लखनऊ20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ में पारा के गायत्रीपुरम में शनिवार रात गृहप्रवेश की पार्टी के दौरान घर के बाहर झगड़ा कर रहे दो युवकों को मना करना गृहस्वामी को भारी पड़ गया। दोनों युवक उसे गोली मारकर भाग गए। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।
पारा के गायत्रीपुरम निवासी विक्रम मौर्या के मकान में शनिवार रात गृहप्रवेश की पार्टी थी। तभी उनके घर के बाहर पास के ही रहने वाले अंकित व अमित आपस में गालीगलौज व मारपीट कर रहे थे। विक्रम ने वहां झगड़ा करने से मना किया तो दोनों उनसे गालीगलौज करने लगे। इसी बीच अमित ने तमंचा निकालकर विक्रम पर फायर कर दिया। गोली विक्रम के पैर को भेदकर निकल गई। फायरिंग से समारोह में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग भी घरों से निकले तो आरोपी भाग गए। विक्रम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पारा इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी ने बताया कि विक्रम मौर्या की तहरीर पर आरोपी अंकित व अमित के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है। छानबीन कर दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी।