Chandra Grahan 2022 Niyam: चंद्र ग्रहण के बाद घर की सुख-शांति के लिए जरूर करें ये काम और इन वस्‍तुओं का दान | Chandra Grahan2022: Do this work and daan after the lunar eclipse, there will be prosperity in the house

0
53

Astrology

oi-Bhavna Pandey

|

Google Oneindia News

2022 Chandra Grahan Ke Baad Kya Karna Chahiye: साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर यानी आज मंगलवार को दिखा। कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगे इस चंद्र ग्रहण का पड़ना महज एक संयोग है लेकिन हिंदू धर्म में ग्रहण के दौरान चूंकि सूतक लग जाता है इसलिए कई कार्योे की मनाही होती है। ग्रहण लगने के समय क्‍या करना चाहिए क्‍या नहीं करना चाहिए इस पर खूब जानकारी उपलब्ध है लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं जो आपको ग्रहण खत्‍म होने के बाद जरूर ये काम जरूर करना चाहिए और क्‍या दान करना लाभकारी होता है।

Recommended Video

Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण आज, क्या करें और क्या ना करें | Lunar Eclipse | वनइंडिया हिंदी

Lunar Eclipse

ग्रहण खत्‍म होने के बाद जरूर करें ये काम

  • ग्रहण समाप्‍त होते ही स्‍नान करके स्‍वच्‍छ कपड़े पहनें।
  • स्‍नान के बाद पूरे घर में गंगाजल छिड़ककर शुद्ध करें।
  • घर के मंदिर या अन्‍य जगहों पर रखी मूर्तियों और फोटो को भी गंगाजल छिड़कर पवित्र करें ।
  • तुलसी जी के सामने दीपक जलाएं
  • घर के पूजा स्‍थल पर दीपक और धूप जलाएं
  • अगर घर के पास शिव मंदिर है तो वहां जाकर दर्शन करें ।
  • घर में खाने पीने की चीजों में तुलसी की पत्‍ती ग्रहण के पहले ही डाल देनी चाहिए
  • पूर्णिमा के दिन ग्रहण पड़ रहा तो इस लिए ब्राह्मण को दान करें , या भोजन करवाएं
  • गणेश लक्ष्‍मी की घर में सुख समृद्धि के लिए पूजा करें
  • जिन लोगों की शादी होने वाली हैं उन्‍हें गणपति बप्‍पा को हल्‍दी कुमकुम अर्पित करना चाहिए।

चंद्र ग्रहण के बाद दान करें ये चीजें

  • चंद्रग्रहण के बाद सफेद चीजें दान करनी लाभकारी मानी जाती है
  • दूध, दही, चावल, मिठाई, सफेद मोती, वस्त्र आदि का दान करना चाहिए।

विघ्‍नहर्ता सारे कष्‍ट हरें इस मनोकामना के साथ करें ये मंत्र

  • ओम गं गणपतये नमः
  • ओम वक्रतुंडाय हुम्‌
  • ओम हस्ति पिशाचि लिखे स्वाहा
  • गं क्षिप्रप्रसादनाय नम:
  • ‘ओम गं नमः’
  • ओम श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा

Chandra Grahan Dos and Don'ts: चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या ना करें?Chandra Grahan Dos and Don’ts: चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या ना करें?

English summary

Lunar Eclipse 2021: Do this work after the lunar eclipse, there will be prosperity in the house, there will be happiness and peace

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here