Cyclone Gabrielle In New Zealand: न्यूजीलैंड इन दिनों चक्रवात का कहर झेल रहा है. देश में 14 फरवरी को चक्रवात गेब्रियल (New Zealand Cyclone Gabrielle) के कारण आपातकाल (Emergency In New Zealand) की घोषणा की गई है. कुदरत का कहर इतना भयानक है कि इसने कई सड़कों को बहा दिया है, घरों में पानी भर दिया और 100,000 से अधिक लोगों को बिना बिजली के रहने को मजबूर कर दिया है. बता दें कि न्यूजीलैंड में तीसरी बार आपातकाल की घोषणा की गई है, इससे पहले दो आपातकाल 2019 में क्राइस्टचर्च आतंकी हमले और 2020 में कोविड महामारी को दौरान लगाए गए थे. चक्रवात से हुई तबाही की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. (सभी फोटो: AFP)
Source link