Deepika Padukone Introduces Naatu Naatu At Oscars 2023 fumbled many times as RRR song got standing ovation

0
81

Naatu Naatu live performance at the Oscars 2023: इस समय देश का हर स‍िनेमा प्रेमी शख्‍स सातवे आसमान पर है. हो भी क्‍यों न, भारतीय फिल्‍म को ऑस्‍कर जो म‍िला है. न‍िर्देशक राजामौली की फ‍िल्‍म ‘आरआरआर’ के गाने नाटू-नाटू ने Oscars 2023 में धमाल मचा द‍िया है. म्‍यूज‍िक कंपोजर एमएम कीरवानी के इस गाने ने 95th अकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्‍ट ऑर‍िजनल सॉन्‍ग अवॉर्ड जीता है. ये मजा तब और भी दुगना हो जाता है, क्‍योंकि इस गाने को ऑस्‍कर्स में इस बार परफॉर्म भी क‍िया गया है. इसे प्र‍िजेंट करने पहुंची दीपिका पादुकोण, ज‍िनकी स्‍पीच तो इस गाने को लेकर परफेक्‍ट थी, लेकिन आलम ये था कि इतने बड़े स्‍टेज पर दीपिका ने अटक-अटक कर अपनी बात रखी. आइए बताते हैं ऐसा क्‍यों हुआ.

न‍िर्देशक राजामौली की इस फिल्‍म ने भारतीय को फिर से गौरव से भर द‍िया है. ‘नाटू-नाटू’ की ये जीत एत‍िहास‍िक हैं, क्‍योंकि ये पहली भारतीय फीचर फिल्‍म है, ज‍िसके गाने को ऑर‍िजनल सॉन्‍ग कैटेग‍िरी में ऑस्‍कर अवॉर्ड जीता है. इसके साथ ही ऐसा भी पहली बार हुआ ज‍ब ऑस्‍कर्स में कोई भारतीय गाना परफॉर्म क‍िया गया. इसे प्र‍िजेंट करने दीपिका पादुकोण पहुंचीं. ब्‍लैक ऑफ शोल्‍डर गाउन में दीपिका जबरदस्‍त लग रही थीं.

दीपिका ने अपनी स्‍पीच शुरू करते हुए कहा, ‘जुबान पर चढ़ने वाला कोरस, थिरकने पर मजबूर करने वाली बीट्स और शानदार डांस मूव्‍ज, इन सारी चीजों ने म‍िलकर इस गाने को पूरी दुनिया में एक सनसनी की तरह फैला द‍िया है.’ (ये बोलते ही जमकर ताल‍ियां बजने लगीं और दीपिका को रुकना पड़ा). वो आगे कहती हैं, ‘ये गाना इस फिल्‍म में बहुत अहम ह‍िस्‍सा है, जो दो असली क्रांतिकारियों अल्‍लुरी सीतारामा राजू और कोमारामा भीम की दोस्‍ती के बारे में है. असल में ये गाना तेलुगू में गाया गया है जो इस फिल्‍म की उपन‍िवेश-व‍िरोधी थीम को और भी सामने रखता है, ये जबरदस्‍त है.’ (अपनी इन लाइनों को बोलते हुए दीपिका को हर बार ताल‍ियों और शोर के लिए रुकना पड़ा).

एक्‍ट्रेस आगे कहती हैं, ‘इस गाने को यूट्यूब और ट‍िकटॉक पर करोड़ों व्‍यूज म‍िल चुके हैं. पूरी दुनिया में इस गाने पर थ‍िएटर्स में लोग झूम चुके हैं, और ये गाना क‍िसी भारतीय प्रोडक्‍शन फिल्‍म का ऑस्‍कर में नोम‍िनेटेड होने वाला पहला गाना है.’ ‘क्‍या आप नाटू को जानते हैं? क्‍योंकि अगर नहीं तो अब आप जानने वाले हैं… आरआरआर से ये है ‘नाटू नाटू.’

Tags: Deepika padukone, Oscar, Oscar Awards, RRR Movie

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here