Grammy awards taylor swift Incredible earring worth rupees 25 crore surprised everyone auction will be on 17th march 2023

0

मुंबई. ‘शौक बड़ी चीज है’, यह बात आपने बहुत बार सुनी होगी और इस शौक के लिए लोगों को काफी रुपये खर्च करते भी देखा होगा. ऐसे ही एक महंगे शौक की चर्चा इस समय सभी जगह हो रही है. फेमस सिंगर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) हाल ही ग्रैमी अवॉर्ड (Grammy Awards) फंक्शन में पहुंची थी. हमेशा की तरह सिंगर का लुक सभी के बीच चर्चा का विषय था. स्विफ्ट के लुक के साथ ही सबकी नजरें उनके झुमकों पर टिक गईं. जब इस काइट शेप ईयररिंग की कीमत पता चली तो सभी के होश उड़ गए.

टेलर स्विफ्ट के अंदाज का हर कोई दीवाना है. उनका स्टाइल हमेशा से बेहद खूबसूरत रहता है और हर इवेंट में वे कुछ नया ट्राय करती हैं. इसी कड़ी में 6 फरवरी को टेलर ग्रैमी इवेंट में ब्लू आउटफिट के साथ खूबसूरत काइट शेप ईयररिंग पहनकर पहुंची थीं. उनके स्टेटमेंट ईयररिंग Lorraine Schwartz लेबल के थे और इनकी कीमत 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

क्यों खास हैं ये ईयररिंग
टेलर स्विफ्ट इन काइट शेप खास झुमकों में काफी सुंदर लग रही थीं. ये झुमके स्क्वेयर कट डायमंड पीस से बने थे. साथ ही हर स्क्वेयर में पर्पल कलर का नीलम जड़ा हुआ था. इन ईयररिंग को बनाने में 136 कैरेट शुद्ध नीलम का प्रयोग किया गया है, जिसमें 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड भी यूज किया गया है. ये ईयररिंग मिडनाइट स्टार से इंस्पायर थे और उन्हीं की तरह आभा बिखेर रहे थे.

Tags: Hollywood

Source link

101 साल की उम्र में हुआ इस फिल्ममेकर का निधन, जीत चुका था 4 ऑस्कर अवॉर्ड्स, अकादमी के भी रहे थे अध्यक्ष

0

Walter Mirisch Death: ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Awards) जीत चुके फिल्ममेकर वाल्टर मिरिस्क का निधन हो गया. वह 101 साल के थे. उनके निधन से हॉलीवुड में शोक की लहर है. उन्हें हॉलीवुड और दुनिया को कई ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग फिल्में दी.

Source link

Jennifer Lawrence came out on road wearing transparent dress world most beautiful actress glamorous style will catch your eyes

0

नई दिल्ली: जेनिफर लॉरेंस (Jennifer Lawrence) दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्हें लोग उनके ईमानदार और बेबाक स्वभाव की वजह से बहुत पसंद करते हैं. जब वे लोगों के बीच होती हैं, तो सोशल और पॉलीटिकल मुद्दों पर अपनी राय जाहिर करने में कोई संकोच नहीं करतीं. लोग उनकी फिल्मों के अलावा उनके अमेजिंग फैशन सेंस के दीवाने हैं. वे अपने आउटफिट से लोगों को इंप्रेस करने में कभी फेल नहीं होतीं.

जेनिफर लॉरेंस ने एक बार चमदार और ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर सड़क पर आई थीं, लोग उनका ग्लैमरस अंदाज देखकर हैरान रह गए थे. सोशल मीडिया पर उनके करोड़ों फैंस हैं, हालांकि एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर कोई ऑफिशियल अकाउंट नहीं है, लेकिन इंस्टाग्राम पर उनके कई फैन पेजेस हैं. जब लोगों ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में उनकी खूबसूरत अदाएं देखीं, तो रिएक्शन दिए बिना खुद को रोक नहीं पाए.

Jennifer Lawrence, Jennifer Lawrence Latest News, Jennifer Lawrence News, Jennifer Lawrence Husband, Jennifer Lawrence Movie, Jennifer Lawrence age, Jennifer Lawrence instagram, Jennifer Lawrence Movie and tv show, Jennifer Lawrence Photos

(फोटो साभार: [email protected])

जेनिफर लॉरेंस के एक फैन ने 2018 में ट्विटर पर उनकी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वे खूबसूरत ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहने हुए बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. उनकी यह तस्वीर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. डीप नेकलाइन वाली ड्रेस के बीच में एक लंबा कट है. पूरी ड्रेस को काफी चमकदार बनाया गया है और कमर में एक बेल्ट दी गई है, जिससे यूजर्स को वे और भी हसीन लग रही हैं. एक यूजर लिखता है, ‘हमेशा ही अमेजिंग लगती हैं.’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘हमेशा की तरह गॉर्जियस.’

Jennifer Lawrence, Jennifer Lawrence Latest News, Jennifer Lawrence News, Jennifer Lawrence Husband, Jennifer Lawrence Movie, Jennifer Lawrence age, Jennifer Lawrence instagram, Jennifer Lawrence Movie and tv show, Jennifer Lawrence Photos

जेनिफर लॉरेंस हमेशा ही अपने फैशन सेंस से लोगों को इंप्रेस करती हैं. (फोटो साभार: [email protected])

एक्ट्रेस का हेयरस्टाइल ड्रेस के साथ सूट कर रहा है. जेनिफर को पिछले साल सितंबर में रिलीज हुई फिल्म ‘कॉजवे’ (Causeway) में देखा गया था, जिसमें उन्होंने मिलिट्री पर्सनल का रोल निभाया था, जो अपनी ब्रेन इंजरी से उबरने की कोशिश कर रही है. जेनिफर लॉरेंस की गिनती दुनिया की सबसे हसीन एक्ट्रेस में होती है.

Tags: Hollywood, Hollywood stars

Source link

Vera Wang 73 hailed as immortal after age defying appearance at BAFTA Users Says Malaika Arora Shilpa Shetty all fail in front of designer

0

मुंबईः सोशल मीडिया पर इन दिनों एक विदेशी फैशन डिजाइनर (Fashion Designer Vera Wang) छाई हुई हैं और इनके चर्चा में आने की वजह बनी है इनकी फिटनेस. इनका नाम है वेरा वैंग, जो एक डिजाइनर होने के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं. वेरा अपनी जबरदस्त फिटनेस और लुक्स से सुर्खियों में हैं. हाल ही में वह बाफ्टा अवॉर्ड्स में पहुंची थीं, जहां उन्हें देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वेरा की तस्वीरें वायरल होने लगीं, जिसके बाद यूजर्स ने यह कहना तक शुरू कर दिया कि इनके आगे शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सब फेल हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @verawang)

Source link

Pop singer rihanna gave schoking news at super bowl 2023 halftime show flaunts baby bump pregnant again in 9 months

0

मुंबई. बिना शादी प्रेग्नेंसी का ट्रेंड हॉलीवुड की दुनिया में देखने को मिलता है. सेलेब्स के बीच यह आम बात है और प्रेग्नेंसी की न्यूज देने का स्टाइल भी इनका अलग होता है. इस कड़ी में इन दिनों फेमस पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) टॉप ट्रेंडिंग हैं. रिहाना बिना शादी दूसरी बार मां बनने वाली हैं. शॉकिंग यह है कि बेबी होने के 9 महीने बाद ही दूसरी बार रिहाना ने यह न्यूज दी है.

रिहाना हाल ही सुपर बाउल हाफटाइम शो 2023 (super bowl halftime show) में परफॉर्म करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने रेड कलर का आउटफिट पहना था और परफॉर्मेंस के दौरान ही उन्होंने अपना बेबी बंप दिखाया. इस शो से अब रिहाना के वीडियोज सोशल मीडिय पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. फैंस इस बात से शॉक्ड हैं कि बेबी बर्थ के 9 महीने बाद फिर से रिहाना ने प्रेग्नेंसी की न्यूज दी है. सुपर बाउल हाफटाइम शो हर साल आयोजित होने वाला फेमस इवेंट है और इस फुटबॉल इवेंट में कई मशहूर हस्तियां परफॉर्म करती हैं.

Tags: Hollywood, Rihanna

Source link

नागौर की इस बेटी ने एक्टिंग की दुनिया में कमाया नाम, बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में रखा कदम – News18 हिंदी

0

रिपोर्ट – कृष्ण कुमार
नागौर. दंगल फिल्म का वह डायलॉग नागौर की इस बेटी ने चरितार्थ कर दिखाया. जिसमें कहा गया था कि म्हारी छोरी क्या बेटों से कम है. नागौर जिले की जोया शाह ने छोटी सी उम्र में टीवी सीरियल से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना ली है. जोया फिलहाल जयपुर रहती है और अब तक वह कई सीरियल्स और फिल्मों में अपनी कला के दम पर अपना लोहा मनवा चुकी है. आइए जानते हैं नागौर जिले की जोया शाह के बारे में.

दरअसल इस एक्टिंग की शुरुआत एक ऑडिशन के दौरान हुई . जब जयपुर में शक्तिमान प्रोडक्शन के बैनर तले ऑडिशन चल रहे थे तब वहां जोया ऑडिशन देने पहुंची. इस दौरान मुकेश खन्ना की नजर जोया पर पड़ी और उन्होंने जोया की एक्टिंग को देखकर, उन्हें मुंबई आने का न्यौता दिया और इस सफर की शुरुआत यहीं से हुई.

अकसर हम देखते हैं कि जब भी कोई एक्टिग की दुनिया में कदम रखता है, तो कोई न कोई उनके लिए हीरो होता है. लेकिन जोया शाह की एक्टिग की दुनिया में कोई रोल मॉडल नहीं था. इसके बावजूद भी अपने हुनर के दम पर बॉलीवुड व हॉलीवुड में अपनी जगह बनाई.
दिक्कतों के बाद बनाई पहचान

जोया ने बताया कि जब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा तो कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई बार ऑडिशन देते वक्त रिजेक्ट होने का डर, शूट के टाईमिंग का पता नहीं, देर रात तक शूटिग करनी पड़ती थी.
ऐसे हुई करियर की शुरुआत
15 वर्षीय जोया ने बताया कि एक्टिंग की शुरुआत एक न्यूज़पेपर में ऐड देखकर हुई, जहां उन्होंने ऑडिशन दिया और फिर धीरे-धीरे आगे बढ़ती गई बड़े कलाकार के ऑडिशन के दौरान उन्होंने टॉप 30 में जगह बनाई.

हॉलीवुड और बॉलीवुड मूवी में कर रही काम

अपनी एक्टिग के दम पर दुनिया को चौंका देने वाली जोया शाह नें हॉलीवुड की खेजड़ी मूवी में लीड रोल किया. वही बॉलीवुड की बात करे तो पटाखा मूवी में भी रोल मिला, इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज, वाह जिंदगी मे काम किया. वही राजस्थानी फिल्म टर्टल में काम किया.टर्टल मूवी में लीड रोल निभाने के बाद राजस्थान की बेस्ट मूवी का ऑवर्ड मिला. इनके अलावा कई मशहूर सीरियल क्राइम पेट्रोल मे भी अभिनय का मौका मिला.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 15:57 IST

Source link

17 साल में बनीं हाईपेड एक्ट्रेस, लड़की को जीवनसाथी चुनकर सबको चौंकाया, दिमाग घुमा देगी वजह

0

लॉस एंजलेस. साल 2008 में एक फिल्म रिलीज हुई. फिल्म का नाम था द ट्वालाइट ( The Twilight). इस फिल्म ने रिलीज के साथ ना केवल अमेरिका में बल्कि पूरी दुनिया में धूम मचा दी. यह फिल्म Stephenie Meyer के नोवेल पर आधारित थी. इस फिल्म की लवस्टोरी ने पूरी दुनिया के लोगों का ध्यान खींचा. फिल्म में लीड किरदार निभाने वाले रॉबर्ट पैटिनसन और क्रिस्टन स्टीवर्ट रातों-रात स्टार बन गए. इस फिल्म के समय क्रिस्टन महज 17 साल की थीं.

क्रिस्टन इस फिल्म से पूरी दुनिया में छा गईं. Twilight सीरीज की 2 और फिल्में रिलीज होने के बाद क्रिस्टन को ऐसी शौहरत मिली कि दुनिया की सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली अभिनेत्री बन गईं. 19 साल की क्रिस्टन ने साल 2010 में 28 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. क्रिस्टन की अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं.

क्रिस्टन लंबे समय तक Twilight के हीरो रॉबर्ट पैटिनसन को डेट करती रहीं. दोनों के प्यार के चर्चे भी जगजाहिर रहे. हालांकि क्रिस्टन और पैटिनसन का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और बाद में अलग हो गए. इसके बाद क्रिस्टन ने लड़कों से दूरी बना ली. कुछ महीने पहले क्रिस्टन ने लड़की को अपने जीवन का पार्टनर बनाने का फैसला लिया है. क्रिस्टन ने डिलेन मेयर नाम की महिला से सगाई भी कर ली है. जल्द ही दोनों शादी करने वाली हैं.

11 साल से हो गई एक्टिंग की शुरुआत
9 अप्रैल 1990 को अमेरिका के लॉस ऐंजलस शहर में जन्मी क्रिस्टन की मां जॉन स्टीवर्ट और मां जूल्स भी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं. महज 11 साल की उम्र से ही क्रिस्टन भी अपने स्कूल में अभिनय किया करती थीं. स्कूल में उनके टैलेंट को देखकर उनके पेरेंट्स ने उन्हें एक्टिंग में लाने का फैसला लिया. साल 2001 में क्रिस्टन ने सेफ्टी ऑफ ऑब्जेक्ट से अपना डेब्यू किया. हालांकि क्रिस्टन इससे पहले छोटे रोल कर चुकीं थीं. इसके बाद पैनिक रूम, कोल्ड क्रीक मैनर जैसी फिल्मों में क्रिस्टन ने अपनी अदाकारी का हुनर दिखाया.

फिल्म की शूटिंग पर हुआ प्यार

क्रिस्टन महज 17 साल में ही सुपरस्टार बन गईं. साल 2008 में फिल्म ट्वालाइट की शूटिंग के दौरान उनका दिल अपने कोस्टार रॉबर्ट पैटिनसन पर आ गया. इसके बाद दोनों की लवस्टोरी काफी चर्चा में रही. करीब 2 सालों तक दोनों एक-दूसरे को डेट करते रहे. मीडिया में और मैग्जीन्स में दोनों की कवर फोटो छाई रहती थी. हालांकि जल्द ही क्रिस्टन का दिल टूटा और उनके प्यार के रास्ते जुदा हो गए. इस ब्रेकअप ने क्रिस्टन को पूरी तरह तोड़कर रख दिया.

लंबे समय तक क्रिस्टन डिप्रेशन का शिकार रहीं. इसके बाद क्रिस्टन की मुलाकात कोरोना महामारी के दौरान डेलिन मेयर से हुई. डेलिन भी राइटर हैं और कई फिल्मों के स्क्रीनप्ले लिख चुकी हैं. दोनों की मुलाकात साल 2019 में हुई और दोस्ती हो गई. इसके बाद काफी समय बिताते हुए क्रिस्टन और डेलिन को प्यार का अहसास हुआ. करीब 3 सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद क्रिस्टन ने डिलेन के साथ 2021 में सगाई कर ली है. दोनों जल्द ही शादी कर सकती हैं.

Tags: Bollywood news

Source link

Finally! प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया बेटी मालती मैरी का चेहरा; पापा निक जोनास की झलक, देखें खास फोटोज

0

हाइलाइट्स

प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी की पहली पब्लिक अपीयरेंस.
पिता निक जोनास की तरह दिखती है बिटिया.

मुंबई. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भले ही हॉलीवुड की ओर रुख कर लिया हो लेकिन भारतीय फैंस हमेशा उनसे जुड़ी खबरें जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. प्रियंका ने जब से अपनी बेटी मालती मैरी (Malti Marie) को लेकर अनाउंसमेंट किया था, तब से ही फैंस बेटी को देखना चाहते थे. अब फाइनली प्रियंका ने बेटी का चेहरा सभी को दिखा दिया है. सोमवार को निक जोनास (Nick Jonas) और उनके भाईयों को ‘हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार’ (Hollywood Walk of Fame Star) अवॉर्ड मिला था. इसी फंक्शन के दौरान प्रियंका ने बेटी को सबसे मिलवाया.

प्रियंका चोपड़ा ने बीते दिनों जब मालती के पहले बर्थडे पर कुछ फोटोज शेयर की थीं, तो सभी चाहते थे कि वे बेटी का फोटो दिखाएं. मालती का चेहरा देखने के लिए सभी के बीच एक्साइटमेंट थी. ऐसे में सोमवार को ​मालती की पहली पब्लिक अपीयरेंस थी. इस दौरान मालती ने व्हाइट टॉप के साथ क्रीम स्वेटर और मैचिंग शॉर्ट पहना हुआ था. मालती के ये फोटोज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

priyanka chopra daughter first look, malti marie first public appearance, Malti Marie, Malti Mariephotos, Malti Marie face, priyanka chopra latest photos, nick jonas, Malti Marie video

मालती फोटो में प्यारा सा हैडबैंड लगाए नजर आ रही है.(pc:[email protected]simplyaminaofficial)
priyanka chopra daughter first look, malti marie first public appearance, Malti Marie, Malti Mariephotos, Malti Marie face, priyanka chopra latest photos, nick jonas, Malti Marie video

मालती के क्यूट फोटोज को लेकर फैंस एक्साइटेड दिख रहे हैं. (pc: [email protected])

पापा निक की झलक
मालती के फोटोज सामने आने के बाद से यूजर्स का मानना है कि मालती ​अपने पापा निक जोनास की तरह दिखती है. हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार फंक्शन के दौरान का एक वीडियो भी प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया है. इसमें निक बेटी मालती का नाम लेकर खुशी जाहिर करते दिख रहे हैं. प्रियंका मालती को गोदी में लिए काफी खुश नजर आ रही हैं.

Tags: Nick Jonas, Priyanka Chopra

Source link

17 दिनों की शादी के बाद इस स्टार को मिलेंगे 10 मिलियन डॉलर, पार्टनर बोले- ‘हमेशा करूंगा प्यार’

0

हॉलीवुड स्टाप पमेला एंडरसन के पति जॉन पीटर्स ने महज 12 दिनों की शादी के बाद भी उनके लिए 10 मिलियन डॉलर की राशि दी है. (फोटो साभार-Instagram@pamelaanderson)

हॉलीवुड स्टाप पमेला एंडरसन के पति जॉन पीटर्स ने महज 12 दिनों की शादी के बाद भी उनके लिए 10 मिलियन डॉलर की राशि दी है. (फोटो साभार[email protected])

Source link

महज 12 दिन का एक्स हसबैंड, एक्ट्रेस के लिए वसीयत में छोड़े 81 करोड़, कहा- ‘उससे हमेशा प्यार रहेगा’

0

मुंबईः हॉलीवुड स्टार पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) के पूर्व पति जॉन पीटर्स (Pamela Anderson Ex Husband Jon Peters) ने अपनी वसीयत में उनका नाम शामिल किया है और उनके लिए एक करोड़ डॉलर अलग रखे हैं. एसशोबिज की रिपोर्ट के अनुसार- पूर्व ‘बेवॉच’ अभिनेत्री से 2020 की शुरूआत में कुल 12 दिनों के लिए विवाहित 77 वर्षीय निर्माता ने बताया कि वह उसके लिए पैसे छोड़ रहा है, चाहे उसे इसकी आवश्यकता हो या नहीं लेकिन वह उसे हमेशा प्यार करेगा.

उन्होंने वैरायटी को बताया- मैं हमेशा अपने दिल में पामेला से प्यार करूंगा. वास्तव में, मैंने अपनी वसीयत में उसके लिए 10 मिलियन डॉलर छोड़े हैं. और वह यह भी नहीं जानती. कोई भी यह नहीं जानता. मैं इसे पहली बार कह रहा हूं तुम्हारे साथ. मुझे शायद यह नहीं कहना चाहिए. यह उसके लिए है, चाहे उसे इसकी आवश्यकता हो या नहीं.

12 दिन में जॉन से अलग हो गई थीं पामेला
उनके अलग होने के समय, पामेला, जो 25 वर्षीय मॉडल डायलन की मां हैं, और ब्रैंडन, 24, पूर्व पति टॉमी ली के साथ हैं, लेकिन पहले रिक सॉलोमन, किड रॉक और डैन हेहस्र्ट से भी शादी कर चुकी हैं, ने कहा कि शादी कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं था और कहा जाता है कि जॉन ने एक टेक्स्ट मैसेज पर सब समाप्त कर दिया.

क्या बोले जॉन पीटर्स?
यूएसवीकली द्वारा प्राप्त संदेश में कहा गया है: शादी की इस पूरी घटना ने मुझे डरा दिया है. इसने मुझे एहसास कराया कि 74 साल की उम्र में मुझे एक साधारण शांत जीवन चाहिए न कि एक अंतर्राष्ट्रीय प्रेम संबंध. इसलिए, मुझे लगता है कि सबसे अच्छी बात जो हम कर सकते हैं वह है कि मैं कुछ दिनों के लिए दूर जा रहा हूं. दुनिया जानती है कि हमने यह किया और मुझे लगता है कि अब हमें अपने अलग तरीके से जाने की जरूरत है.

Tags: Entertainment, Hollywood, Hollywood stars

Source link

%d bloggers like this: