सोनीपत10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सोनीपत में KMP पर पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की गाड़ी जिस ट्राले से टकराई थी, पुलिस ने उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। चालक की पहचान नूंह, मेवात के गांव सिंगार निवासी कासिम खान के तौर पर हुई है। पुलिस उसे लेकर खरखौदा थाने पहुंची है। फिलहाल उससे हादसे को लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि कुछ देर बाद उसे घटनास्थल पर भी ले जाया जाएगा।
दीन सिद्धू की मंगलवार देर शाम कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे पर हादसे में मौत हो गई थी। कहा जा रहा है कि KMP पर ट्राला चालक के अचानक ब्रेक लगा देने के बाद उसकी गाड़ी पीछे से ट्राले में जा घुसी थी। दीप की इसमें मौत हो गई थी, जबकि उसकी महिला मित्र रीना रॉय घायल हुई थी पुलिस हादसे के बाद से ही ट्राला चालक की तलाश में लगी थी।
कोयला लेकर UP जा रहा था ट्राला
पुलिस के अनुसार कासिम ट्राले में गुजरात के अहमदाबाद से कोयला लोड करके उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर नगर जा रहा था। हादसे के बाद वह फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद अब हादसे को लेकर कई प्रकार की जानकारी सामने आ सकती है। पुलिस उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी।

चश्मदीद ने ये कहा था
वहीं मंगलवार रात हुए हादसे के चश्मदीद मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि KMP हाईवे पर उसकी कार दीप सिद्धू की कार के पीछे चल रही थी। उसके सामने ही यह हादसा हुआ। यूसुफ के अनुसार उस समय सिद्धू की कार की स्पीड 110 से 120 KM/H के बीच होगी। यूसुफ ने कहा कि मेरी गाड़ी पीछे थी। हादसे के बाद उसने अपनी गाड़ी साइड लगाई और ड्राइवर को ट्रक से उतारा। फिर 112 पर फोन किया था. इसके 15 मिनट बाद हेल्पलाइन नंबर 112 वालों ने एंबुलेंस भेजी।
शाम को 7:15 बजे KMP पर चढ़ी थी दीप की गाड़ी
सोनीपत के एसपी राहुल शर्मा ने दीप सिद्धू के पोस्टमार्टम के बाद पत्रकारों से बातचीत में हादसे को लेकर कई जानकारी दी। एसपी ने बताया कि रेश और लापरवाही ड्राइविंग के तहत मामला दर्ज किया गया है। ट्रक ड्राइवर और ट्रक मालिक की पहचान कर ली गई है और जल्दी चालक की गिरफ्तारी की जाएगी। दीप सिद्धू की गाड़ी ने बादली से केएमपी पर देर शाम 7:15 पर एंट्री की थी। क्राइम सिन के मुताबिक ट्रक चल रहा था और पीछे से ट्रक में टक्कर लगी है। मौके पर क्राइम सीन टीम ने 25 से 30 मीटर के स्पीड मार्क नोट किए हैं।
लुधियाना में हुआ संस्कार
सिद्धू के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया गया था। अंतिम संस्कार पंजाब के लुधियाना बुधवार शाम को कर दिया गया। हादसे को लेकर उसके समर्थकों में मायूसी पसरी है। यही नहीं दीप सिद्धू के परिजन और समर्थक भी पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जुटे पहुंचे थे। दीप सिद्धू इन दिनों अमरगढ़ से शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान का भी प्रचार कर रहे थे।
सिद्धू की SUV की दाहिनी साइड पूरी तरह डैमेज
मंगलवार को हादसे के समय दीप सिद्धू सफेद कलर की स्कॉर्पियो में सवार थे। अभी ऐसा माना जा रहा है कि उनकी SUV की स्पीड 100 से 120 किमी प्रति घंटा रही होगी। क्योंकि इस टक्कर में ट्रक का चैसिस पूरी तरह डैमेज है और उसके टायर फट गए हैं। वहीं, ट्रक धीमी रफ्तार से चल रहा था. दरअसल, ट्रक कोयले से लदा हुआ था और टोल के पास थोड़ी चढ़ाई है, जिस कारण माना जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा होगी।
पहली नजर में ऐसा समझा जा रहा है कि दीप सिद्धू ने ट्रक के बाईं ओर से ओवरटेक करने की कोशिश की और इस चक्कर में टक्कर हो गई। टक्कर में सिद्धू की SUV दाहिने साइड से पूरी डैमेज हो गई, बाएं हिस्से को मामूली नुकसान हुआ है, दाहिने साइड ही ड्राइवर सीट पर सिद्धू बैठे थे।