Deepak Mundi And Two Others On Police Remand Till September 17 In Sidhu Moosewala Murder Case – सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: शूटर दीपक मुंडी और दो साथी 17 सितंबर तक रिमांड पर, खरड़ में होगी पूछताछ
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नेपाल सरहद से गिरफ्तार शूटर दीपक मुंडी और उसके दो साथियों को रविवार को मानसा की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दीपक मुंडी, कपिल पंडित व राजिंदर को 17 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। तीनों से खरड़ में पूछताछ की जाएगी। इससे पहले इनका सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। मानसा के एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि तीनों का 17 सितंबर तक पुलिस रिमांड अदालत से मिला है।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नेपाल सरहद से गिरफ्तार शूटर दीपक मुंडी और उसके दो साथियों को रविवार को मानसा की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दीपक मुंडी, कपिल पंडित व राजिंदर को 17 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। तीनों से खरड़ में पूछताछ की जाएगी। इससे पहले इनका सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। मानसा के एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि तीनों का 17 सितंबर तक पुलिस रिमांड अदालत से मिला है।