Coronavirus Update Himachal Pradesh Today 19 August 2022 – Coronavirus Update: हिमाचल में एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत, 114 नए पॉजिटिव मरीज

0
70

ख़बर सुनें

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को शिमला में 80 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं, प्रदेश में 114 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 2,037 हो गई है। 59 कोरोना संक्रमित अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं। शुक्रवार को प्रदेश में 4,335 लोगों के सैंपल लिए गए। 

नौ स्कूली बच्चों समेत 45 को कोरोना
जिला कांगड़ा में शुक्रवार को नौ स्कूली बच्चों सहित  45 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चढ़ियार और पपरोला में ये स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिले में 45 लोगों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ 125 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। अब एक्टिव मामले 493 रह गए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों और मौतों के बीच सीएमओ ने कोरोना रोधी वैक्सीन की सभी डोज लेने के साथ-साथ मास्क पहनने, सामाजिक दूरी और सैनिटेशन पर उचित ध्यान देने की अपील की है।

शिमला में 19 नए मामले 
शिमला जिले में लगातार दूसरे दिन एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना के अलावा यह बुजुर्ग अन्य बीमारियों से भी ग्रसित था। वहीं शुक्रवार को कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं। आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि अधिकांश मरीज ऐसी स्थिति में अस्पताल आ रहे हैं जब उन्हें सांस की समस्या अधिक हो जाती है। बताया कि मरीज समय रहते अस्पताल आए जिससे कि उनकी हालत गंभीर न हो।

विस्तार

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को शिमला में 80 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं, प्रदेश में 114 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 2,037 हो गई है। 59 कोरोना संक्रमित अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं। शुक्रवार को प्रदेश में 4,335 लोगों के सैंपल लिए गए। 

नौ स्कूली बच्चों समेत 45 को कोरोना

जिला कांगड़ा में शुक्रवार को नौ स्कूली बच्चों सहित  45 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चढ़ियार और पपरोला में ये स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिले में 45 लोगों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ 125 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। अब एक्टिव मामले 493 रह गए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों और मौतों के बीच सीएमओ ने कोरोना रोधी वैक्सीन की सभी डोज लेने के साथ-साथ मास्क पहनने, सामाजिक दूरी और सैनिटेशन पर उचित ध्यान देने की अपील की है।

शिमला में 19 नए मामले 

शिमला जिले में लगातार दूसरे दिन एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना के अलावा यह बुजुर्ग अन्य बीमारियों से भी ग्रसित था। वहीं शुक्रवार को कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं। आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि अधिकांश मरीज ऐसी स्थिति में अस्पताल आ रहे हैं जब उन्हें सांस की समस्या अधिक हो जाती है। बताया कि मरीज समय रहते अस्पताल आए जिससे कि उनकी हालत गंभीर न हो।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here