Coronavirus In Uttarakhand Covid-19 News Today 26 March: Positive Patients Update – उत्तराखंड में कोरोना: प्रदेश में 18 नए संक्रमण के मामले आए सामने, 51 हुए ठीक, 217 सक्रिय मरीजों का चल रहा इलाज
न्यजू डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Sun, 27 Mar 2022 08:53 AM IST
सार
देहरादून जिले में पांच, अल्मोड़ा में पांच, हरिद्वार में तीन, चंपावत में दो, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर, टिहरी जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं। जबकि किसी कोरोना मरीज के दम तोड़ने की खबर नहीं है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर 18 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 51 संक्रमिक ठीक हुए हैं। 217 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 92077 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को 5544 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सात जिलों में कुल 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में पांच, अल्मोड़ा में पांच, हरिद्वार में तीन, चंपावत में दो, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर, टिहरी जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं। कोरोना मरीजों की कोई मौत नहीं हुई है। 51 मरीज ठीक हुए हैं। इन्हें मिला कर 88375 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।
संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं। वर्तमान में 217 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें अधिकतर संक्रमित होम आईसोलेशन में हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 95.98 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.32 प्रतिशत दर्ज की गई है।
विस्तार
प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर 18 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 51 संक्रमिक ठीक हुए हैं। 217 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 92077 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को 5544 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सात जिलों में कुल 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में पांच, अल्मोड़ा में पांच, हरिद्वार में तीन, चंपावत में दो, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर, टिहरी जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं। कोरोना मरीजों की कोई मौत नहीं हुई है। 51 मरीज ठीक हुए हैं। इन्हें मिला कर 88375 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।
संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं। वर्तमान में 217 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें अधिकतर संक्रमित होम आईसोलेशन में हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 95.98 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.32 प्रतिशत दर्ज की गई है।