5 जवान घायल, महुरा कला में पंचायत उपचुनाव कराकर लौट रहे थे | Many jawans injured, returning after holding panchayat by-elections in Mahura Kala

0

हरदोई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हरदोई में चुनाव ड्यूटी से लौट रहे पुलिस के जवान हादसे का शिकार हो गए। पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में गाड़ी में सवार पांच जवान घायल हो गए। वहीं, एसएचओ सुरसा बाल-बाल बच गए। हादसा सुरसा थाने के पौथेपुरवा के पास हुआ।

सुरसा इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ सरकारी गाड़ी से महुरा कला में पंचायत उपचुनाव कराने गए थे। देर शाम सभी वापस लौट रहे थे। पौथेपुरवा के पास महुरा कला चौराहे से कुछ दूरी पर गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा घुसी। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। उन्होंने गाड़ी के अंदर फंसे पुलिस जवानों को बाहर निकाला।

हादसे में इंस्पेक्टर बाल-बाल बचे

हादसे में इंस्पेक्टर ओपी सिंह बाल-बाल बच गए, जबकि 5 पुलिस जवान घायल हो गए। ग्रामीणों ने सभी काे जिला अस्पताल भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।सीओ सिटी विनोद द्विवेदी ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं। पुलिस टीम चुनाव से ड्यूटी कराकर वापस लौट रही थी। तभी हादसा हो गया।

खबरें और भी हैं…

Source link

खेत में चारा लेने गई युवती पर हंसिया से किया गई वार,पीड़िता ने लिखकर बताई आपबीती | The girl who went to take fodder in the field was attacked with a sickle, the victim wrote her ordeal.Ayodhya. Murder. Thanan Mahrajgang. Ayodhya Police. Up Police

0

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Ayodhya
  • The Girl Who Went To Take Fodder In The Field Was Attacked With A Sickle, The Victim Wrote Her Ordeal.Ayodhya. Murder. Thanan Mahrajgang. Ayodhya Police. Up Police

अयोध्या5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
युवती पर जानलेवा हमले के बाद पीड़ित परिवार के घर के सामने दुखी परिजन और गांव के लोगl - Dainik Bhaskar

युवती पर जानलेवा हमले के बाद पीड़ित परिवार के घर के सामने दुखी परिजन और गांव के लोगl

अयोध्या के थाना महाराज गंज क्षेत्र में रेप में नाकाम युवक ने युवती का गला रेत दिया।युवती खेत में हरा चारा लेने गई थी। उसके शरीर पर कई जगह घाव के निशान हैं। गंभीर अवस्था में पीड़िता को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

घटना स्थल का मौका मुआयना करते प्रशांत कुमार और सहयोगी

घटना स्थल का मौका मुआयना करते प्रशांत कुमार और सहयोगी

फॉरेंसिक तथा स्वाट टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया

घायल युवती घटना के बाद बदहवास और गंभीर रूप से घायल थी। वह बाले तक नहीं पा रही थीl उसने कापी पर पड़ोस के गांव के युवक पर दुराचार में असफल रहने पर हंसिया से हमला करने का जिक्र किया है।सूचना पर थाना पुलिस के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार, एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ,सीओ सदर, फॉरेंसिक तथा स्वाट टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया।

बाबा चारा काट कर आए तो पोत्री लेने गई थी
घटना महराज गंज थाना क्षेत्र के मलिक पट्टी तार गौहान का है।गुरुवार की सुबह गांव निवासी बुजुर्ग मनि करण पांडे अपने खेत में चरी (हरा चारा) काट कर आए थे। चारा लेने के लिए उनकी पौत्री सरिता 22 पुत्री अशोक पांडे खेत में गई थी। पुत्री को देर करते देख बाबा मनि करण पुनः खेत में गए तो सरिता लहूलुहान पड़ी तड़प रही थी ।पौत्री की हालत देखकर वह गुहार लगाने लगे।

