Deepika padukone sizzles in black gown at 95th academy awards fans excited for Ram chahran rrr naatu full winners list

0
76

मुंबई. लंबे समय से ​मनोरंजन की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड शो ऑस्कर अवार्ड 2023 (Oscar 2023) का इंतजार हो रहा था. अब वह घड़ी आ गई है और भारत की तरफ से सभी की नजरें आरआरआर (RRR) पर टिकीं हैं. ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी शुरू हो चुकी है और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर जेमी ली कर्टिस ने अपने नाम किया है. जेमी ली कर्टिस ने ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के लिए ऑस्कर जीता. वहीं, इसी के लिए के ह्यू क्वान ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर जीता.

ऑस्कर अवॉर्ड्स को लेकर सुबह से ही ​लोगों के बीच क्रेज नजर आ रहा है. सबसे पहले आरआरआर फेम रामचरण और उनकी पत्नी इस सेरेमनी में पहुंचे. वहीं, ब्लैक गाउन में दीपिका पादुकोण का दिलकश अंदाज भी नजर आया.

Tags: Academy Award, Deepika padukone, Oscar Awards, Ram Charan

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here