सीडीओ ने दिखाई हरी झंडी, कहा- वोट डालने जाने है अपना फर्ज निभाना है

0
106

फतेहपुर26 मिनट पहले

फतेहपुर में निकली जन जागरूकता रैली

फतेहपुर जिले में लगातार जिला प्रशासन व संस्था के लोग व स्कूल के बच्चो द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा। जिससे जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ सके।उसी कड़ी में आज कलेक्ट्रेट परिसर से सीडीओ सत्य प्रकाश ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगो को मतदान करने को प्रेरित करेंगी।

भारी संख्या में हैं युवा मतदाता

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व स्टेट आइकॉन अनुराग श्रीवास्तव द्वारा जिले के हर क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया।आपको बता दें कि जिले में चौथे चरण के 23 फरवरी को 18,90,484 कुल मतदाता अपना मत का प्रयोग करेंगे जिसको 10,20,938 पुरुष मतदाता,8,69,463 महिला मतदाता व 407,927 नया युवा मतदाता है। जो मत का प्रयोग करेंगे।

किसी भी भ्रम का शिकार न हो लोग

सीडीओ सत्य प्रकाश ने बताया कि रैली का मुख्य कारण महिलाओं को जागरूक करना है जो किसी न किसी भ्रम में होने के कारण मतदान नही कर पाती उनको जागरूक किया जायेगा। मेरी सभी से अपील है कि 23 फरवरी को इस महा पूर्व पर पहले मतदान फिर जल पान,वोट डालने जाने है अपना फर्ज निभाना है के तहत मतदान करे।और देश की तरक्की में अपना योगदान दे।जिससे देश मजबूत हो।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here