छतरा गांव का एक लड़का गलत काम करना चाह रहा था

हल्ला गुहार पर ग्रामीण पहुंचे और चारपाई पर लादकर उसे घर ले आए। पहले तो लोगों ने किसी जंगली जानवर द्वारा हमला करने की आशंका व्यक्त की लेकिन घायल अवस्था में सरिता ने इशारे से कापी व पेन मंगाया और कापी पर उसने लिखा कि छतरा गांव का एक लड़का गलत काम करना चाहा नाकाम रहने पर उसने हंसिया से गला रेत दिया।

इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में इसे सीएससी मया बाजार, फिर जिला चिकित्सालय भेजा।

खबरें और भी हैं…

Source link

एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था की ली जानकारी, बोले-माहौल बिगाड़ने वालों पर दर्ज होगी FIR | SP took information about security arrangements, said – FIR will be registered against those who spoil the atmosphere

0

हापुड़36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
हापुड़ में मोहर्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में शामिल पुलिसकर्मी। - Dainik Bhaskar

हापुड़ में मोहर्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में शामिल पुलिसकर्मी।

हापुड़ में कानून व्यवस्था व मोहर्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। एसपी दीपक भूकर ने गुरुवार देर शाम आफिस पर पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि मोहर्रम के रूटों का निरीक्षण कर लिया जाए। पूर्व के विवादों को मौके पर जाकर निस्तारण कर लें। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर गुंडा एक्ट व विवेचनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए।

एसपी ने कहा कि समाधान दिवस में पड़ने वाले प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हर हाल में पांच दिन में करें। अपने-अपने क्षेत्र में ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान के अलावा गणमान्य लोगों के संपर्क में रहें। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान के साथ उनके इतिहास को बीट रजिस्टर में दर्ज कराया जाए। मामले को उलझाने के बजाय निस्तारित करने पर विशेष ध्यान रखें।

हापुड़ में मोहर्रम की तैयारियों का जायजा लेते एसपी।

हापुड़ में मोहर्रम की तैयारियों का जायजा लेते एसपी।

मोहर्रम पर छोटी-बड़ी सूचनाओं पर तुरंत करें कार्रवाई

एसपी ने सर्किल के सीओ को दिशा-निर्देश दिए। हुए कहा कि कानून व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए गुंडा एक्ट की कार्रवाई को प्रभावी बनाया जाए। मोर्हरम को लेकर छोटी से लेकर बड़ी सूचनाओं पर तुरंत कार्रवाई की जाए। जिससे कोई अनहोनी न हो।

विवेचनाओं का समय पर निस्तारण करने के निर्देश

एसपी ने कहा कि लंबित विवेचनाओं का समय पर निस्तारण कर अपराधियों को सजा दिलाएं। इस दौरान एएसपी सर्वेश मिश्रा, सीओ एसएन वैभव पांडेय, सीओ अशोक कुमार समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

कहा- जो लोग तिरंगा का विरोध करते थे, वह तिरंगा यात्रा निकाल रहे | Said- Those who used to oppose the tricolor, they are taking out the tricolor yatra

0

फतेहपुरएक घंटा पहले

फतेहपुर में एक दिवसीय दौरे पर आए सपा के सदस्यता अभियान के प्रभारी व पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप ने भाजपा के तिरंगा यात्रा पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग तिरंगा झंडा का विरोध करते रहे, वह अब तिरंगा यात्रा निकाल रहे। जिसका समाजवादी पार्टी विरोध करेंगी।

पूर्व एमएलसी व सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी राजपाल कश्यप ने तिरंगा यात्रा पर बीजेपी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा की बीजेपी कभी तिरंगा के पक्ष में नहीं रही है। यह लोग आजादी के लड़ाई में भी नहीं थे।आजादी के लड़ाई में भी माफी मांगने वाले लोग हैं।

समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप

समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप

सरदार पटेल ने आरएसएस पर लगाया था प्रतिबन्ध
इस संगठन पर पूर्व गृहमंत्री सरदार पटेल जी ने आरएसएस पर प्रतिबन्ध लगाते हुए कहा था की दुनिया का सबसे खतरनाक संगठन है। यह लोग कभी झंडे के पक्ष में नहीं थे। जब झंडा रखा गया तब आरएसएस के लोगों ने विरोध किया था। इन्होंने कभी नागपुर में तिरंगा नहीं लगाया। कभी आरएसएस की शाखा में तिरंगा झंडा नहीं लगाया बल्कि भगवा झंडा लगाया। समाजवादी पार्टी तिरंगे की आड़ में भगवा का एजेंडा नहीं चलने देंगे।

भाजपा के लोग जबरन घरों में तिरंगा झंडा लगवाने का काम कर रहे हैं।
सपा के पूर्व एमएलसी ने कहा कि भाजपा के लोग जबरन घरों में तिरंगा झंडा लगवाने का काम कर रहे हैं। हमारी मर्जी होगी तो घर पर झंडा फहराएंगे या न फहराएंगे ये हमारी मर्जी है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विपिन यादव सहित तमाम सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, 2.25 लाख का वसूला गया जुर्माना | Case registered against 9 people, fine of 2.25 lakh collected

0

गोंडा13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गोंडा में जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार के निर्देशन पर नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता और ईओ संजय मिश्रा ने छापेमारी की। इस दौरान बड़गांव के ददुआ बाजार मकार्थीगंज में एक गोदाम में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद हुई।

इस दौरान टीम ने 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और 2.25 लाख का जुर्माना वसूला। इसके साथ ही समस्त प्रतिबंधित सामग्री को गोदाम में सील कर दिया गया है। इसके साथ ही दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

गोंडा में छापमारी करने पहुंची टीम।

गोंडा में छापमारी करने पहुंची टीम।

ये सामग्री हुई बरामद
बरामद सामग्री में थर्माकोल दोना, कटोरी 30 नग, थर्माकोल प्लेट 100 नग, प्लास्टिक गिलास 120 नग, प्लास्टिक चम्मच 24 नग, सिंगल यूज पॉलीथिन 273 नग, प्लास्टिक गिलास 179 नग, प्लास्टिक फोर्क स्पून 22 नग, प्लास्टिक कटोरी 10 नग, सिंगल यूज प्लास्टिक 15 नग सहित सभी सामग्री को गोदाम में सील कर दिया गया।

9 लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई
सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता ने बताया जिलाधिकारी को लगातार गुप्त रूप से सुचना मिल रही थी की जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगने के बावजूद उपयोग की जा रही है। जिसकी गोपनीय जांच में पता चला की स्टाकिस्ट इन सामानों को छोटे दुकानदारों को चोरी छिपे बेचते हैं। इस जानकारी पर जिलाधिकारी ने टीम बनाकर छापे का निर्देश दिया था। जिसके आधार पर छापेमारी कर 9 लोगो के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है।

खबरें और भी हैं…

Source link

तुलसीदास को भगवान राम के दर्शन चित्रकूट में हुए थे, यही की थी रामचरितमानस की रचना 156 देशों में किया जाता है गायन | Tulsidas had a vision of Lord Rama in Chitrakoot, this was the reason why Ramcharitmanas is composed in 156 countries.

0

चित्रकूट26 मिनट पहले

यह फोटो रामघाट की है यहां स्थित तुलसीदास जी की प्रतिमा में माल्यार्पण करते चित्रकूट के जिला अधिकारी अभिषेक आनंद।

चित्रकूट जिले में राष्ट्रीय कवि रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। तुलसी जयंती मंदाकिनी किनारे स्थित सभी मठ मंदिरों में बड़े धूमधाम से संत महंत मना रहे हैं। तुलसी जन्मस्थली राजापुर में भी 6 दिनों से तुलसी जन्म महोत्सव चल रहा है।गोस्वामी तुलसीदास जी के जन्म जयंती पर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने मां मंदाकिनी तट रामघाट पर स्थित गोस्वामी तुलसीदास जी की मूर्ति पर विधिवत पूजन अर्चन कर माल्यार्पण किया गया। दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्य जीवन दास एवं तुलसी गुफा रामघाट के मोहित दास ने विधिवत पूजन अर्चन कराया।जिलाधिकारी ने कहा कि आज गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्म जयंती चित्रकूट में बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि रामघाट में तुलसीदास जी की चित्र पर माल्यार्पण का कार्यक्रम किया गया है।

राजापुर में 6 दिनों से चल रहा तुलसी जन्मोत्सव

इसी प्रकार तुलसीदास मंदिर राजापुर में पिछले 6 दिनों से विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करा कर आज बड़े ही धूमधाम से तुलसी जयंती मनाई जा रही है। चित्रकूट जनपद का राजापुर तुलसीदास जी की जन्म स्थली के रूप में विकसित है। यहां आज भी तुलसीदास द्वारा हस्तलिखित रामचरितमानस रखी है।उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद करबी को निर्देश दिए की राम घाट स्थित तुलसीदास जी की मूर्ति पर शाम को अच्छी तरह से झालर आदि लगाकर प्रकाश की व्यवस्था कराएं।तुलसी गुफा के महंत मोहित दास ने बताया कि 470 साल पहले महाकवि तुलसीदास जी को भगवान राम के दर्शन इसी चित्रकूट में हुए थे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा रचित श्री रामचरितमानस 156 देशों में गायन किया जाता।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी राजबहादुर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील, पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं साधु संत मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

डॉक्टर गायब मिले तो लगाई फटकार, मरीजों से पूछा-दवाएं बाहर से तो नहीं मिल रही | Unnao DM did a surprise inspection of the district hospital, the pain of the patients

0

उन्नाव37 मिनट पहले

मरीज गीता ने बताया कि अस्पताल में दवाएं अंदर से ही मिलती हैं। - Dainik Bhaskar

मरीज गीता ने बताया कि अस्पताल में दवाएं अंदर से ही मिलती हैं।

आज उन्नाव जिलाधिकारी अपूर्वा दूबे ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने अस्पताल की ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक का निरीक्षण कर मरीजों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही अस्पताल में तैनात डाक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। यही नहीं डीएम ने दवा स्टॉक का मिलान भी किया। निरीक्षण के दौरान कुछ डॉक्टर अनुपस्थिति मिले जिनको चेतावनी देने की बात कही है।

अचानक जिला अस्पताल पहुंच गई डीएम

डीएम अपूर्वा दुबे ने आज दोपहर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण की सूचना मिलते ही स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने ओपीडी में सबसे पहले पर्चा काउंटर पर मरीजों की संख्या को लेकर जानकारी ली। इनके उपरांत उन्होंने बारी-बारी से ओपीडी कक्ष में पहुंच कर डॉक्टरों द्वारा की जा रही मरीजो के उपचार को लेकर जानकारी ली।

डीएम अपूर्वा दूबे दोपहर में अचानक जिला अस्पताल पहुंच गई। उनके पहुंचने से हड़कंप मच गया।

डीएम अपूर्वा दूबे दोपहर में अचानक जिला अस्पताल पहुंच गई। उनके पहुंचने से हड़कंप मच गया।

मरीजों से पूछा बाहर से तो नहीं मिलती दवा

डीएम अपूर्वा दूबे ने इस दौरान कई मरीजों के पर्चे देखकर उन्हें अस्पताल में मिल रही सुविधाओं एवं बाहर के लिए लिखी जा रही दवा के संबंध में सवाल किए। जिस पर मरीज गीता ने डीएम को बताया कि सभी दवाएं अस्पताल से मिल रही हैं। इसके बाद उन्होंने ओपीडी के ब्लॉक का निरीक्षण किया। जहां चिकित्सकों को मरीजों का सही उपचार कर सभी दवाएं अस्पताल से ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम ने अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्सरे, ब्लड बैंक और पैथालाजी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जिला अस्पताल के एसीएमओ नरेंद समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

उन्होंने मरीजो से उनका हाल पूछा साथ ही पूछा कि दवाएं कहां से मिलती हैं।

उन्होंने मरीजो से उनका हाल पूछा साथ ही पूछा कि दवाएं कहां से मिलती हैं।

डाक्टरों की अनुपस्थिति को लेकर सीएमओ को निर्देश

उन्नाव डीएम अपूर्वा दुबे के निरीक्षण के दौरान कुछ डॉक्टर अनुपस्तिथि मिले। इस दौरान डीएम का पारा हाई हो गया। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि उन्हें चेतावनी दी जाए। यदि दोबारा ऐसा पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

अस्पताल पहुंच कर अपूर्वा दूबे ने अटेंडेंस रजिस्टर भी चेक किया।

अस्पताल पहुंच कर अपूर्वा दूबे ने अटेंडेंस रजिस्टर भी चेक किया।

तीमारदार की सीट पर बैठकर जाना हाल

जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजो का भी डीएम ने हाल जाना। डीएम ने तीमारदार की सीट पर बैठकर मरीजो का हाल जाना। इस दौरान साथ मे मौजूद स्टाफ नर्स ओर डॉक्टरों को सख्त निर्देश दिए कि मरीजो का बेहतर उपचार किया जाए। किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए।

मरीजों की सीट पर बैठ कर उनका हाल भी डीएम ने लिया।

मरीजों की सीट पर बैठ कर उनका हाल भी डीएम ने लिया।

खबरें और भी हैं…

Source link

सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य है आरोपी, डिप्टी CM को रिश्तेदार तो BSA को अपना मौसा बताया | The accused is the principal in a government school, used to threaten the female teacher by pretending to be a relative of the deputy CM.

0

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Badaun
  • The Accused Is The Principal In A Government School, Used To Threaten The Female Teacher By Pretending To Be A Relative Of The Deputy CM.

बदायूंकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

बदायूं में शिक्षक संघ के जिला संयोजक व नवादा स्कूल में प्रधानाध्यापक संजीव शर्मा के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में छेड़छाड़, अश्लीलता करने, धमकाने व SCST का मुकदमा कायम हुआ है। पुलिस ने यह कार्रवाई एक महिला शिक्षक की तहरीर के आधार पर की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरिफपुर नवादा गांव के कंपोजिट विद्यालय में तैनात महिला शिक्षक मूलरूप से लखनऊ के रायबरेली रोड की रहने वाली हैं। यहां तैनाती के चलते वह सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहती हैं। उनकी ओर से दर्ज मुकदमे के मुताबिक स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा का व्यवहार महिला शिक्षक के प्रति अच्छा नहीं है। आरोपी उन्हें बिना मोबाइल के अपने कक्ष में बुलाता है। साथ ही उसके गले में हाथ डाल देता है। आरोप है कि अश्लील हरकतों का विरोध किया तो कहा कि एक बार मालवीय आवास गृह पर बने कमरे में आ जाओ, फिर सब ठीक हो जाएगा।

आरोपी प्रधानाचार्य संजीव शर्मा

आरोपी प्रधानाचार्य संजीव शर्मा

डिप्टी CM रिश्तेदार तो BSA हैं मौसा
मुकदमे के मुताबिक पीड़िता ने आरोपी की बात नहीं मानी तो धमकाने लगा कि मुझसे बिना मिलकर चलोगी तो नौकरी नहीं चल पाएगी। तेरी लाश का पता नहीं लगने दूंगा। डिप्टी CM दिनेश शर्मा मेरे रिश्तेदार हैं और BSA मेरे मौसा। डायट प्राचार्य भी मेरी बिरादरी के हैं। आरोपी ने पीड़िता को जातिसूचक शब्द भी कहे और सस्पेंड करने की धमकी दी।
दोबारा नहीं जाऊंगी स्कूल
तहरीर में पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि वह अब स्कूल नहीं जाएंगी। क्योंकि आरोपी की हरकतों से वह अब तंग आ चुकी हैं।
पहले भी भेजी थी शिकायत
पीड़िता ने शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद को भी मामले की लिखित शिकायत भेजी थी। नतीजतन लखनऊ तक पूरे मामले का हल्ला हुआ। इधर, तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

खबरें और भी हैं…

Source link

1.25 लाख लेकर हुए फरार, शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस | absconded with 1.25 lakh, police engaged in investigation after complaint

0

अमरोहा26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमरोहा में धनौरा मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से सवा लाख रुपये लूट लिए। जिसके बाद घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। सीओ सिटी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पीड़ित कलेक्शन एजेंट ने तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।

बिजनौर के नगीना निवासी प्रशांत कुमार एक फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट हैं। बताते हैं कि कंपनी ग्रामीण क्षेत्र में समूह संचालित करने के लिए लोगों को ऋण मुहैया कराती है। लिहाजा एजेंट प्रशांत कुमार बुधवार शाम को नौगावां सादात क्षेत्र के कई गांव से रुपयों की वसूली कर लौट रहे थे।

