वृक्ष हमारे लिए हीरा, पन्ना, माणक से भी कीमती : राष्ट्रसंत कमलमुनि कमलेश | Trees are more valuable to us than diamond, emerald, ruby: Rashtrasant Kamalmuni Kamlesh

0

मंदसौर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पर्यावरण धर्म का असली प्राण है। ये भगवान और मोक्ष से भी बढ़कर है। इसके बिना महापुरुष साधना की कल्पना तक नहीं कर सकते है। वृक्ष हमारे लिए हीरा, पन्ना, माणक और मोती से भी कीमती है। हमें पेड़ों से जो ऑक्सीजन मिलती है, उसका कोई विकल्प नहीं है।

उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने निराश्रित बालिका गृह में वृक्षारोपण समारोह को संबोधित करते कही। उन्होंने कहा कि मानव विलासिता में वशीभूत होकर शैतान बना हुआ है और प्रकृति पर कहर ढहा रहा है। सभी धर्म आचार्यों को मिलकर पर्यावरण की रक्षा को ध्यान में रखते हुए धर्म की उपासना पद्धति की आचार संहिता का निर्माण करना चाहिए।

राष्ट्रसंत ने स्पष्ट कहा कि एक वृक्ष संतान से भी बढ़कर है, वृक्ष का कत्ल करना इंसान की हत्या से बढ़कर है। महापुरुषों ने वृक्षों में भगवान की कल्पना की है। वृक्ष बचाओ-विश्व बचाओ का संकल्प दिलाया। वृक्षारोपण करते हुए जिला कलेक्टर गौतम सिंह ने कहा कि वृक्ष बचाना संसार बचाने के समान है। 10 संतान से भी एक वृक्ष बढ़कर है। एसडीएम बिहारी सिंह भी उपस्थित थे। अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली महिला शाखा की राष्ट्रीय महामंत्री शशि मारू ने निराश्रित बालिका ग्रह की संस्थापक अनामिका जैन को राष्ट्रीय मंत्री घोषित किया।

इस अवसर पर विजय खटोड़, जैन दिवाकर विचार मंच के ज़िलाध्यक्ष राजेश जैन एडव्होक़ेट, संजय पोरवाल महेश नाहर, अजीत खटोड़, मनोज वीरवाल, प्रताप सिंह नलवाया, अर्पित जैन, मंजुला जैन, तारा जैन,सोनम कडावत, अनीता खटोड़, दिव्या खटोड़ ने भी वृक्षारोपण किया। कौशल मुनि जी ने मंगलाचरण किया। दिवाकर मंच की ओर से बालिकाओं को मिठाई वितरित की गई।

खबरें और भी हैं…

Source link

खर्च के लिए पैसा नहीं होने पर कैब चालक ने एटीएम को तोड़ा, CCTV से पकड़ाया | Due to no money to spend, the cab driver broke the ATM, caught from CCTV

0

भोपाल21 मिनट पहले

क्राइम ब्रांच ने मप्र राज्य ओपन बोर्ड के गेट के पास स्थित यूको बैंक के एटीएम में तोड़ फोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। वह कैब चालक है। खर्च के लिए पैसे नहीं होने पर उसने चोरी की साजिश रची। उसने कैश पैनल को पेचकस से तोड़ दिया। हालांकि कैश-ट्रे तक नहीं पहुंच पाया। एटीएम में लगे कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हो गई। पुलिस ने पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि रोटरी क्लब के पीछे टीटी नगर निवासी कैलाश सिंह(38) को गिरफ्तार किया गया है। वह कैब चालक है। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात उसके पास सिर्फ 20 रुपए था। खर्च के लिए उसने एटीएम में चोरी की साजिश रची। साजिश के तहत वह एमपी नगर के यूके बैंक के एटीएम बूथ पर पहुंचा। इसके बाद पेचकस-पाना से एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया। हालांकि वह चोरी में सफल नहीं हो सका। सुबह बैंक के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने एटीएम का कैमरा चेक किया। इसमें एक युवक एटीएम में तोड़फोड़ करते हुए दिखा। आरोपी की पहचान कैलाश सिंह के रूप में हुई।

