
अमृतसर में लगे पोस्टर
– फोटो : संवाद
ख़बर सुनें
विस्तार
अमृतसर में नशे संबंधी रोज कोई न कोई वीडियो वायरल हो रहा है। शनिवार को सुल्तानविंड गेट के अंदरूनी इलाके की दीवारों पर नशे के पोस्टर लगने का वीडियो खूब वायरल हुआ। नशे से उजड़े परिवार के नाम से लिखा था कि चिट्टा इत्थे मिलदा है।
बताया जा रहा है कि नशे से पीड़ित परिवारों ने पुलिस प्रशासन के विरोध का यह नया तरीका अपनाया है। शनिवार सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले तो दीवारों पर लगे नशे के पोस्टरों के बारे में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाका निवासियों से पूछताछ की। लोगों ने पुलिस को बताया कि नशे का कारोबार करने वाले इलाके में सरेआम घूमते हैं। नशेड़ी युवाओं के चलते ही यहां आपराधिक गतिविधियां बढ़ी हैं।
पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह ने इसका संज्ञान लेते हुए कमिश्नरेट के सभी थाना प्रभारियों को अपने इलाकों में नशे का धंधा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की हिदायतें जारी कीं। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने इलाकों में ऐसी पॉकेट्स का पता लगा कर वहां गश्त बढ़ाने के आदेश दिया है।