हादसे में युवक की मौत। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
सुल्तानपुर लोधी के गांव पाजिया के समीप एक असंतुलित हुई ट्रैक्टर-ट्राली ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे तुरंत सुल्तानपुर लोधी सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गुरजोत सिंह (24) निवासी औजला, नवी आबादी, गली नंबर 7 कपूरथला के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार, पहली पातशाही साहिब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के संबंध में रविवार को पैदल नगर कीर्तन स्टेट गुरुद्वारा साहिब कपूरथला से ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी की ओर आ रहा था। जब नगर कीर्तन गांव पाजिया के समीप पहुंचा तो नगर कीर्तन में शामिल एक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया। जिसने राह चलते युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे से युवक का चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उसे राहगीरों की ओर से सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी मे लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विस्तार
सुल्तानपुर लोधी के गांव पाजिया के समीप एक असंतुलित हुई ट्रैक्टर-ट्राली ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे तुरंत सुल्तानपुर लोधी सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गुरजोत सिंह (24) निवासी औजला, नवी आबादी, गली नंबर 7 कपूरथला के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार, पहली पातशाही साहिब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के संबंध में रविवार को पैदल नगर कीर्तन स्टेट गुरुद्वारा साहिब कपूरथला से ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी की ओर आ रहा था। जब नगर कीर्तन गांव पाजिया के समीप पहुंचा तो नगर कीर्तन में शामिल एक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया। जिसने राह चलते युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे से युवक का चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उसे राहगीरों की ओर से सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी मे लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भारतीय क्षेत्र में डिलीवरी देकर लौट रहे पाक ड्रोन पर बीएसएफ ने ताबड़तोड़ आठ गोलियां दागी। गोलियों से बचता हुआ ड्रोन सुरक्षित पाक में प्रवेश कर गया। पाक ड्रोन की मूवमेंट देख पुलिस और बीएसएफ ने शनिवार को संबंधित इलाके में संयुक्त सर्च अभियान चलाया है। शाम तक सुरक्षा एजेंसियों को कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। यह घटना चेक पोस्ट ढाणी नत्था सिंह वाला में शुक्रवार रात्रि साढ़े ग्यारह बजे घटी है।
खुफिया सूत्रों के मुताबिक सर्दी का मौसम देख पाक तस्करों ने ड्रोन के जरिये हथियार और हेरोइन की खेप भेजना शुरू कर दिया है। बीएसएफ बटालियन-160 के जवान रात के समय फेंसिंग के साथ-साथ गश्त कर रहे थे कि उन्हें भारतीय इलाके में आसमान पर पाक ड्रोन के मंडराने की आवाज सुनाई दी। उक्त ड्रोन भारतीय क्षेत्र से होकर पाक में प्रवेश हो रहा था कि बीएसएफ ने इसे नीचे गिराने के लिए एक के बाद एक आठ गोलियां दागी, लेकिन ड्रोन सुरक्षित पाक लौट गया।
बीएसएफ ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त सर्च अभियान चलाया लेकिन शनिवार देर शाम तक सुरक्षा एजेंसियों को खेतों में से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को फिरोजपुर के अंतर्गत बीएसएफ की बीओपी जगदीश के नजदीक ड्रोन द्वारा फेंका गया हथियारों का जखीरा मिला था, इसमें तीन एके-47 राइफल, दो मिनी एके-47 राइफल, तीन पिस्तौल, 18 मैगजीन व 200 कारतूस मिले थे। इसके अलावा दो दिन पूर्व फाजिल्का में भी दो ड्रोन की मूवमेंट देखी जा चुकी है।
विस्तार
भारतीय क्षेत्र में डिलीवरी देकर लौट रहे पाक ड्रोन पर बीएसएफ ने ताबड़तोड़ आठ गोलियां दागी। गोलियों से बचता हुआ ड्रोन सुरक्षित पाक में प्रवेश कर गया। पाक ड्रोन की मूवमेंट देख पुलिस और बीएसएफ ने शनिवार को संबंधित इलाके में संयुक्त सर्च अभियान चलाया है। शाम तक सुरक्षा एजेंसियों को कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। यह घटना चेक पोस्ट ढाणी नत्था सिंह वाला में शुक्रवार रात्रि साढ़े ग्यारह बजे घटी है।
खुफिया सूत्रों के मुताबिक सर्दी का मौसम देख पाक तस्करों ने ड्रोन के जरिये हथियार और हेरोइन की खेप भेजना शुरू कर दिया है। बीएसएफ बटालियन-160 के जवान रात के समय फेंसिंग के साथ-साथ गश्त कर रहे थे कि उन्हें भारतीय इलाके में आसमान पर पाक ड्रोन के मंडराने की आवाज सुनाई दी। उक्त ड्रोन भारतीय क्षेत्र से होकर पाक में प्रवेश हो रहा था कि बीएसएफ ने इसे नीचे गिराने के लिए एक के बाद एक आठ गोलियां दागी, लेकिन ड्रोन सुरक्षित पाक लौट गया।
बीएसएफ ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त सर्च अभियान चलाया लेकिन शनिवार देर शाम तक सुरक्षा एजेंसियों को खेतों में से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को फिरोजपुर के अंतर्गत बीएसएफ की बीओपी जगदीश के नजदीक ड्रोन द्वारा फेंका गया हथियारों का जखीरा मिला था, इसमें तीन एके-47 राइफल, दो मिनी एके-47 राइफल, तीन पिस्तौल, 18 मैगजीन व 200 कारतूस मिले थे। इसके अलावा दो दिन पूर्व फाजिल्का में भी दो ड्रोन की मूवमेंट देखी जा चुकी है।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में शामिल गैंगस्टर दीपक उर्फ टीनू के मददगार मानसा सीआईए प्रभारी प्रीतपाल को चंडीगढ़ में खूब मौज कराई गई थी। उसे नाइट क्लबों में घुमाया गया और जमकर खरीदारी भी कराई गई थी। यह खुलासा गैंगस्टर टीनू के साथी बापूधाम कॉलोनी निवासी मोहित भारद्वाज (32) की गिरफ्तारी के बाद हुआ है। जिला अपराध प्रकोष्ठ ने मोहित को विदेशी पिस्टल के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी मोहित को अदालत में पेश किया जहां से उसे सोमवार तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
जिला अपराध प्रकोष्ठ के प्रभारी नरेंद्र पटियाल को गुप्त सूचना मिली थी कि दीपक उर्फ टीनू गैंग का सक्रिय सदस्य शास्त्री नगर से मनीमाजरा की ओर पैदल जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी को शास्त्री नगर लाइट प्वाइंट के पास से गिरफ्तार कर लिया। टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से विदेशी पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर टीनू ने ही मोहित को विदेशी पिस्टल मुहैया करवाई थी।
बता दें कि गैंगस्टर टीनू सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में शामिल था। मूसेवाला हत्याकांड में पूछताछ के लिए मानसा पुलिस उसे लेकर आई थी। इस बीच वह मानसा सीआईए प्रभारी प्रीतपाल की हिरासत से फरार हो गया था। बाद में पता चला कि टीनू प्रीतपाल की मदद से ही भागा था।
बाद में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 19 अक्तूबर को टीनू को अजमेर (राजस्थान) से गिरफ्तार कर लिया था जबकि उसकी गर्लफ्रेंड को मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा गया था। मामले में प्रीतपाल सिंह को बर्खास्त कर दिया था। फिलहाल प्रीतपाल जेल में है और गैंगस्टर टीनू दिल्ली स्पेशल सेल की हिरासत में।
फरार टीनू को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा है और उससे पूछताछ चल रही है। टीनू गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है। टीनू हरियाणा के नाम से फेसबुक पर भी कई अकाउंट सक्रिय हैं, जिन्हें लगातार अपडेट भी किया जा रहा है। पुलिस आरोपी मोहित से पूछताछ कर रही है कि वह टीनू के कहने पर किन-किन वारदातों में शामिल रहा है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि चंडीगढ़ में टीनू गैंग के और कितने साथी मौजूद हैं। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या से तीन दिन पहले टीनू की जेल में ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से फोन पर बात हुई थी।
