
कॉलेज शूटिंग प्रतियोगिता की विजेता टीमें।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
हिमाचल प्रदेश राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में इंटर कॉलेज शूटिंग प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में संजौली और महिला वर्ग में मंडी कॉलेज ने विजेता ट्रॉफी जीती। समापन समारोह में विवि के डीन प्लानिंग प्रो. अरविंद कुमार भट्ट ने विजेताओं को सम्मानित किया। समारोह में निदेशक शारीरिक शिक्षा और युवा कार्यक्रम डॉ. हरी सिंह का आयोजन सचिव डॉ. मनोहर लाल ने स्वागत किया। पुरुष वर्ग में संजौली पहले, ढलियारा को दूसरा और मंडी को तीसरा स्थान मिला। महिला वर्ग में मंडी कॉलेज की टीम के अलावा आरकेएमवी उप विजेता और संजौली कॉलेज दूसरा रनरअप रहा। खिलाड़ियों के व्यक्तिगत हुए मुकाबलों में अंकों के आधार पर घोषित नतीजों में दस मीटर एअर राइफल में संजौली के तनिष्क ने पहला, अर्यान बालटू आईआईई ने दूसरा और अक्षित शर्मा संजौली ने तीसरा स्थान पाया। महिला वर्ग में सेंट बीड्स की प्रवीणा, ढलियारा की शैफाली और संजौली की एलिजा ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया। दस मीटर एअर पिस्टल पुरुष व्यक्तिगत मुकाबलों में ढलियारा के प्रथम राजपुत, पालमपुरके विशाल और जीडीसी मंडी के सार्थक लखनपाल ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया।
महिला वर्ग में संजौली की अनन्या ने पहला, आरकेएमवी की पूजा ने दूसरा और अंजली ने तीसरा स्थान पाया। दस मीटर एअर पिस्टल के टीम मुकाबलों में मंडी के सार्थ और हिमांशु शर्मा और मेहुल लखनपाल ने पहला, बैजनाथ कॉलेज के आशीष उर्व, रोनित और अखिल कपूर ने दूसरा जबकि ढलियारा के प्रथम राजपुत, निशांत ठाकुर और नितिश कुमार ने तीसरा स्थान पाया। महिला वर्ग के एअर पिस्टल टीम मुकाबले में आरकेएमवी की टीम में शामिल पूजा वर्मा, अंजली और सुलक्ष्णा ने पहला, मंडी की इशानी, कशिश और अर्पिता ने दूसरा जबकि संजौली की अनन्या ठाकुर, चीना और दीपिका ने तीसरा स्थान पाया। दस मीटर एअर राइफल पुरूष वर्ग के टीम मुकाबलों में संजौली के हिमांशु वम्रा, तनिष्क शर्मा, अक्षित ने पहला और सीमा कॉलेज के उज्जवल अंकुश विपुल ने दूसरा वहीं ढलियारा कॉलेज की टीम में शामिल निशांत ठाकुर, नीतिश कुमार और अंकुश ने तीसरा स्थान पाया। दस मीटर एअर राइफल महिला टीम मुकाबले में ढलियारा की शैफाली चंबियाल, समीक्षा जयसवाल, अंशिका ठाकुर ने पहला, मंडी कॉलेज की प्रभजोत कौर बेदी, अकांक्षा और सरिता ने दूसरा जबकि सीमा कालेज के शूटर की टीम में शामिल अनिशा, साक्षी और दिव्या ने तीसरा स्थान पाया।