बोला- गृहमंत्री और SP में दम नहीं की मेरी गाड़ी रोकें; तस्करी के शक में पुलिस ने रोका था ट्रैक्टर

0
111

बालोद9 मिनट पहले

तेवर देखिए इनके

राजनांदगांव के रहने वाले एक कांग्रेस नेता का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कांग्रेस नेता अपने ही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और पुलिस अफसरों को गालियां दे रहा है। इस गालीबाज कांग्रेस नेता का नाम ललित साहू बताया जा रहा है। ललित साहू ने गाली गलौज बालोद जिले में की है। जानकारी के मुताबिक बालोद के पिनकानार नाम इलाके में ललित साहू के एक ट्रैक्टर को कुछ सुरक्षाकर्मियों ने चेक पोस्ट पर रोका था। विवाद इसी वजह से शुरू हुआ।

नेता जी पूरे स्टाइल में खड़े होकर गालियां दे रहे थे।

नेता जी पूरे स्टाइल में खड़े होकर गालियां दे रहे थे।

वीडियो में लकड़ियों से भरा एक ट्रैक्टर नजर आ रहा है, इसे ललित साहू का ही बताया जा रहा है । पास में कुछ खाकी वर्दीधारी कर्मचारी खड़े हैं। ललित साहू अपने ट्रैक्टर को रोके जाने की वजह से एक सफेद रंग की एसयूवी में आकर यहां रुकता है, जिसके नंबर प्लेट के ऊपर कांग्रेस का लाल रंग का नेम प्लेट है जो अक्सर नेता अपनी कारों में रौब जमाने के लिए लगाते हैं।

गाड़ी से उतरते ही ललित साहू वर्दी पहने खड़े कर्मचारियों से गाली गलौज करता दिख रहा है। वह कह रहा है- ललित साहू नाम है मेरा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नेता हूं.. मैं आया था बता देना.. गृह मंत्री में दम नहीं कि ललित साहू की गाड़ी को रोक दे..अभी तुम लोग जाओ अपने सीनियर को भेजना SP को बता देना मेरी गाड़ी है… इसके बाद तुम्हारा SP ले जाकर दिखाए दम होगा तो… राजनांदगांव में चूड़ी पहन कर नहीं बैठा हूं। बंगले में 3 स्टार के अफसर मेरे सामने खड़े रहते हैं।

कांग्रेस नेता के अवैध धंधे पर शक
पुलिस को खबर मिली थी कि अवैध लकड़ियों को ले जाया जा रहा है। जांच की टीम एक्टिव थी। बालोद जिले के पिनकानार इलाके में ललित साहू की आरा मिल है। ललित का ट्रैक्टर गुजरा तो, लकड़ियां संदिग्ध लगने पर जांच टीम ने इनके ट्रैक्टर को रोककर जांच की। यह बात ललित को रास नहीं आई। सत्ता की सनक में ललित ने सरेराह अपने ही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को बुरा-भला कहते हुए गालियां दीं, भारतीय जनता पार्टी के नेता इसे कांग्रेस का असली चेहरा बताने में लगे हुए हैं ।

पुलिस ने FIR दर्ज की है नेता जी के खिलाफ।

पुलिस ने FIR दर्ज की है नेता जी के खिलाफ।

गालीबाज नेता पर केस दर्ज
बालोद पुलिस ने बताया कि ये मामला 15 फरवरी का है। घटना का वीडियो सामने आया तो फौरन गुरुवार की रात इस मामले में गालीबाज कांग्रेस नेता पर केस दर्ज किया गया। बालोद पुलिस की तरफ से कहा गया कि ललित साहू के ट्रैक्टर को रोका गया, लकड़ी सामान्य जलाऊ लकड़ी होने पर उसे छोड़ भी दिया गया, मगर इस बीच ललित ने पुलिस आरक्षकों से गाली-गलौज की और धक्का-मुक्की करने लगा, इस वजह से पिनकापार थाने में ललित के खिलाफ धारा 294, 186 और 353 के तहत केस दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here