संपत नेहरा और मोहित एक ही कक्षा में पढ़ते थे पुलिस ने बताया कि मोहित भारद्वाज और संपत नेहरा दोस्त हैं। दोनों एक साथ पढ़े हैं। संपत और मोहित दोनों सेक्टर-26 में एक साथ रहते थे। संपत नेहरा के जरिए वह गैंगस्टर टीनू के संपर्क में आया और उसका काफी करीबी बन गया। मोहित क्लबों में दीपक के कहने पर उसके साथियों का मनोरंजन करवाता था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहित गैंगस्टर टीनू के नाम से चंडीगढ़ के कई क्लबों में धौंस भी जमाता था।
जांच में पता चला है कि मोहित दीपक के कहने पर प्रीतपाल को चंडीगढ़ के क्लबों में घुमाता था। जुलाई 2022 में प्रीतपाल चंडीगढ़ आया था। इस दौरान उसे खरीददारी भी कराई गई थी। – कुलदीप चहल, एसएसपी
विस्तार
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में शामिल गैंगस्टर दीपक उर्फ टीनू के मददगार मानसा सीआईए प्रभारी प्रीतपाल को चंडीगढ़ में खूब मौज कराई गई थी। उसे नाइट क्लबों में घुमाया गया और जमकर खरीदारी भी कराई गई थी। यह खुलासा गैंगस्टर टीनू के साथी बापूधाम कॉलोनी निवासी मोहित भारद्वाज (32) की गिरफ्तारी के बाद हुआ है। जिला अपराध प्रकोष्ठ ने मोहित को विदेशी पिस्टल के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी मोहित को अदालत में पेश किया जहां से उसे सोमवार तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
जिला अपराध प्रकोष्ठ के प्रभारी नरेंद्र पटियाल को गुप्त सूचना मिली थी कि दीपक उर्फ टीनू गैंग का सक्रिय सदस्य शास्त्री नगर से मनीमाजरा की ओर पैदल जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी को शास्त्री नगर लाइट प्वाइंट के पास से गिरफ्तार कर लिया। टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से विदेशी पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर टीनू ने ही मोहित को विदेशी पिस्टल मुहैया करवाई थी।
बता दें कि गैंगस्टर टीनू सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में शामिल था। मूसेवाला हत्याकांड में पूछताछ के लिए मानसा पुलिस उसे लेकर आई थी। इस बीच वह मानसा सीआईए प्रभारी प्रीतपाल की हिरासत से फरार हो गया था। बाद में पता चला कि टीनू प्रीतपाल की मदद से ही भागा था।
बाद में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 19 अक्तूबर को टीनू को अजमेर (राजस्थान) से गिरफ्तार कर लिया था जबकि उसकी गर्लफ्रेंड को मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा गया था। मामले में प्रीतपाल सिंह को बर्खास्त कर दिया था। फिलहाल प्रीतपाल जेल में है और गैंगस्टर टीनू दिल्ली स्पेशल सेल की हिरासत में।
फरार टीनू को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा है और उससे पूछताछ चल रही है। टीनू गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है। टीनू हरियाणा के नाम से फेसबुक पर भी कई अकाउंट सक्रिय हैं, जिन्हें लगातार अपडेट भी किया जा रहा है। पुलिस आरोपी मोहित से पूछताछ कर रही है कि वह टीनू के कहने पर किन-किन वारदातों में शामिल रहा है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि चंडीगढ़ में टीनू गैंग के और कितने साथी मौजूद हैं। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या से तीन दिन पहले टीनू की जेल में ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से फोन पर बात हुई थी।
संपत नेहरा और मोहित एक ही कक्षा में पढ़ते थे
पुलिस ने बताया कि मोहित भारद्वाज और संपत नेहरा दोस्त हैं। दोनों एक साथ पढ़े हैं। संपत और मोहित दोनों सेक्टर-26 में एक साथ रहते थे। संपत नेहरा के जरिए वह गैंगस्टर टीनू के संपर्क में आया और उसका काफी करीबी बन गया। मोहित क्लबों में दीपक के कहने पर उसके साथियों का मनोरंजन करवाता था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहित गैंगस्टर टीनू के नाम से चंडीगढ़ के कई क्लबों में धौंस भी जमाता था।
जांच में पता चला है कि मोहित दीपक के कहने पर प्रीतपाल को चंडीगढ़ के क्लबों में घुमाता था। जुलाई 2022 में प्रीतपाल चंडीगढ़ आया था। इस दौरान उसे खरीददारी भी कराई गई थी। – कुलदीप चहल, एसएसपी
अमृतसर में नशे संबंधी रोज कोई न कोई वीडियो वायरल हो रहा है। शनिवार को सुल्तानविंड गेट के अंदरूनी इलाके की दीवारों पर नशे के पोस्टर लगने का वीडियो खूब वायरल हुआ। नशे से उजड़े परिवार के नाम से लिखा था कि चिट्टा इत्थे मिलदा है।
बताया जा रहा है कि नशे से पीड़ित परिवारों ने पुलिस प्रशासन के विरोध का यह नया तरीका अपनाया है। शनिवार सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले तो दीवारों पर लगे नशे के पोस्टरों के बारे में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाका निवासियों से पूछताछ की। लोगों ने पुलिस को बताया कि नशे का कारोबार करने वाले इलाके में सरेआम घूमते हैं। नशेड़ी युवाओं के चलते ही यहां आपराधिक गतिविधियां बढ़ी हैं।
पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह ने इसका संज्ञान लेते हुए कमिश्नरेट के सभी थाना प्रभारियों को अपने इलाकों में नशे का धंधा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की हिदायतें जारी कीं। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने इलाकों में ऐसी पॉकेट्स का पता लगा कर वहां गश्त बढ़ाने के आदेश दिया है।
विस्तार
अमृतसर में नशे संबंधी रोज कोई न कोई वीडियो वायरल हो रहा है। शनिवार को सुल्तानविंड गेट के अंदरूनी इलाके की दीवारों पर नशे के पोस्टर लगने का वीडियो खूब वायरल हुआ। नशे से उजड़े परिवार के नाम से लिखा था कि चिट्टा इत्थे मिलदा है।
बताया जा रहा है कि नशे से पीड़ित परिवारों ने पुलिस प्रशासन के विरोध का यह नया तरीका अपनाया है। शनिवार सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले तो दीवारों पर लगे नशे के पोस्टरों के बारे में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाका निवासियों से पूछताछ की। लोगों ने पुलिस को बताया कि नशे का कारोबार करने वाले इलाके में सरेआम घूमते हैं। नशेड़ी युवाओं के चलते ही यहां आपराधिक गतिविधियां बढ़ी हैं।
पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह ने इसका संज्ञान लेते हुए कमिश्नरेट के सभी थाना प्रभारियों को अपने इलाकों में नशे का धंधा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की हिदायतें जारी कीं। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने इलाकों में ऐसी पॉकेट्स का पता लगा कर वहां गश्त बढ़ाने के आदेश दिया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान। – फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
2019 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन सांसद भगवंत मान के काफिले का घेराव करने पर पांच लोगों को दो धाराओं के तहत एक-एक साल और तीन-तीन महीने की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना भी अदा करने के आदेश दिए हैं।
2019 के लोकसभा चुनाव के लिए जब भगवंत मान प्रचार करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी के विधानसभा हलका महिलकलां में पहुंचे थे। वहां गगन सरां कुरड, निर्मल सिंह छीनीवालकलां, प्रगट सिंह महिल खुर्द, कर्मो सिंह पोलो हरदासपूरा व अमनदीप सिंह टल्लेवाल ने सांसद मान के साथ बात करनी चाही तो सुरक्षा गार्डों ने उन्हें नजदीक नहीं जाने दिया।
इससे गुस्साए युवाओं ने मान के काफिला घेरकर उनके खिलाफ नारेबाजी की थी। महिलकलां थाना पुलिस ने भगवंत मान के सुरक्षा गार्ड लखवीर सिंह निवासी मरदांहेडी, थाना समाणा जिला पटियाला के ब्यान पर इन पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया था।
विस्तार
2019 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन सांसद भगवंत मान के काफिले का घेराव करने पर पांच लोगों को दो धाराओं के तहत एक-एक साल और तीन-तीन महीने की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना भी अदा करने के आदेश दिए हैं।
2019 के लोकसभा चुनाव के लिए जब भगवंत मान प्रचार करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी के विधानसभा हलका महिलकलां में पहुंचे थे। वहां गगन सरां कुरड, निर्मल सिंह छीनीवालकलां, प्रगट सिंह महिल खुर्द, कर्मो सिंह पोलो हरदासपूरा व अमनदीप सिंह टल्लेवाल ने सांसद मान के साथ बात करनी चाही तो सुरक्षा गार्डों ने उन्हें नजदीक नहीं जाने दिया।
इससे गुस्साए युवाओं ने मान के काफिला घेरकर उनके खिलाफ नारेबाजी की थी। महिलकलां थाना पुलिस ने भगवंत मान के सुरक्षा गार्ड लखवीर सिंह निवासी मरदांहेडी, थाना समाणा जिला पटियाला के ब्यान पर इन पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया था।
अमृतसर में अजनाला सब-डिवीजन के भिंडी सैदां थानांतर्गत गांव डगतूत निवासी जग्गा सिंह (23) का शव शुक्रवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में छन्ना कलां गांव के पास मिला। मृतक के परिवार ने एक महिला पर जग्गा सिंह की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी हिमांशु भगत ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा और उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।
डगतूत गांव निवासी मनजोत सिंह ने बताया कि उनका भाई जग्गा सिंह 12वीं कक्षा तक पढ़ा है और वह एक दवा दुकान पर काम कर रहा था। लगभग छह महीने पहले उसके भाई की कल्लेवाल गांव की एक शादीशुदा महिला से मुलाकात हुई। परिवार ने आरोप लगाया कि महिला और जग्गा सिंह के बीच संबंध बन गए। गुरुवार की रात महिला ने जग्गा सिंह को अपने घर बुलाया था लेकिन उनका भाई जग्गा सिंह पूरी रात घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी बंद रहा।
सुबह जब परिवार ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर जग्गा सिंह की तलाश करने निकले तो छन्ना कलां गांव के पास शव मिला। परिवार ने आरोप लगाया कि जग्गा की प्रेमिका ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। जग्गा के शरीर पर तेजधार हथियारों के निशान थे।
विस्तार
अमृतसर में अजनाला सब-डिवीजन के भिंडी सैदां थानांतर्गत गांव डगतूत निवासी जग्गा सिंह (23) का शव शुक्रवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में छन्ना कलां गांव के पास मिला। मृतक के परिवार ने एक महिला पर जग्गा सिंह की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी हिमांशु भगत ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा और उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।
डगतूत गांव निवासी मनजोत सिंह ने बताया कि उनका भाई जग्गा सिंह 12वीं कक्षा तक पढ़ा है और वह एक दवा दुकान पर काम कर रहा था। लगभग छह महीने पहले उसके भाई की कल्लेवाल गांव की एक शादीशुदा महिला से मुलाकात हुई। परिवार ने आरोप लगाया कि महिला और जग्गा सिंह के बीच संबंध बन गए। गुरुवार की रात महिला ने जग्गा सिंह को अपने घर बुलाया था लेकिन उनका भाई जग्गा सिंह पूरी रात घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी बंद रहा।
सुबह जब परिवार ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर जग्गा सिंह की तलाश करने निकले तो छन्ना कलां गांव के पास शव मिला। परिवार ने आरोप लगाया कि जग्गा की प्रेमिका ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। जग्गा के शरीर पर तेजधार हथियारों के निशान थे।
नोटों की गिनती करते पुलिस, चुनाव आयोग और आयकर विभाग के अधिकारी। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
पंजाब-हिमाचल सीमा पर शनिवार बाद दोपहर पंजाब-हिमाचल सीमा स्थित आरटीओ बेरियर पर लगाए नाके पर पुलिस ने चंडीगढ़ नंबर की लग्जरी गाड़ी से 2 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। गाड़ी में सवार चालकों के मुताबिक वह चंडीगढ़ से जम्मू-कश्मीर जा रहे थे। हालांकि, उक्त लोग नकदी संबंधी कोई संतुष्टजनक जवाब नहीं दे पाए। जिसके चलते गाड़ी और नकदी को डमटाल पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
सारी नकदी 5सौ और 2 हजार के नोट में है। मशीन के जरिए पुलिस ने वीडियोग्राफी कर नकदी की गिनती की। मौके पर पहुंचे एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर तौकी आरटीओ बेरियर पर नाका लगाया था। पुलिस ने जालंधर साइड से आ रही एक इसूजू कार को रोका।
जब उसकी डिग्गी की तलाशी ली गई तो उसमें से गत्ते की 2 पेटियां मिलीं। जिसमें से 2 करोड़ की नकदी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर नाका लगाया गया था। बताया कि 10 लाख से अधिक की नकदी मिलने पर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देने के निर्देश हैं।
उन्होंने बताया कि गाड़ी चालक चंडीगढ़ निवासी है और जम्मू जा रहा था। नकदी संबंधी कोई दस्तावेज वह पेश नहीं कर पाए। एसपी ने बताया कि मामले की सूचना चुनाव आयोग और पुलिस उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। आयकर विभाग को भी सूचना दी गई है। जांच के बाद अगामी कार्रवाई की जाएगी।
विस्तार
पंजाब-हिमाचल सीमा पर शनिवार बाद दोपहर पंजाब-हिमाचल सीमा स्थित आरटीओ बेरियर पर लगाए नाके पर पुलिस ने चंडीगढ़ नंबर की लग्जरी गाड़ी से 2 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। गाड़ी में सवार चालकों के मुताबिक वह चंडीगढ़ से जम्मू-कश्मीर जा रहे थे। हालांकि, उक्त लोग नकदी संबंधी कोई संतुष्टजनक जवाब नहीं दे पाए। जिसके चलते गाड़ी और नकदी को डमटाल पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
सारी नकदी 5सौ और 2 हजार के नोट में है। मशीन के जरिए पुलिस ने वीडियोग्राफी कर नकदी की गिनती की। मौके पर पहुंचे एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर तौकी आरटीओ बेरियर पर नाका लगाया था। पुलिस ने जालंधर साइड से आ रही एक इसूजू कार को रोका।
जब उसकी डिग्गी की तलाशी ली गई तो उसमें से गत्ते की 2 पेटियां मिलीं। जिसमें से 2 करोड़ की नकदी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर नाका लगाया गया था। बताया कि 10 लाख से अधिक की नकदी मिलने पर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देने के निर्देश हैं।
उन्होंने बताया कि गाड़ी चालक चंडीगढ़ निवासी है और जम्मू जा रहा था। नकदी संबंधी कोई दस्तावेज वह पेश नहीं कर पाए। एसपी ने बताया कि मामले की सूचना चुनाव आयोग और पुलिस उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। आयकर विभाग को भी सूचना दी गई है। जांच के बाद अगामी कार्रवाई की जाएगी।
चंडीगढ़ में सुखना लेक के साथ सटे बुद्धा पार्क में नाले के किनारे शुक्रवार दोपहर युवती का संदिग्ध परिस्थतियों में शव मिला। युवती के गले में चुन्नी बंधी हुई थी। गले पर काफी निशान थे। मृतक की पहचान जालंधर निवासी 22 वर्षीय युवती के रूप में हुई है। पुलिस का मानना है कि युवती की या तो गला घोटकर हत्या की गई है या फिर आत्महत्या भी हो सकती है।
सेक्टर-26 थाना प्रभारी मनिंदर सिंह ने बताया कि जहां युवती का शव मिला उसके पास पेड़ भी है। शव के पास दोनों चप्पल एक साथ मिली हैं। यह हत्या है या आत्महत्या, पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चलेगा। वहीं घटनास्थल के पास दो बैग भी मिले हैं। हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह हत्या है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारणों का खुलासा होगा।
पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में, आज होगा पोस्टमार्टम सेक्टर-26 थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सेक्टर 16 अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस शनिवार को पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाएगी। इसमें यह भी साफ हो जाएगा कि घटना किस समय की है। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है। परिजनों से पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि युवती चंडीगढ़ किसके साथ और क्या करने आई थी।
चने बेचने वाले युवक ने देखा शव डीएसपी पलक गोयल ने बताया कि बुद्धा पार्क में एक युवक चने बेच रहा था। सबसे पहले उसने युवती को बेसुध हालत में देखा। इसके बाद उस युवक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर डीएसपी पलक गोयल, सेक्टर-26 थाना प्रभारी मनिंदर सिंह और अपराध शाखा की टीम पहुंची। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।
विस्तार
चंडीगढ़ में सुखना लेक के साथ सटे बुद्धा पार्क में नाले के किनारे शुक्रवार दोपहर युवती का संदिग्ध परिस्थतियों में शव मिला। युवती के गले में चुन्नी बंधी हुई थी। गले पर काफी निशान थे। मृतक की पहचान जालंधर निवासी 22 वर्षीय युवती के रूप में हुई है। पुलिस का मानना है कि युवती की या तो गला घोटकर हत्या की गई है या फिर आत्महत्या भी हो सकती है।
सेक्टर-26 थाना प्रभारी मनिंदर सिंह ने बताया कि जहां युवती का शव मिला उसके पास पेड़ भी है। शव के पास दोनों चप्पल एक साथ मिली हैं। यह हत्या है या आत्महत्या, पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चलेगा। वहीं घटनास्थल के पास दो बैग भी मिले हैं। हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह हत्या है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारणों का खुलासा होगा।
पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में, आज होगा पोस्टमार्टम
सेक्टर-26 थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सेक्टर 16 अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस शनिवार को पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाएगी। इसमें यह भी साफ हो जाएगा कि घटना किस समय की है। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है। परिजनों से पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि युवती चंडीगढ़ किसके साथ और क्या करने आई थी।
चने बेचने वाले युवक ने देखा शव
डीएसपी पलक गोयल ने बताया कि बुद्धा पार्क में एक युवक चने बेच रहा था। सबसे पहले उसने युवती को बेसुध हालत में देखा। इसके बाद उस युवक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर डीएसपी पलक गोयल, सेक्टर-26 थाना प्रभारी मनिंदर सिंह और अपराध शाखा की टीम पहुंची। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।
परिवार वालों के खिलाफ जाकर नौ महीने पहले लव मैरिज करने वाले नताई कुमार ने अपनी पत्नी संतोषी कुमारी की इस कदर बेरहमी से हत्या कर दी कि हर कोई हैरान है। नताई कुमार द्वारा इस भयानक हत्याकांड को अंजाम देने के पीछे उसी का पिता है। इस बात का खुलासा पुलिस जांच में हुआ है। पिता के कहने पर ही नताई कुमार बिहार से ट्रेन पकड़ कर पत्नी से मिलने के बहाने आया था और सुबह चार बजे उसने फोन कर पत्नी को गेट खोलने के लिए बोला था।
जब संतोषी ने गेट खोला तो आरोपी ने बिना कोई बात किए ताबड़तोड़ वार कर दिए और हत्याकांड को अंजाम दे दोबारा वापसी की ट्रेन चढ़ गया। पुलिस ने इस मामले में जहां नताई कुमार को हत्या के मामले में नामजद किया है वहीं उसके पिता गौकल हलदार को साजिश रचने के आरोप में नामजद किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बिहार रवाना हो चुकी है।
सिविल अस्पताल में शुक्रवार से पड़े संतोषी कुमारी के शव का शनिवार को दो डाक्टरों पर आधारित एक बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। डॉ. चरण कंवल और डॉ. शीतल पर आधारित बोर्ड ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिवार को सौंप दिया है।
पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि आरोपी ने आठ से दस बार संतोषी कुमारी के पेट में चाकू से वार किया है। इतना ही नहीं आरोपी ने चाकू मार कर उसे इस तरह से अंदर ही घुमा दिया कि संतोषी कुमारी की आंतड़िया फट गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सुरक्षा में ही संतोषी कुमारी के शव का परिवार वालों ने अंतिम संस्कार कर दिया।
थाना शिमलापुरी के एसएचओ इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों के बीच विवाद तो पहले से ही चल रहा था। जिस कारण संतोषी मायके में रह रही थी। आरोपी ने की बार पत्नी को कहा था कि वह उसे ले जाएगा।
अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपी ने अपने पिता के कहने और उसी की शह पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बिहार के लिए रवाना कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लुधियाना में मारपीट की वीडियो खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में कुछ युवक आपस में झगड़ा करते दिख रहे हैं। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ जाता है के सरेआम सड़क पर एक-दूसरे को गालियां देते हुए वह डंडे बरसाने शुरू कर देते हैं।