चलती बाइक से धक्का देकर गिरा दिया
खंडसाल से आगे निकले, तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार तीन बदमाशों ने चलती बाइक से प्रशांत को धक्का देकर गिरा दिया। इस दौरान वह घायल हो गए। इससे पहले प्रशांत कुछ समझ पाते, बदमाश उनका मोबाइल और रुपयों से भरा बैग लूट कर मंडी धनौरा की तरफ भाग निकले। प्रशांत ने मामले की जानकारी राहगीरों को दी। इसके बाद राहगीर के मोबाइल से घटना की जानकारी पुलिस को दी।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस। पीड़ित से पूछताछ कर रही।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस। पीड़ित से पूछताछ कर रही।

पैसे लूटकर बदमाश फरार हो गए
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर संत कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने भी मुआयना किया। उधर प्रशांत ने बैग में एक लाख 30 हजार रुपये होने की बात बताई है। आनन फानन में पुलिस ने जिलेभर में चेकिंग शुरू करा दी। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में बदमाशों को तलाशा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

सीओ सिटी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

हापुड़ में 11 साल से जनपद न्यायालय भवन नहीं, अलग-अलग जगह चल रहीं 25 अदालतें | There is no district court building in Hapur for 11 years, 25 courts running at different places

0

गाजियाबाद40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के करीब 22 जिलों के अधिवक्ता आज यानी गुरुवार को हड़ताल पर रहेंगे। हापुड़ में जिला बनने के बावजूद न्यायालय नहीं बन पाने पर वहां के वकील आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन को हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति ने अपना समर्थन दिया है जो पश्चिमी यूपी के वकीलों का नेतृत्व करती है।

सरकार ने नहीं दिया 32.99 एकड़ जमीन का पैसा
संघर्ष समिति के चेयरमैन गजेंद्रपाल सिंह के अनुसार, हापुड़ को जनपद घोषित हुए 11 साल हो गए हैं। जिला बनने के बाद यहां हाईकोर्ट और उप्र सरकार ने जनपद न्यायालय के लिए जगह तलाशने का आदेश जिला प्रशासन को दिया था। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने न्यायालय परिसर निर्माण के लिए 32.99 एकड़ जमीन तलाश ली।

इस जमीन के लिए शासन ने अब तक पैसा जारी नहीं किया है। जबकि कई बार डिमांड भेजी जा चुकी है। ऐसे में जनपद न्यायालय की स्थापना का काम अब तक अधूरा है।

19 जुलाई से हड़ताल पर हैं हापुड़ के वकील
हापुड़ बार एसोसिएसन के सचिव रविंद्र निमेष के मुताबिक, हापुड़ तब तहसील थी, तब यहां 7 कोर्ट कार्यरत थीं। जिला बनने के बाद यहां 25 कोर्ट कार्यरत हैं। जनपद न्यायाधीश का न्यायालय पुराने मुंसिफ न्यायालय कक्ष में चल रहा है। कुछ न्यायालय नगर पालिका परिसर में हैं। जबकि तीन न्यायालय मोदीनगर रोड पर हैं।

कुल मिलाकर हापुड़ के 25 न्यायालय एक परिसर में नहीं हैं। इससे वादकारियों के अलावा अधिवक्ताओं को दिक्कतें होती हैं। इसे लेकर हापुड़ के अधिवक्ता 19 जुलाई 2022 से हड़ताल पर चल रहे हैं।

केंद्रीय संघर्ष समिति ने दिया समर्थन
हापुड़ बार एसोसिएशन ने अपनी इस मांग को धार देने के लिए हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति से अनुरोध किया था। यह समिति पश्चिमी यूपी के करीब 22 जिलों का प्रतिनिधित्व करती है। इस समिति के चेयरमैन गजेंद्रपाल सिंह और संयोजक अजय कुमार शर्मा ने हापुड़ के वकीलों के समर्थन में गुरुवार को हड़ताल रखने का ऐलान किया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

%d bloggers like this: