तलाशी में मिली टोपीदार बंदूक, पुलिस ने आर्म्स एक्ट में दर्ज किया केस | Youth arrested with illegal weapon, capped gun found in search, police filed case under Arms Act

0

जालोर38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है। - Dainik Bhaskar

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।

जालोर की भाद्राजून पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक टोपीदार बंदूक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है और पूछताछ करने में जुटी है।

थानाधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशानुसार जिले में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को मुखबिर से आरोपी के पास अवैध हथियार होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने सरहद पांचौटा मे हडमतसिंह (36) पुत्र शैतानसिंह राजपूत निवासी पांचौटा को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से बिना लाइसेंस और बिना नंबर की देसी टोपीदार बंदूक जब्त की है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

बाराती बस की छत पर बैठा था किशोर, हाईटेंशन तार की चपेट में आया | Teenager dies due to electrocution in Bagaha

0

बगहा (वाल्मिकीनगर)36 मिनट पहले

बगहा में करंट लगने से किशोर की मौत।

बगहा पुलिस जिला के नगर थाना स्थित बनकटवा में बरातियों से भरी एक बस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। हादसे में 5 लोग झुलस गए है। सभी को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया। जिसमें एक की स्थिति नाजुक देखते हुए मोतिहारी के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नगर के बनकटवा में निजाम मियां के यहां बीती रात मोतिहारी के सेमरा स्टेशन के पास बेलवा गांव से अब्दुल्लाह सैफील के यह से एक बारात आई थी। बरात में एक बस भी लाई गई थी। बरात लेकर पहुंचने में बस को ज्यादा समय लग गया। तकरीबन बारात 10:30 में बगहा पहुंची। बस चालक ने नए बन रहे एक नमरा रोड पर बस को ले लिया।

इस दौरान हाईटेंशन तार के नीचे से बस गुजर रही थी जिससे छत पर बैठे एक युवक हाईटेंशन तार के चपेट में आ गया। ऊपर बैठे अन्य युवक भी इसी चपेट में आ गए। हालांकि तेज आवाज के साथ एक झटके से दूर जा गिरा। आनन-फानन में सभी को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया। जहां डॉक्टर ने सलमान (18 ) की स्थिति नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया गया। जबकि अरबाज (15) मनान (14) युवराज शर्मा (14) साबिर अंसारी (14) का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

खबरें और भी हैं…

Source link

27 मई को ही केरल पहुंच जाएगा; ऐसा हुआ तो 7 जून से ही सराबोर होगा छत्तीसगढ़ | CG weather update: Monsoon will reach Kerala on May 27, if this happens, Chhattisgarh will be drenched from June 7

0

रायपुर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पिछले साल 3 जून को केरल तट पर पहुंचा था मानसून। - Dainik Bhaskar

पिछले साल 3 जून को केरल तट पर पहुंचा था मानसून।

छत्तीसगढ़ के किसानों के राहत की खबर है। मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि इस बार मानसून जल्दी आएगा। मौसम विज्ञानियों ने बताया है कि मानसून 27 मई तक केरल तट पर पहुंच जाएंगे। ऐसा हुआ और सब कुछ सामान्य रहा तो अगले 10 दिन में 7 जून तक छत्तीसगढ़ की धरती पर मानसून का आगमन होगा।

मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है, भारत में दक्षिण अंडमान सागर में शुरुआती मानसूनी बारिश का अनुभव होता है। इसके साथ ही मानसूनी हवाएं बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ती हैं। सामान्य रूप से दक्षिण-पश्चिम मानसून 22 मई तक अंडमान सागर के ऊपर से आगे बढ़ता है। अभी बढ़ी हुई क्रास इक्वेटोरियल हवा की स्थिति दक्षिण अंडमान सागर, निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के अनुकूल हो रही हैं। मौसम विभाग के गणितीय मॉडल के मुताबिक इस साल केरल में मानसून की शुरुआत सामान्य से कुछ पहले यानी 27 मई से होने जा रही है। इस मॉडल में चार दिन-आगे पीछे होने की गुंजाइश है। 2021 में मानसून 3 जून को केरल तट पर पहुंचा था।

छत्तीसगढ़ में मानसून की शुरुआत सामान्य तौर पर 15-16 जून से माना जाता है। केरल तट से बस्तर तक पहुंचने में मानसूनी सिस्टम को 12-13 दिनाें का वक्त लगता है। पिछले साल यह 6 दिन पहले ही यानी 9-10 जून की रात में ही रायपुर तक पहुंच गया था। प्रदेश के आधे से अधिक हिस्सों में जोरदार बारिश के साथ मानसून की घोषणा हुई थी। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है, छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए समय से मानसून का आना और सामान्य रहना बड़ी राहत है। यहां खरीफ के फसलों का बड़ा रकबा बरसात पर ही निर्भर है। एक फसली इलाकों में यह बरसात अच्छी फसल की उम्मीद बढ़ाएगा।

पिछले पांच सालों के पूर्वानुमान लगभग सटीक रहे हैं

वर्ष-मानसून की वास्तविक तिथि -मानसून का पूर्वानुमान

2021 – 03 जून – 31 मई

2020 – 01 जून – 05 जून

2019 – 08 जून – 06 जून

2018 – 29 मई – 29 मई

2017 – 30 मई – 30 मई

अभी आंधी-वज्रपात से हलकान है प्रदेश के कई जिले

प्रदेश में अभी औसत अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। शुक्रवार को 43.3 डिग्री सेल्सियस के साथ मुंगेली सबसे गर्म जगह रही। अधिक तापमान वाले हिस्सों में तेज आंधी और वज्रपात की घटनाएं भी हुई हैं। शुक्रवार को मुुंगेली, बिलासपुर और उससे लगे जिलों में तेज आंधी के साथ बिजली गिरी। कुछ स्थानों पर हल्की बरसात भी हुई है। मौसम विभाग ने कुनकुरी में 2 मिमी बरसात दर्ज की है। रायपुर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी की वजह से लोगों को उमस महसूस हुई।

बीती रात आंधी की वजह से बिजली का यह उच्च दाब टावर टूट कर गिर गया।

बीती रात आंधी की वजह से बिजली का यह उच्च दाब टावर टूट कर गिर गया।

मुंगेली में एक मौत, कानन पेंडारी में बिजली का टावर गिरा

बताया जा रहा है, मुंगेली में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से एक युवक की मौत हो गई। वह जंगल की ओर गया था। मुंगेली में आंधी की वजह से कई पेड़ टूट गए वहीं घरों के छप्पर भी उड़ गए। बिलासपुर के कानन पेंडारी में बिजली विभाग का 90 फीट ऊंचा अति उच्च दाब टावर गिर गया। इसकी वजह से रतनपुर, कोटा सहित क्षेत्र के 70 गांवों में बिजली कट गई है। चार टन से अधिक वजनी इस टावर को हटाकर नया टावर लगाने के लिए बिजली कंपनी के इंजीनियर और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

योग्य उम्मीदवार 24 मई से कर सकते आवेदन, नोटिफिकेशन जारी | Eligible candidates can apply from May 24, notification issued

0

पटना43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
UPPCL ने 38 पदों पर निकाली भर्ती। - Dainik Bhaskar

UPPCL ने 38 पदों पर निकाली भर्ती।

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर सिविल ट्रेनी और कैंप असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार 24 मई 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की तिथि

●24 मई 2022 से 17 जून 2022 तक

आयु सीमा

● 21 वर्ष से 40 वर्ष तक

रिक्त पदों पर भर्ती- 38

●असिस्टेंट इंजीनियर सिविल ट्रेनी – 14 पद

●कैंप असिस्टेंट ग्रेड III – 24 पद

शैक्षणिक योग्यता

●असिस्टेंट इंजीनियर सिविल ट्रेनी- उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

●कैंप असिस्टेंट ग्रेड III- उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

●सामान्य, ओबीसी उम्मीदवार- 1180 रुपये

●ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार- 1180 रुपये

●एससी, एसटी उम्मीदवार- 826 रुपये

वेतन

●59,500

आवेदन कैसे भरें

● उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर आवेदन भर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

पेट्रोल भरवाने के लिए रांग साइड में जाना पड़ गया भारी, मोपेड बाइक से टकराई, 3 की मौत 2 घायल | Three killed, two injured in road accident in Rajasthan’s Pali

0

पाली।एक घंटा पहले

पाली के मंडिया रोड बाबा रामदेव कॉलोनी निवासी मृतक किशनाराम देवासी, उनकी पत्नी सेणी देवी व 10 साल की बेटी भीकी। जिनकी शुक्रवार रात को सड़क हादसे में मौत हो गई।

पाली शहर के सदर थाना क्षेत्र के पाली-जोधपुर बाइपास पर पुनायता रीको इलाके की सरहद में एक पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक मोपेड़ सामने से आ रही बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में मोपेड सवार पति-पत्नी व बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका दो साल का बेटा उछल कर दूर गिरने से बच गया। बाइक सवार दोनों युवक भी घायल हो गए। जिन्हें बांगड़ हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया। इधर हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन, पार्षद प्रतिनिधि जाट हॉस्पिटल पहुंचे। हादसे में बचे दो साल के मासूम को संभाला। पुलिस ने मृतकों के शव बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए। जिनका शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में हादसे में घायल युवक का इलाज करते हुए चिकित्साकर्मी।

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में हादसे में घायल युवक का इलाज करते हुए चिकित्साकर्मी।

सदर थानाप्रभारी रविन्द्रसिंह खींची ने बताया कि खारड़ी हॉल पाली शहर के मंडियारोड पुनायता औद्योगिक क्षेत्र स्थित बाबा रामदेव कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय किशनाराम पुत्र रामाजी देवासी अपनी 42 वर्षीय पत्नी सेणी देवी, 10 साल की बेटी भीकी व 02 साल के बेटे भेराराम के साथ शुक्रवार देर शाम को रोहट के निकट स्थित सज्जनपुरा में एक मंदिर के पर आयोजित भजन संध्या में वह सुबह आयोजित होने वाले प्रसादी कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे।

हादसे में बचा दो साल का मासूम भेराराम रिश्तेदार की गोद में सोता हुआ।

हादसे में बचा दो साल का मासूम भेराराम रिश्तेदार की गोद में सोता हुआ।

गलत साइड से जाना पड़ गया भारी
पाली-जोधपुर बाइपास पर रेलवे घुमटी के सामने किशनाराम मोपेड में तेल भरवाने के लिए रांग साइड से जा रहे थे। इस दौरान सामने से बाइक पर आ रहे प्रतापगढ़ गुड़ा एन्दला निवासी जोधाराम सीरवी व बूसी निवासी खीमाराम सीरवी उनसे टकरा गए। हादसे में पाली के बाबा रामदेव कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय किशनाराम पुत्र रामाजी देवासी अपनी 42 वर्षीय पत्नी सेणी देवी, 10 साल की बेटी भीकी की मौत होगई तथा सामने वाली बाइक पर सवार जोधाराम व खीमाराम सीरवी भी घायल हो गए। हादसे में 02 साल का मासूम भेराराम मां की गोद से उछलकर दूर जा गिरा। जिससे वह बच गया। सूचना पर पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। शव बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। घायलों का इलाज बांगड़ हॉस्पिटल में चल रहा हैं। हादसे में बचे मासूम को मृतक के परिजनों को सौंपा गया। हादसे में दोनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए

चिल्लाने की आवाज सून गाड़ी वापस मोडी
गुमानराम ने बताया कि वे सज्जनपुरा में मंदिर पर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। उनकी बाइक मोपेड से करीब आधा किलोमीटर आगे चल रही थी। पेट्रोल भरवाने के लिए किशनाराम देवासी पेट्रोल पम्प की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सामने से आई बाइक से उनकी मोपेड टकरा गई। उनके चिल्लाने की आवाज सून वे उन्होंने बाइक वापस मोडी। तुरंत एम्बूलेंस को कॉल किया तथा सभी को एम्बूलेंस में डालने में मदद की। जिसमें उनके कपड़ों पर भी खून लग गया। 02 साल का भेराराम निकट ही रो रहा था। उसे उनकी पत्नी ने संभाला।

खबरें और भी हैं…

Source link

बच्चों को दिया जहर, पत्नी का फांसी, पति का जमीन पर पड़ा था शव; खुदकुशी की आशंका | chhattisgarh businessman family suicide in raipur; chhattisgarh cement trader, his wife and two children found dead in suspicious condition in raipur

0

  • Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Raipur
  • Chhattisgarh Businessman Family Suicide In Raipur; Chhattisgarh Cement Trader, His Wife And Two Children Found Dead In Suspicious Condition In Raipur

रायपुर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
व्यापारी पंकज जैन और पत्नी रुचि जैन - Dainik Bhaskar

व्यापारी पंकज जैन और पत्नी रुचि जैन

छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुक्रवार देर शाम एक व्यापारी की उसके ही घर में परिवार सहित लाशें मिली हैं। मरने वालों में 11 और 8 साल के दो बच्चे भी शामिल हैं। दोनों बच्चों के शव बेड पर पड़े थे। उन्हें जहर दिए जाने की आशंका है। व्यापारी का शव जमीन पर और पत्नी का फांसी से लटका हुआ मिला है। अंदेशा है कि घरेलू विवाद में बच्चों की हत्या के बाद दंपती ने खुदकुशी की है। मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है।

बिट्‌टू और भय्यू - फाइल फोटो

बिट्‌टू और भय्यू – फाइल फोटो

जानकारी के मुताबिक, बजरंग चौक निवासी पंकज जैन (45) का सीमेंट-सरिया का काम है। मकान के फर्स्ट फ्लोर में उनकी मां शारदा देवी (67) बड़े बेटे सोनल जैन के साथ रहती हैं। जबकि ग्राउंड फ्लोर पर पंकज अपनी पत्नी रुचि जैन (40), दो बच्चों बिट्‌टू जैन (11) और भय्यू जैन (8) के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम जब पंकज के भाई घर लौटे तो सभी की मौत का पता चला। उन्होंने खिड़की से देखा तो सबके शव मिले।

दोनों बच्चों के शव बेड पर पड़े थे।

दोनों बच्चों के शव बेड पर पड़े थे।

अर्द्धनग्न शव मिला, सिर पर थे चोट के निशान

सूचना मिलने पर IG ओपी पॉल, एडिशनल SP कीर्तन राठौर सहित अन्य आला अधिकारी और थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। दरवाजा अंदर से बंद होने के चलते पुलिस ने उसे तोड़ा और फिर कमरे में दाखिल हुई। अंदर बेड पर दोनों बच्चों के शव पड़े हुए थे और उनके मुंह से झाग निकल रहा था। उनके गले पर कपड़ा भी लिपटा था। पत्नी का शव पंखे से लटक रहा था। जबकि फर्श पर पंकज जैन का अर्द्धनग्न शव पड़ा था। उनके सिर पर चोट के निशान थे।

जमीन पर पड़ी थी व्यापारी की लाश, वहीं पास में हथौड़ी भी पड़ी मिली।

जमीन पर पड़ी थी व्यापारी की लाश, वहीं पास में हथौड़ी भी पड़ी मिली।

मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला

पुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। किसी से विवाद की बात भी सामने नहीं आ रही है। प्रथम दृष्ट्या घटना की वजह पारिवारिक विवाद दिख रही है। थाना प्रभारी मोहसिन खान ने बताया कि कमरे का दरवाजा भी अंदर से बंद था। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी बाहरी व्यक्ति के घटना में शामिल होने की बात सामने नहीं आई है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। मौके पर FSL और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है।

पंखे से लटका मिला पत्नी का शव।

पंखे से लटका मिला पत्नी का शव।

दुकान खुली थी, पर गए नहीं पंकज
पंकज जैन संडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष भी थे। संडी में ही उनकी सरिया और बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। देर शाम तक दुकान भी खुली थी। कर्मचारियों ने बताया कि मालिक नहीं आए तो हम लोगों ने फोन किया। उन्होंने फोन नहीं रिसीव किया। हमारे पास चाबी रहती है तो हमने दुकान खोल ली। हमें लगा कि वह कहीं व्यस्त होंगे। देर शाम लोगों से सूचना मिली कि ऐसी घटना हो गई है।

घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस अधिकारी।

घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस अधिकारी।

पति-पत्नी के बीच विवाद की आशंका
IG ओपी पॉल ने बताया कि पति-पत्नी के विवाद के चलते घटना की आशंका है। दोनों बच्चों को जहर देकर मारा गया है, क्योंकि उनके होंठ काले पड़ गए हैं। गला दबाने के भी लक्षण मिले हैं। पंकज जैन के सिर पर हथौड़ी या किसी भारी चीज से वार किया गया है। उसके शव के पास हथौड़ी मिली है। पत्नी फांसी पर झूलती मिली है। जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

गौवंश से भरी पिकअप गाड़ी छोड़ गए थे तस्कर, एमपी में पकड़े गए | The smugglers had left the pickup car full of cows, caught in MP

0

चित्तौड़गढ़16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
गोवंश तस्करी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। - Dainik Bhaskar

गोवंश तस्करी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

एक महीने पहले हो रहे गौवंश तस्करी के मामले में गंगरार पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 9 अप्रैल को एक पिकअप गाड़ी में 9 गौवंश को ठूंस ठूंस कर भर रखा था और गाड़ी को बीच रास्ते में छोड़कर चले गए थे।

थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि थाना अधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि गोवंश तस्करी के मामले में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। ह्यूमन इंटेलिजेंस और टेक्निकल इक्विपमेंट्स की मदद से खानपुरा मंदसौर निवासी फिरोज पुत्र अमीरूदीन नीलगर और शाहिद हुसैन पुत्र जाकिर हुसैन कुरेशी के बारे में पता किया और दोनों को एमपी से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

गौवंशों के पैर और मुंह दोनों रस्सी से बंधे हुए थे

9 अप्रैल को सूचना मिली थी कि गौवंश से भरी पिकअप गाड़ी को कोई छोड़ गया। पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप पर लगे तिरपाल को हटाकर देखा तो अंदर डबल पार्टीशन कर रखा था ऊपर वाला पार्टीशन खाली था, जबकि नीचे वाले पार्टीशन में गाय और बैल ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। सभी के पैर और मुंह भी रस्सी से बंधे हुए थे। सभी को नीचे उतारकर गिनती की तो वह 9 गोवंश थे। थानाधिकारी शिवलाल ने बताया कि सभी को पशु चिकित्सालय में इलाज करवाया और गौशाला में छुड़वा दिया।

खबरें और भी हैं…

Source link

BPSC ने प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के लिए आवेदन करने का मौका बढ़ाया, अंतिम तिथि को 2 मई से बढ़ाकर 20 मई किया | BPSC head teacher’s exam on June 25 and headmaster’s exam on May 31

0

पटनाएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा का आयोजन 25 जून 2022, शनिवार को करेगा। लेकिन आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने कहा है कि प्रशासनिक कारणों से परीक्षा की तिथि में परिवर्तन संभव है। आयोग ने प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के रिक्त पदों पर आवेदन लेने की तिथि भी बढ़ा दी है।

उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक की परीक्षा 31 मई को, सिलेबस जानिए

बिहार लोक सेवा आयोग ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 31 मई 2022, मंगलवार को एकल पाली में 12:00 बजे से 2:00 बजे तक लेने की बात कही है। यह परीक्षा सामान्य ज्ञान विषय की होगी। इसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें सामान्य अध्ययन के 100 प्रश्न और B.Ed कोर्स से संबंधित 50 प्रश्न होंगे। परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी और बहुविकल्पीय होगी। ओएमआर शीट पर परीक्षा ली जाएगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। प्रश्न अनुत्तरित रहने पर शून्य अंक दिया जाएगा। इस परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

एडिट के लिए लिंक 21 मई से 23 मई तक उपलब्ध रहेगा

प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए 23 मार्च 2022 को प्रकाशित विज्ञापन संख्या 04/2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। यानी जो अब तक किसी कारण से आवेदन नहीं कर पाए हैं वे आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन भरने की अंतिम तिथि 2 मई 2022 थी जिसे बढ़ा कर आयोग ने 20 मई 2022 कर दिया है । इसी के साथ ऑनलाइन आवेदन में एडिट करने की अंतिम तिथि 9 मई 2022 थी जिसे बढ़ाकर 23 मई 2022 कर दिया गया है। आयोग ने कहा है कि ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आवश्यक और विस्तृत निर्देश पहले की तरह ही हैं। अमरेन्द्र कुमार ने बताया है कि एडिट करने के लिए 21 मई 2022 से 23 मई 2022 तक लिंक उपलब्ध रहेगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई का पिछड़ना तय क्योंकि 12वीं, जेईई व नीट की परीक्षा में 2 महीने तक देरी | Competitive and CBSE exams delayed academic calendar of 3 universities including IITs

0

भिलाई25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
नए शिक्षा सत्र के लिए तैयार किए जाने वाला शैक्षणिक कैलेंडर पिछड़ गया है। - Dainik Bhaskar

नए शिक्षा सत्र के लिए तैयार किए जाने वाला शैक्षणिक कैलेंडर पिछड़ गया है।

सत्र 2022-23 के लिए शैक्षणिक कैलेंडर अब तक तैयार नहीं हो पाया है। उच्च शिक्षा विभाग ने इसके लिए समिति तो गठित की, लेकिन इसकी पहली बैठक तक नहीं हो पाई है। जेईई मेंस, एडवांस और नीट की परीक्षाएं जुलाई-अगस्त में आयोजित होनी है। वहीं अभी सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा चल रही है। यह परीक्षा 15 जून तक होनी है। इसकी वजह से नए शिक्षा सत्र के लिए तैयार किए जाने वाला शैक्षणिक कैलेंडर पिछड़ गया है।

कोविडकाल के पहले के वर्षों में मई के दूसरे सप्ताह तक प्रक्रिया पूरी हो जाती थी। मई के अंतिम हफ्ते में कैलेंडर जारी भी हो जाता था, लेकिन इस बार अब तक प्रक्रिया ही शुरू नहीं हो पाई है। शैक्षणिक कैलेंडर तय करने के लिए गठित कमेटी को प्रस्ताव तैयार करना होता है। इसके बाद अनुमोदन के लिए उच्च शिक्षा विभाग को भेजना होता है। फिर अधिसूचना जारी होती है।

कोविडकाल से लगातार कैलेंडर तय करने में हो रही देरी, छात्र भी परेशान
शिक्षा सत्र 2019-20 के दौरान 19 मई 2019 को शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया गया था। शिक्षा सत्र 2020-21 में 10 अक्टूबर 2020 को और शिक्षा सत्र 2021-22 के दौरान 26 जुलाई 2021 को शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया गया था। देरी से पाठ्यक्रम तय करने और शैक्षणिक कैलेंडर जारी करने से दो शिक्षा सत्र बुरी तरह प्रभावित रहा। इसकी वजह से अभी तक विश्वविद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। तकनीकी, मेडिकल और पत्रकारिता विवि का भी पाठ्यक्रम निर्धारित समय से काफी पीछे चल रहा है।

संशय में छात्र : शैक्षणिक कैलेंडर तय नहीं होने से अन्य प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई

प्रतिस्पर्धी और अन्य परीक्षाओं में देरी की वजह से गठित समिति की बैठक भी नहीं

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 15 जून तक यह चलेगी।

पीईटी और पीपीएचटी : व्यापमं से 22 मई तय है।

जेईई मेंस : प्रथम सत्र 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून तथा दूसरा सत्र 21, 22, 23, 24, 25 26, 27, 28, 29, और 30 जुलाई तक। जेईई एडवांस की परीक्षा 28 अगस्त को होगी।

नीट की परीक्षा : मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 17 जुलाई को होगी।

शैक्षणिक कैलेंडर में देरी से पढ़ाई होगी प्रभावित, सिलेबस पर भी पड़ेगा असर

  • प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित समय पर नहीं हो पाएगी। बहुत देरी तक प्रवेश देने का काम चलता रहेगा।
  • देरी से सत्र शुरू होने का असर पाठ्यक्रमों पर भी पड़ेगा। सत्र पूरा होते तक पाठ पूरे नहीं हो पाएंगे।
  • छात्रों की शिक्षा सत्र के दौरान प्रत्येक विषय पूरे नहीं हो पाएंगे। आधी-अधूरी पढ़ाई हो पाएगी।
  • मार्च-अप्रैल में शुरू होने वाली परीक्षा निर्धारित समय में शुरू नहीं हो पाएगी।

अंडर ग्रेजुएशन के पाठ्यक्रम तय करने के लिए सेंट्रल कमेटियां बनाई गई हैं। अलगअलग विश्वविद्यालयों को अलग-अलग विषयों की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी दो दौर की बैठकें हो गई हैं। पाठ्यक्रम को अंतिम रूप देकर उसका प्रकाशन किया जाएगा। –शारदा वर्मा, संचालक उच्च शिक्षा

खबरें और भी हैं…

Source link

चिंतन शिविर की कमेटियों में 50 फीसदी तक युवाओं को ही जिम्मा | Up to 50 percent of the youth in the committees of Chintan Shivir are responsible

0

उदयपुर17 मिनट पहलेलेखक: हर्ष खटाना, साैरभ भट्ट

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस के युवा नेता गाैरव गोगोई का कहना है कि भाजपा को कांग्रेस का सफाया करने के बजाय महंगाई, बेराेजगारी सहित ऐसे मुुद्दाें का सफाया करना चाहिए जाे जनता के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। उन्होंने राजस्थान सहित देशभर में कई जगहों पर हुई हिंसा के पीछे भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जनता सब जानती और समझती है कि ऐसी घटनाओं के लिए काैन जिम्मेदा है।

Q कांग्रेस यूथ को आगे लाने की बात तो करती है, लेकिन तवज्जो नहीं मिलने से युवा नेता पार्टी छाेड़ रहे हैं ?
जवाब : यूथ को आगे लाने के लिए हमारी पार्टी लगातार मंथन कर रही है। इस चिंतन शिविर में भी यूथ को 50 फीसदी तक कमेटियाें में शामिल किया गया है। माेर्चा ताे यूथ ने ही संभाला है।

Q जेपी नड्डा ने हाल ही में राजस्थान में प्रवास किया और कहा कि कांग्रेस सिर्फ दाे प्रदेशाें में है और इन जगहों से भी जल्द सफाया हाे जाएगा?
जवाब : सफाया करना है ताे भाजपा को महंगाई, बेरोजगारी सहित जनता से जुड़े मुद्दों का करना चाहिए। कांग्रेस ताे जनता के मन में बसती है। मनाें से सफाया कैसे होगा।

Q भाजपा ने दंगों और माहाैल खराब करने के पीछे ताे कांग्रेस को दाेषी ठहराया है ?
जवाब : नाॅर्थ ईस्ट की बात हाे या राजस्थान की बात करें, उपद्रव आदि के लिए काैन जिम्मेदार है, जनता अच्छी तरह जानती है।

खबरें और भी हैं…

Source link

%d bloggers like this: