवार को मार्च निकाल अलग जिला बनाने की मांग की। पिछले दिनों बिहार उत्सव के दौरान पटना में भी डेहरी को अलग जिला बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया था।

प्रदर्शकारियों का कहना है कि रोहतास जिला 19 प्रखण्डों का बड़ा जिला है। कई प्रखण्ड जिला मुख्यालय सासाराम से दूर पड़ जाते हैं। कैमूर पहाड़ी और उत्तर प्रदेश के सीमा क्षेत्र से सटे नौहट्टा प्रखंड के गावों की दूरी जिला मुख्यालय से 120 किलोमीटर है। जहां से लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने और अपने दैनिक कार्यों के निष्पादन में दो दिन लग जाता है। न्यायालय के कार्य से आने पर एक दिन अतिरिक्त ठहरना पड़ता है। जिससे आम आदमी पर पर आर्थिक बोझ बढ़ता है।

रोहतास के कई महत्वपूर्ण कार्यालय डेहरी में

संगठनों का कहना है कि डेहरी में रोहतास जिले का एसपी और शाहाबाद का डीआइजी कार्यालय है। सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय, बीएमपी टू का मुख्यालय, श्रम संसाधन कार्यालय समेत कई जिला स्तरीय कार्यालय भी है, जो जिला बनाने के लिए पर्याप्त संसाधन है। 2021 में सीएम नीतीश कुमार को डेहरी को अलग जिला बनाने के लिए पत्र भी लिखा गया था। तब डेहरी में रोहतास जिले के आठ प्रखण्डों को शामिल करते हुए संगठनों द्वारा डेहरी जिला का मैप भी बनाया गया है। मैप में डेहरी अनुमंडल के नौहट्टा, रोहतास, तिलौथू, डेहरी, अकोढीगोला के साथ बिक्रमगंज अनुमंडल के राजपुर, नासरीगंज, काराकाट प्रखंड को मिलाकर जिला बनाने की रूपरेखा तैयार की गई है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here