खबरें और भी हैं…

Source link

रीवा में पत्नी बनी उपसरपंच, सचिव ने पति को दिलाई शपथ, जिपं सीईओ ने किया निलंबित, पढ़े लापरवाही के तीन केस​​​​​​​ | Wife became deputy sarpanch in Rewa district, secretary administered oath to husband

0

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Wife Became Deputy Sarpanch In Rewa District, Secretary Administered Oath To Husband

रीवा35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • गंगेव जनपद के पताई ग्राम पंचायत का मामला

रीवा जिले में पंचायत चुनाव के बाद शपथ ग्रहण के दौरान अजब.गजब मामले सामने आ रहे है। बताया गया कि गंगेव जनपद के पताई ग्राम पंचायत में महिला उप सरपंच की जगह पति को पंचायत सचिव ने शपथ दिला दी। जैसे ही यह मामला जिला पंचातय सीईओ के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत सचिव को निलंबित कर दिया है।

इसी तरह की लापरवाही दो अन्य जगहों पर सामने आई है। दावा है कि नईगढ़ी जनपद के लेडुआ पंचायत में पत्नी की जगह पति को पंच पद की शपथ दिलाई गई। इसी तरह नईगढ़ी जनपद अध्यक्ष के पति ने सरपंच पति और जेठ को अलग से शपथ दिला दी है।

केस-1ः सचिव को सीईओ ने किया निलंबित
जिपं सीईओ स्वप्निल वानखडे ने शिकायत के बाद जनपद गंगेव के ग्राम पंचायत पताई सचिव पवन कुमार पटेल को निलंबित कर दिया है। यहां 3 अगस्त को नवनिवार्चित सरपंच, उपसरपंच एवं पंचों को शपथ दिलाई गई। समारोह में उपसरपंच मंजू सिंह के स्थान पर उनके पति पुनीत सिंह ने शपथ ली। उक्त शिकायत को संज्ञान लेते हुए जनपद सीईओ के प्रतिवेदन पर सचिव के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

केस-2ः पंच पति ने ली शपथ
नईगढ़ी जनपद के लेडुआ ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 की पंच नीता देवी के स्थान पर उनके पति भास्कर प्रसाद पाण्डेय ने पद और गोपनीतया की शपथ ले ली। इसका वीडियो और मैसेज सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। हालांकि जनपद सीईओ को कोई शिकायत नहीं मिली। इसलिए इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई है। अधिकारियों का कहना है कि यदि शिकायत मिलती है तो जरूर कार्रवाई करेंगे।

केस-3ः जनपद अध्यक्ष पति ने सरपंच पति को दिलाई शपथ
बताया गया कि नईगढ़ी जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता तिवारी के पति कुंबबिहारी ने ग्राम पंचायत लेडुआ 3 अगस्त को पहुंचे थे। जहां उन्होंने सरपंच अर्चना द्विवेदी के पति और जेठ को अलग से शपथ दिलाई है। कहा कि हम लोग मिलकर गांव का विकास करेंगे। गौरतलब है कि कुंजबिहारी तिवारी न तो जनपद अध्यक्ष है। वहीं जिनको शपथ दिलाई वह भी सरपंच नहीं है।

खबरें और भी हैं…

Source link

रायसेन के गोहरगंज में निकाली तिरंगा रैली, नागरिक हए शामिल | Tricolor rally taken out in Goharganj, Raisen, dignitaries attended

0

रायसेनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत एकीकृत शाला शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोहरगंज के स्कूली छात्र छात्राओं एवं स्कूल के प्राचार्य शिक्षक तथा पुलिस थाना स्टाफ ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत जन जागरूकता अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से गोहरगंज के विभिन्न मार्गों से रैली निकाली।

तिरंगा रैली प्रमुख मार्गों से होती हुई, बस स्टैंड तहसील कार्यालय, पुलिस थाना, न्यायालय एवं शासकीय अस्पताल के मुख्य मार्गों से होती हुई, वापस विद्यालय में जाकर समाप्त हुई। तिरंगा रैली में प्राचार्य शिक्षक छात्र छात्राओं तथा थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ सहित गणमान्य नागरिकों शामिल हए।

खबरें और भी हैं…

Source link

सुरक्षा दो तभी होगा काम,पुलिस अधिकारी की धमकी से खौफ में सहकारिता विभाग | Security will work only then, the Cooperative Department in fear of the threat of the police officer

0

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Security Will Work Only Then, The Cooperative Department In Fear Of The Threat Of The Police Officer

जबलपुर20 मिनट पहले

जिस रहवासी समिति का पंजीयन 6 माह पहले हो चुका था उसी समिति का दूसरे नाम से पंजीयन कराने पहुँचे निरीक्षक और उनके साथियों का विवाद सहकारिता विभाग में पदस्थ कर्मचारियों और अधिकारियों से हो गया। कुछ ही देर में मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस निरीक्षक ने सहकारिता विभाग के कर्मचारियों पर अपनी सर्विस रिवाल्वर तान गोली दी। अपने साथ हुई इस घटना से नाराज कर्मचारियों ने अपर कलेक्टर से शिकायत कर दोषियों पर कार्रवाई की माँग की हैं।

सहकारिता विभाग में पदस्थ हेमलता डांगरे ने बताया की विजय नगर स्थित रहवासी समिति का पंजीयन 6 माह पहले जी.वी.एम (फेस 1-फेस 2) के नाम से हो चुका था। अब उसी समिति का पंजीयन दूसरे नाम से कुछ लोग करवाना चाह रहें है जिसमें की बम स्क्वाड में पदस्थ इंस्पेक्टर पंकज सिंह भी है। सहकारिता विभाग में पदस्थ कर्मचारियों ने adm को बताया कि पुलिस विभाग में पदस्थ निरीक्षक पंकज सिंह बीते दिनों अपनी पत्नी और अन्य लोंगों के साथ कार्यालय पहुँचे जहाँ दबाव बनाया कि रहवासी समिति का पुनः पंजीयन किया जाए। सहकारिता विभाग के डी.आर और अन्य कर्मचारियों ने जब नियम का हवाला दिया तो उन्होंने सर्विस रिवाल्वर निकाल ली और जबरन बंदूक की नोक पर रहवासी समिति का नया पंजीयन करवाया।

सहकारिता विभाग में पदस्थ कर्मचारियों नें अपर कलेक्टर को शिकायत में बताया कि डीआर केबिन में घुसकर निरीक्षक पंकज सिंह नें न सिर्फ उन्हें धमकी दी बल्कि शासकीय काम में बाधा भी पहुंचाई। कर्मचारियों का कहना है कि ऐसे डर और भय के माहौल में वह लोग काम नहीं कर पाएंगे। कर्मचारी पुनीत तिवारी नें बताया कि पुलिस निरीक्षक पंकज सिंह बीते 15 दिनों से लगातार कार्यालय आकर नियम विरुद्ध समिति का नया पंजीयन करने का दबाव बना रहे थे।

सहकारिता विभाग में पदस्थ कर्मचारी पुनीत तिवारी नें बताया कि सहकारी अधिनियम 1960 की धारा 9 के तहत एक ही समिति का दो नामों से पंजीयन नहीं हो सकता है। आयुक्त पंजीयक एंव सहकारी संस्थाएं भोपाल से भी इस मामले में राय ली जा रही थी। इसी बीच 29 जुलाई को पंकज सिंह अपने कुछ साथियों के साथ सहकारिता विभाग के कार्यालय पहुँचे और हँगामा शुरू कर दिया। दबावबश नियम विरुध तरीके से समिति को पंजीयन जारी किया गया। कर्मचारियों ने अपर कलेक्टर से शिकायत में कहा है कि दोषी पुलिस अधिकारी और उनके साथियों पर करवाई कि जाए साथ ही हमें सुरक्षा भी मिलें।

खबरें और भी हैं…

Source link

कलेक्टर से की फोन पर चर्चा, कांग्रेस नेता बोले- कलेक्टर ऑफिस में लेंगे शपथ | Discussed on the phone with the collector, Congress leader said – will take oath in the collector’s office

0

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Discussed On The Phone With The Collector, Congress Leader Said Will Take Oath In The Collector’s Office

इंदौर22 मिनट पहले

इंदौर में 5 अगस्त को होने वाले महापौर-पार्षद शपथ समारोह को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। अभय प्रशाल में होने वाले इस आयोजन से कांग्रेस किनारा करती नजर आ रही है। कांग्रेस ने इस संबंध में कलेक्टर के सामने अपनी बात रखी है। इंदौर में 85 पार्षदों में से 64 पर भाजपा और 19 पर कांग्रेस पार्षदों को जीत मिली है। महापौर भी भाजपा के ही चुने गए हैं। दो पार्षद निर्दलीय हैं। आयोजन में सीएम शिवराजसिंह चौहान भी शामिल होंगे।

इसे लेकर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कलेक्टर मनीष सिंह से चर्चा भी की है। साथ ही निवेदन भी किया है कि कांग्रेस के विजय पार्षदों की शपथ कलेक्टर ऑफिस में कराई जाए। हालांकि इसे लेकर अभी और भी चर्चा होना बाकी है। लेकिन कांग्रेस के स्थानीय नेता यह नहीं चाह रहे हैं कि वे अभय प्रशाल में शपथ लें। हालांकि कोई भी नेता इसकी साफ तौर पर वजह बताने को तैयार नहीं है। लेकिन सुगबुगाहट है कि आयोजन नगर निगम और पूरी परिषद भाजपा की चुनी जाएगी। और कुछ कांग्रेसी नेताओं का मानना है कि संभव है कि कार्यक्रम में कांग्रेसियों को तवज्जो न मिले।

कलेक्टर से की फोन पर चर्चा
इस मामले में इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल का कहना है कि 5 अगस्त को कांग्रेस पार्षद अभय प्रशाल में होने वाला है। मगर कांग्रेस के पार्षद यहां शपथ नहीं लेंगे। इसे लेकर कलेक्टर मनीष सिंह से चर्चा की है। उन्हें निवेदन किया गया है कि कांग्रेस पार्षदों की शपथ कलेक्टर ऑफिस में ही करा दी जाए। हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया है। मगर इस मामले में पूरी बात होना अभी शेष है।

5 अगस्त को होना है शपथ समारोह
इंदौर महापौर और निगम के 85 वार्डों में से 64 वार्डों में भाजपा पार्षदों की जीत हुई है। इस जीत लेकर भाजपा में काफी उत्साह है। महापौर सहित पार्षदों का शपथ समारोह 5 अगस्त को इंदौर के अभय प्रशाल में आयोजित किया गया है। 8 अगस्त को निर्वाचित महापौर व पार्षदों का पहला सम्मेलन ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में होगा। इसमें निगम सभापति का निर्वाचन भी होगा।

कांग्रेस के पास 19 पार्षद
निगम चुनाव में 85 वार्डों में से 19 वार्डों पर कांग्रेस के पार्षद काबिज हुए हैं। 64 वार्डों पर भाजपा के तो 2 वार्डों में निर्दलीय ने अपना कब्जा जमाया है। वहीं कांग्रेस का एक विजय पार्षद राजू भदौरिया फिलहाल जेल में है। जिन्हें छुड़ाने के लिए कांग्रेस के नेता भी प्रयास कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

भाजपाई दिल्ली दरबार में तो कांग्रेसी रामराजा सरकार की शरण में ओरछा पहुंचे | BJP reached Orchha in Delhi Durbar under the shelter of Congress Ramraja Sarkar.

0

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
पार्टी ​​​​​​​समर्थित​​​​​​​ एक पार्षद के छिटककर भाजपा में जाने के बाद सक्रिय हुई कांग्रेस। - Dainik Bhaskar

पार्टी ​​​​​​​समर्थित​​​​​​​ एक पार्षद के छिटककर भाजपा में जाने के बाद सक्रिय हुई कांग्रेस।

नई नगर सरकार में निगम परिषद में सभापति की आसंदी को लेकर भाजपा और कांग्रेस में छिड़ी सियासी जंग चरम पर है। बीती रात भाजपा पार्षदों को शहर से बाहर ले जाकर हरियाणा के रेवाड़ी में एक रिसोर्ट में ठहराए जाने के बाद बुधवार की सुबह कांग्रेस भी अपने पार्षदों को लेकर चौकन्ना हुई।

इसके बाद पार्टी नेताओं ने अपने पार्षदों की बाड़ाबंदी करते हुए 28 पार्षदों को बस में बैठाकर पहले दतिया और बाद में वहां से ओरछा पहुंचा दिया। हालांकि पार्टी के नेता इसे धार्मिक यात्रा का नाम दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार सुबह भाजपा नेता अपने सभी 34 पार्षदों को लेकर दिल्ली रवाना हुए थे। रात में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 3 निर्दलीय पार्षदों को भी अपने साथ ले गए।

अजय भाटिया रेवाड़ी से| ग्वालियर में 57 साल में पहली बार महापौर की सीट गंवाने वाली भाजपा अब सभापति के मामले में किसी भी तरह की रिस्क लेने को तैयार नहीं है। यही कारण है कि पार्टी नेता अपने 34 और तीन निर्दलीय पार्षदों के साथ मंगलवार की रात से शहर 340 किलोमीटर दूर हरियाणा में रेवाड़ी के एक रिसोर्ट में डेरा डाले हुए हैं।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और चुनाव प्रभारी जीतू जिराती ने इनसे चर्चा कर भरोसा दिलाया कि सभापति भाजपा का ही बनेगा। आपके पास तमाम ऑफर आएंगे, लेकिन छोटे से स्वार्थ के लिए राजनीतिक भविष्य दांव पर लगाने की जरूरत नहीं है। देर शाम सभी पार्षद बस से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने राजीव गांधी भवन रवाना हुए। इसके बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर पहुंचे।

रिसोर्ट में सख्ती, आने-जाने वालों से पूछताछ

रिसोर्ट में पार्षदों की खूब आवभगत हो रही है। बुधवार सुबह उन्होंने स्विमिंग पूल में तैराकी का लुत्फ उठाया। महिला पार्षदों ने ब्रेकफास्ट-लंच की टेबल पर गुफ्तगू में या फिर रूम में समय बिताया। सुबह 10 बजे तक रिसोर्ट के गेट खुले थे तथा इक्का-दुक्का लोग आ-जा रहे थे, मगर इसके बाद गेट बंद कर दिए गए।

रिसोर्ट के सुरक्षा गार्ड को निर्देश दिए गए कि यहां से बाहर जाने वाला मैनेजर से बात करने के बाद ही निकल सकेगा। गार्ड से पूछने पर बताया कि यह सख्ती 2 दिन के लिए की गई है। देर शाम तक कोई बड़ा नेता-मंत्री यहां नहीं पहुंचा था।

खबरें और भी हैं…

Source link

किरार महासभा ने धर्मशाला परिसर में किया पौधरोपण | Kirar Mahasabha planted saplings in Dharamshala premises

0

गुना18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज अखिल भारतीय धाकड़ किरार क्षत्रिय महासभा के धाकड़ समाज कल्याण ट्रस्ट गुना द्वारा समाज की धर्मशाला नजूल कॉलोनी गुना में समाज कल्याण के लिए आवश्यक वन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण किया गया।

ब्रजकिशोर छीरखेड़ा ने बताया कि अखिल भारतीय धाकड़ किरार समाज महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह चौहान की मंशानुरूप पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली महोत्सव के उपलक्ष्य में नजूल कॉलोनी स्थित निर्माणधीन ट्रस्ट की धर्मशाला पर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रकाश धाकड़ की अध्यक्षता में बैठक कर समाजजनों द्वारा पौधरोपण किया गया।

इस अवसर पर दीवान सिंह गावरी संरक्षक महासभा, प्रकाश धाकड़ ट्रस्ट अध्यक्ष, मानसिंह परसोदा, खूब सिंह नेगमा उपाध्यक्ष, मुरारी लाल बरोदिया, रतिराम बेरखेड़ी, कैलाश धाकड़ पार्षद, सनमान सिंह नोहर उपाध्यक्ष सहित अन्य मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

​​​​​​​जैसीनगर से लापता दो बच्चियां मिलीं, 8 साल की बच्ची को साथ लाने के लिए 14 वर्षीय किशोरी पर बनाया था दबाव | Two girls missing from Jaisinagar were found, pressure was made on 14-year-old girl to bring 8-year-old girl along

0

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Two Girls Missing From Jaisinagar Were Found, Pressure Was Made On 14 year old Girl To Bring 8 year old Girl Along

सागरएक घंटा पहले

मामले में पुलिस ने कोलकाता के युवक को पकड़ा।

सागर के जैसीनगर थाना क्षेत्र से लापता हुई दाे बच्चियां मोतीनगर थाना क्षेत्र के करीला में एक महिला के घर के पास से मिलीं हैं। दोनों बच्चियों को बरामद कर पुलिस थाने लेकर पहुंची। जहां पूछताछ में उन्होंने करीला क्षेत्र निवासी बसंती पर जबरदस्ती शराब बिकवाने और बच्ची को लाने के आरोप लगाए हैं। मामले में पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मानव तस्करी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। महिला के घर से पुलिस ने कोलकाता निवासी एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम वीरपुरा से 30 जुलाई को 14 और 8 साल की दो बच्चियां लापता हुई थी। परिवार वालों ने थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि 14 वर्षीय किशोर के साथ 8 साल की बच्ची गई है। तलाश करते हुए पुलिस करीला क्षेत्र में पहुंची। जहां दोनों बच्चियां मिलीं।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी बसंती।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी बसंती।

बिकवाती थी शराब, भाई पर झूठा केस दर्ज कराने की दी थी धमकी
महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि दस्तयाब की गई 14 वर्षीय किशोरी ने पूछताछ में बताया कि पहले वह सुभाषनगर में अपने रिश्तेदार के घर रहकर पढ़ाई करती थी। जहां आरोपी बसंती के परिवार के बच्चों से पहचान हुई। जिसके बाद से उनके घर आना-जाना था। इसी दौरान बसंती ने उससे शराब बिकवाना शुरू कर दी। साथ ही बच्ची ने कहा कि बसंती ने उसकी तीन अलग-अलग स्थानों पर शादी कराई है। उसने बताया कि बसंती ने भाई के खिलाफ झूठा केस दर्ज कराने की धमकी दी थी। उसने कहा था कि यदि कोई बच्ची साथ लेकर नहीं आई तो तुम्हारे भाई पर केस दर्ज करा देंगे। जिस कारण 8 साल की बच्ची को साथ लेकर आई थी।

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बसंती को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बसंती के घर से कोलकाता निवासी युवक भी पकड़ा गया है। आरोपी बसंती को कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया गया है। कोलकाता निवासी युवक से पूछताछ की जा रही है। वह सागर क्यों और कब आया था पता लगाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपी बसंती के खिलाफ पूर्व में देह व्यापार और शराब बेचने का आपराधिक रिकॉर्ड है। मामले में पुलिस जल्द मानव तस्करी से जुड़ा बड़ा खुलासा कर सकती है।

खबरें और भी हैं…

Source link

अभियान के तहत मंदिरों पर की तिरंगा लाइटिंग | Tricolor lighting on temples under the campaign

0

छतरपुर (मध्य प्रदेश)एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के चलते हर घर तिरंगा अभियान के तहत खजुराहो के पश्चिमी मंदिर संमूह ने मंदिरों पर तिरंगे को प्रद्रशित करने के लिए लाइटिंग की है। 13 से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान में कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन में पुरातत्व विभाग द्वारा विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो के मंदिरों को तिरंगा लाइटिंग से सजा दिया दिया। इससे मंदिरों को नजारा बेहद खूबसूरत, मनमोहक और आकर्षक प्रतीत हो रहा है। पर्यटक इसे देखने के लिए बहुत ही उत्सुक हो रहे हैं।

Source link

%d bloggers like this: