29 साल की गर्लफ्रेंड से अलग हुए 83 साल के Al Pacino, बेटे के जन्म के 3 महीने बाद खत्म हुआ रिश्ता

0

लॉस एंजेलिस. अभिनेता अल पचीनो एक बार फिर से अकेले हो गए हैं. 83 साल के हॉलीवुड दिग्गज ने अपनी 29 साल की प्रेमिका नूर अल्फल्लाह से रिश्ता खत्‍म कर दिया है. उनका तीन महीने का एक बेटा है.  नूर अल्फल्लाह ने से अपने बेटे की कस्‍टडी के लिए आवेदन किया है. उन्होंने लॉस एंजिल्स में कानूनी दस्तावेज दायर कर शिशु की कस्‍टडी की मांग की है. साथ ही कहा कि वह चाहती हैं कि ‘द गॉडफादर’ अभिनेता को ‘उचित मुलाकात’ का अधिकार मिले.

द डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले अल्फल्लाह ने यह कहते हुए संयुक्त कानूनी हिरासत लेने पर सहमति व्यक्त की थी कि वह चाहती हैं कि उसका पूर्व प्रेमी शिक्षा, चिकित्सा उपचार, वित्त और धर्म जैसे मामलों से संबंधित निर्णय लेने में मदद करें. अपनी कानूनी फाइलिंग में, अल्फल्लाह ने ‘माता-पिता की स्वैच्छिक घोषणा’ शीर्षक से एक दस्तावेज डाला, जिस पर दोनों ने हस्ताक्षर किए.

दोनों पिछले साल अप्रैल 2022 से रोमांटिक रूप से जुड़े थे. उन्होंने सिर्फ तीन महीने पहले 6 जून को अपने बच्चे, रोमन अल्फल्लाह पचीनो का स्वागत किया था. इसने अल पचीनो को हॉलीवुड में बच्चे पैदा करने वाले सबसे उम्रदराज लोगों में से एक बना दिया है. ‘स्कारफेस’ एक्टर पहले से ही दो महिलाओं के साथ तीन बच्चों के पिता हैं. उनके 22 वर्षीय जुड़वां बच्चे ओलिविया पचीनो और एंटोन जेम्स पचीनो, बेवर्ली डी’एंजेलो के साथ हैं.

द ब्लास्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्फल्लाह ने अपने अदालती दस्तावेजों में अनुरोध किया है कि पचीनो उसके वकील की फीस या किसी अन्य मामले से संबंधित लागत का भुगतान करें, जिसमें बच्चे के समर्थन की एक विशिष्ट राशि को ध्यान में रखा जाए, हालांकि राशि का उल्लेख नहीं किया गया है. मामले के कानूनी कागजात में कहा गया है कि अदालत बच्चों के मामले में आदेश दे सकती है और किसी भी पक्ष को बिना किसी नोटिस के असाइनमेंट जारी कर सकती है.

कथित तौर पर पचीनो वास्तव में किसी भी तरह से केस नहीं लड़ रहे हैं, चूंकि उनकी शादी नहीं हुई है. इससे कानूनी प्रक्रिया आसान हो जाती है, केवल पितृत्व और बाल सहायता स्थापित करना आसान हो जाता है. यह उम्मीद की गई थी कि मामले में न्यायाधीश आगामी सुनवाई में अल्फल्लाह द्वारा मांगी गई राशि पर फैसला देंगे.

Tags: Hollywood stars

Source link

Sleeper hit: 81min की फिल्म ने जब उड़ाए होश, 20 घंटे के फुटेज से बनी ब्लॉकबस्टर, Guinness Book में छपा नाम

0

मुंबई. फिल्मी दुनिया में फिल्मों के बनने की कहानी बड़ी खास होती है. कई बार छोटे स्तर पर हुई शुरुआत इतनी बड़ी फिल्म बनकर सामने आती है कि पूरी दुनिया उससे हिल जाती है. ऐसी ही एक फिल्म 90 के दशक में आई थी, जिसने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था. हम बात कर रहे हैं हॉरर फिल्म ‘द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट’ The Blair Witch Project की जो साल 1999 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बनने और फिर सफलता की इबारत लिखने की कहानी काफी खास है. आइए, बताते हैं…

हॉरर फिल्मों को गढ़ना और उसके जरिए दर्शकों को डराना आसान नहीं है. इसके लिए एक खास विजन की जरूरत होती है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि हॉलीवुड ने ही हॉरर फिल्मों के कॉन्सेप्ट को बहुत अच्छे से भूनाया है. साल 1999 में आई फिल्म The Blair Witch Project अमेरिकन सुपरनेचुरल हॉरर मूवी थी. इस फिल्म के जरिए हॉरर की दुनिया में नया कॉन्सेप्ट आया था. इसके बाद Paranormal Activity और Cloverfield जैसी हिट फिल्में बनी थीं.

8 महीने में एडिट हुई 81 मिनट की फिल्म
साल 1999 में रिलीज हुई The Blair Witch Project स्लीपर हिट शामिल हुई थी, यानी समय के साथ इस​की प्रसिद्धि बड़ी और इसने ताबड़तोड़ कमाई करना शुरू किया. माउथ पब्लिसिटी और अनोखे प्रमोशन का इसे खूब फायदा मिला. इस फिल्म का स्क्रीनप्ले 35 पेज का लिखा गया था और 20 घंटे के फुटेज के जरिए इस फिल्म को बनाया गया था. फिल्म की प्रिंसिपल फोटोग्राफी सिर्फ 8 दिन में हो गई थी लेकिन फिल्म को एडिट करके फाइनल करने में 8 महीने का समय लगा था. फिल्म को 14 जुलाई को सिर्फ लिमिटेड थिएटर में रिलीज किया गया था, लेकिन यह इतनी चर्चित हुई कि​ इसे 30 जुलाई कई स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म का निर्देशन Daniel Myrick और Eduardo Sánchez ने किया था. फिल्म में Heather Donahue, Michael Williams और Joshua Leonard ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

फिल्म इतनी हिट हुई कि इसका नाम गिनीज बुक में दर्ज हो गया. मैनस्ट्रीम फीचर फिल्म में Top Budget: Box Office Ratio की श्रेणी में इस मूवी का नाम दर्ज है. इस फिल्म की कोस्ट 60,000 डॉलर थी और इसने 248 मिलियन डॉलर की कमाई की थी, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. यह 41वीं मोस्ट प्रोफिटेबल हॉरर फिल्म रही थी.

Tags: Entertainment Special, Horror films

Source link

It’s Official: सोफी टर्नर-जो जोनास का तलाक कन्फर्म, शादी के 4 साल बाद ही अलग हुए प्रियंका चोपड़ा के जेठ-जेठानी

0

मुंबईः देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के जेठ और जेठानी जो जोनास और सोफी टर्नर पिछले कई दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं. कपल अपने टूटते रिश्ते के चर्चों को लेकर चर्चा में था, जिस पर अब गेम ऑफ थ्रोन्स स्टार सोफी टर्नर ने चुप्पी तोड़ दी. सोफी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ये ऐलान कर दिया है कि वह शादी के चार साल बाद पति जो जोनास से अलग हो रही हैं. सोफी और जो ने 2019 में शादी की थी. इस शादी से दोनों की दो बेटियां वेला (3 साल) और एक और बेटी है. हालांकि, अभिनेत्री ने तलाक के पीछे की वजह नहीं बताी है, लेकिन उन्होंने अपना एक स्टेटमेंट जरूर जारी किया है, जिसमें तलाक की खबरों को कन्फर्म किया है.

वहीं जोनास ब्रदर्स सिंगर जो जोनास द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि “दोनों पक्षों के बीच विवाह अपरिवर्तनीय रूप से टूट गया है.” जो ने बच्चों की जॉइंट कस्टडी की डिमांड भी रखी है. एक सूत्र ने टीएमजेड को बताया कि “जो और सोफी ने शादी से पहले एक प्रीनप भी साइन किया था – जिसके बारे में जो ने अपने तलाक के पेपर्स में भी बताया है.”

इंटरनेशनल पब्लिकेशन में यह भी बताया है कि जो चाहते हैं कि अदालत जो और सोफी के लिए एक पेरेंटिंग प्लान बनाने में भी मदद करे, ताकि दोनों अपनी बेटियों का ख्याल रख सकें. जो का मानना है कि यह “दोनों पक्षों को साथ लगातार और निरंतर संपर्क में रहने” में मदद करेगा. जो ने यह भी कहा है कि वह अपनी बेटियों के साथ होंगे, वह उन्हें टूर पर भी लेकर जाएंगे. पब्लिकेशन के अनुसार, दोनों के तलाक की वजह इनकी लाइफस्टाइल है. कपल का मानना है कि उनकी लाइफस्टाइल एक-दूसरे से बहुत अलग है.

Sophie Turner, Joe Jonas, Priyanka Chopra, Sophie Turner Joe Jonas Divorce confirm, Sophie Turner Joe Jonas Divorce after 4 years of marriage, who is sophie turner, sophie turner game of thrones, sophie turner husband, sophie turner daughters, joe jonas wife, joe jonas songs, joe jonas ex wife, joe jonas kids, sophie turner age, joe jonas age, sophie turner movies, sophie turner in x man, entertainment news in hindi

जो जोनास-सोफी टर्नर ले रहे हैं तलाक. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @joejonas)

पल्बिकेशन से बातचीत में सूत्र ने आगे कहा- ‘जहां सोफी को पार्टी करना पसंद है तो वहीं जो को घर पर समय बिताना अच्छा लगता है. दोनों की लाइफस्टाइल बहुत अलग है.’ तलाक पर कपल ने एक जॉइंट स्टेटमेंट शेयर किया है, जिसमें लिखा है- ‘शादी के चार खूबसूरत सालों के बाद, हमने फैसला किया है कि हम अपनी शादी शांति के साथ खत्म कर रहे हैं. ऐसा क्यों हो रहा है, इसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन, सच तो ये है कि ये हमारा आपस में लिया फैसला है. हमें उम्मीद है कि सभी हमारी और हमारे बच्चों की प्राइवेसी का ख्याल रखेंगे.’

Tags: Entertainment, Hollywood, Hollywood stars, Priyanka Chopra

Source link

काइली जेनर को मिल गया नया प्यार, सबके सामने बॉयफ्रेंड संग किया लिप लॉक, वायरल हुआ KISS वीडियो

0

नई दिल्ली. दुनियाभर में मशहूर मॉडल काइली जेनर (Kylie Jenner) ने हॉलीवुड एक्टर Timothee Chalamet के साथ अपने रिश्ते पर आखिरकार मुहर लगा दी है. दोनों के रिलेशनशिप को लेकर काफी समय से खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन कपल ने खुल्लम खुल्ला एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार किया है. काइली और Timothee का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो हा रहा है, जिसमें दोनों एक-दूजे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल, काइली और Timothee पॉपुलर सिंगर बेयोंसे के लॉस एंजिल्स में आयोजित एक कॉन्सर्ट में शरीक हुए थे. इस इवेंट में कई नामी हस्तियां शामिल हुई थीं. म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान काइली और Timothee ने जमकर लिप लॉक किया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर छा गया है. रिलेशनशिप की अफवाहों के बीच काइली और Timothee पहली बार बेयोंसे के म्यूजिक इवेंट में नजर आए थे और दोनों ने एक-दूजे को किस करते हुए अपने रिश्ते को कन्फर्म कर दिया है.

इंटरनेट पर वायरल हुए काइली के किस वीडियो और फोटोज़
एक्टर Timothee Chalamet और काइली जेनर के किस करने की तस्वीरें और वीडियोज़ इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि काइली और Timothee बेयोंसे के कॉन्सर्ट में वीआईपी सेक्शन में नजर आ रहे हैं. दोनों गाने सुनते हुए झूम रहे हैं. इसके बाद दोनों काफी क्लोज आ जाते हैं और फिर एक-दूसरे को किस करते लगते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काइली और Timothee पिछले कुछ महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों साथ कभी स्पॉट नहीं हुए. ये पहली बार है जब दोनों साथ में दिखे हैं. साल 2023 के अप्रैल में दोनों की डेटिंग की खबरें पहली बार सामने आई थीं.

(फोटो साभार: सोशल मीडिया)

ट्रैविस स्कॉट संग रिलेशनशिप में थीं काइली जेनर
बता दें कि Timothee Chalamet से पहले काइली जेनर अमेरिकन सिंगर-रैपर ट्रैविस स्कॉट के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों के दो बच्चे हैं. बेटी स्टोर्मी 5 साल की हैं, तो उनके बेटे नाम Aire है, जिनकी उम्र एक साल है. पिछले साल ही उन्होंने बेटे को जन्म दिया था. काइली जेनर महज 20 साल की उम्र में मां बन गई थीं. हालांकि, ट्रैविस स्कॉट के साथ काइली का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और फिर दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए.

Tags: Entertainment news., Hollywood stars

Source link

वो 4 हॉरर फिल्में.. जो आपको अकेले में नहीं देखनी चाहिए, 1 तो दुनिया की सबसे ज्यादा डरावनी मूवी में से एक है

0

03

2. हेरेडेट्री: दूसरे नंबर पर आती है हॉरर फिल्म ‘हेरेडेट्री’, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसे एरी एस्टर ने अपने निर्देशन में पहली बार लिखा और निर्देशित किया था. टोनी कोलेट, एलेक्स वोल्फ, मिल्ली शापिरो, एन डाउड और गेब्रियल बर्न अभिनीत यह फिल्म एक दुखी परिवार की कहानी है, जिनके सदस्यों की बारी-बारी से मृत्यु होने लगती है. यह फिल्म दर्शकों को डराने में काफी सफल रही थी. इस फिल्म को भी आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Source link

प्रियंका चोपड़ा के जेठ-जेठानी होंगे अलग! सोफी-जो ने की थी सीक्रेट मैरिज, 4 साल बाद इस वजह से टूट रहा रिश्ता?

0

01

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी के बाद से प्रियंका के ससुराल वाले भी लोगों के बीच लोकप्रिय हो गए थे. प्रियंका के जेठ जो और जेठानी सोफी टर्नर को लेकर भी प्रियंका के फैंस के उत्साहित हैं. वहीं, अब हॉलीवुड में इस खूबसूरत कपल के अलग होने की खबरें छाई हुई हैं. बताया जा रहा है कि दोनों 4 साल बाद डाइवोर्स लेने का मन बना चुके हैं.

Source link

हॉलीवुड सीरीज में इन भारतीय किरदारों ने लूटे लाखों दिल, दुनियाभर से मिलती है मोहब्बत, इंडियन कल्चर की छोड़ी गहरी छाप

0

भारत दुनिया का इकलौता देश है जो अपनी मोहब्बत, फ्रेंडली व्यवहार और सॉफ्ट कल्चर के लिए जाना जाता है. दुनिया के किसी भी देश के लोग भारतीयों से दोस्ती करने से नहीं कतराते. इसके पीछे बड़ी वजह भारत की समृद्ध संस्कृति और व्यवहार रहा है. आज भारत के लोग पूरी दुनिया में बसते हैं और गहरी छाप छोड़ते हैं. इसीका परिणाम है कि कई हॉलीवुड सीरीज में भी भारतीय किरदारों को लीड रोल में रखा गया है. इन किरदारों को पूरी दुनिया में प्यार मिला. यूरोप से लेकर अमेरिका तक की हसीनाओं ने इन किरदारों पर खूब प्यार लुटाया.

01

राजेश रामायण कुत्रपल्ली (Raj from Big Bang Theory): अमेरिका के जाने-माने प्रोड्यूसर चक लौरे (chuck lorre) की फेमस टीवी सीरीज बिग बैंग थ्योरी (Big Bang Theory) दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में से एक है. इस कॉमेडी सीरीज में राजेश रामायण कुत्रपल्ली का किरदार निभाने वाले कुणाल नय्यर ( Kunal Nayyar) अब अमेरिका में रहते हैं. भारतीय मूल के कुणाल ने इस सीरीज के जरिए काफी शोहरत हासिल की और लड़कियों के दिल में खास जगह बनाई. कुणाल ने साल 2006 में मिस इंडिया रह चुकी नेहा कपूर से शादी की है. (फोटो साभार-Instagram@kunalkarmanayyar)

02

मिंडी- द मिंडी प्रोजेक्ट (Mindy from The Mindy Project): साल 2012 में शुरू हुआ कॉमेडी टीवी शो द मिंडी प्रोजेक्ट (The Mindy Project) अमेरिकन रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है. इस सीरीज में मिंडी का मुख्य किरदार निभाने वाली मिंडी केलिंग ने लाखों लोगों का दिल जीता. मिंडी अपनी लव लाइफ के बारे में अपने कलीग्स से सलाह लेती है. जिसे एक कॉमिक अंदाज में पेश किया गया है. इस सीरीज के 6 सीजन प्रसारित किए गए हैं. इस सीरीज की मिंडी को लाखों लोगों ने प्यार दिया. आज भी मिंडी के दुनिया भर में लाखों फैन्स हैं. (फोटो साभार-Instagram@ mindykaling)

03

द ग्रेट खली (The Great Khali from The WWE): पंजाबी पहलवान दिलीप सिंह राणा अपने भारी भरकम शरीर के लिए जाने जाते हैं. दिलीप सिंह उर्फ द ग्रेट खली ने WWE में एंट्री मारकर पूरी दुनिया में भारतीय छाप छोड़ी है. खली जैसे ही रिंग में उतरते थे तो पब्लिक उनका नाम चिल्लाने लगती थी. खली के नाम से पूरा स्टेडियम गूंज जाता था. खली के फाइटिंग स्टाइल और गबरू लुक ने लाखों लड़कियों को दीवाना बनाया. (फोटो साभार-Instagram@ thegreatkhali)

04

मोगली (Mowgli from Jungle Book)रुडयार्ड किपलिंग की किताब जंगल बुक के मोगली की कहानी पश्चिम के देशों में बच्चा-बच्चा जानता है. मोगली जंगल में भेड़ियों के बीच बड़ा हुआ था. इस करेक्टर के ऊपर कई फिल्में और सीरीज बनी हैं. कार्टून की दुनिया में भी मोगली एक चमकता सितारा है. पश्चिमी देशों में बच्चों के लिए बेड टाइम स्टोरीज में भी मोगली की खास जगह है. इस करेक्टर ने भी भारत को काफी पहचान दिलाई. साथ ही हर नई जनरेशन के बच्चों ने भारत को मोगली के किरदार से जानना शुरू किया. (फोटो साभार- Instagram@theneelsethi)

05

देवी विश्वकुमार ( Devi Vishwakumar from Never Have I Ever): नेटफ्लिक्स की सीरीज Never Have I Ever यंग जनरेशन के बीच काफी पॉपुलर है. इस सीरीज का मुख्य किरदार भारतीय मूल की यंग लड़की देवी विश्वकुमार का है. इस किरदार को निभाने वाली मैत्रेयी रामाकृष्णन (Maitreyi Ramakrishnan) एक भरतीय-कैनेडियन अभिनेत्री हैं. इस सीरीज के जरिए भी भारत को यंग जनरेशन ने जाना. भारतीय मूल की लड़की देवी विश्वकुमार ने भी काफी शौहरत हासिल की है. (फोटो साभार- Instagram@maitreyiramakrishnan)

Source link

वो कॉमेडियन, जिसने सलमान-शाहरुख को दी पटखनी, 15 साल पहले लेता था 160 करोड़ फीस, आज भी कायम है जलवा

0

01

अगर आप हॉलीवुड फिल्में देखने के शौकीन हैं, जो आप जिम कैरी को जरूर जानते हैं. सिल्वर स्क्रीन पर कॉमेडी के मामले में जिम का कोई सानी नहीं है. उन्होंने अपने करियर में एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं, जो कल्ट क्लासिक भी साबित हुई हैं. कॉमेडियन और एक्टर जिम कैरी महंगे सितारों में गिने जाते हैं. आज से 15 साल पहले वह एक फिल्म के लिए इतनी ज्यादा फीस लेते थे कि उन्हें कास्ट करने में मेकर्स के पसीने छूट जाते थे. आज भले ही बॉलीवुड स्टार्स 100 करोड़ या फिर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा मेहनताना लेते हैं, लेकिन जिम कैरी ये काम बहुत पहले ही कर चुके हैं. (फोटो साभार: YouTube Grab)

Source link

1954 की हॉलीवुड रीमेक, अमिताभ बच्चन ने किए 2 रोल, 7 भाईयों की कहानी ने ओपनिंग डे पर छापे 7 लाख

0

02

फिल्म 7 भाईयों की कहानी थी, जिसमें अमिताभ बच्चन ने डबल रोल प्ले किया था. अमिताभ के अपोजिट हेमा मालिनी थी. वहीं, भाईयों के किरदार में सचिन पिलगाउंकर, सुधीर, शक्ति कपूर, कंवरजीत पेंटल, कंवलजीत सिंह और विक्रम साहू थे. इसके अलावा फिल्म में रंजीता कौर और अमजद खान ने भी अहम रोल प्ले किया था.

Source link

जैक स्नायडर की ‘रेबेल मून’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज, दिल जीत लेंगे धांसू एक्शन सीन, OTT पर इस दिन होगी रिलीज

0

नई दिल्ली. हॉलीवुड फिल्म मेकर जैक स्नायडर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेबेल मून’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. काफी समय से फैंस उनकी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. अब फाइनली फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. ये फिल्म दिसंबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी.

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को काफी समय से था. हाल ही में, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने जैक स्नाइडर द्वारा निर्देशित एक अंतरिक्ष-थीम वाली फंतासी फिल्म, रेबेल मून का टीजर लॉन्च किया. फिल्म का पहला भाग, जिसका नाम रिबेल मून पार्ट 1: ए चाइल्ड ऑफ फायर है, 22 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. सीक्वल, जिसका नाम रिबेल मून पार्ट 2: द स्कारगिवर है, 19 अप्रैल, 2024 को रिलीज किया जाएगा.

जब संजय लीला भंसाली ने मारा एक्ट्रेस को ताना, बोले-‘अब रिटायर हो जाओं’, अभिनेत्री ने दे डाली ब्लॉकबस्टर

इस दिन देगी नेटफ्लिक्स पर दस्तक
रिबेल मून का पहले पार्ट को लेकर फैंस की खुशी का ठिकना नहीं है. 22 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली इस फलि्म का दूसरा प्रीमियर 19 अप्रैल, 2024 को होने वाला है. जैक स्नायडर ‘मैन ऑफ स्टील’ और ‘आर्मी ऑफ द डेड’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं. रिबेल मून एक साई -फाई फिल्म है. फिल्म कहानी आकाशगंगा के किनारे रहने वाले लोगों के जीवन पर आधारित है.

ऐसी होगी फिल्म की कहानी
बात अगर इस फिल्म की कहानी की करें तो ये मोस्ट अवेटेड फिल्म आकाशगंगा के किनारे शांतिपूर्ण तरीके से रह रहे लोगों की जीवन को दर्शाती है. जिन्हें अत्याचारी शासक बल की सेनाओं से खतरा है. इसके बाद ग्रामीणों के बीच रहने वाला एक रहस्यमय अजनबी कोरा उनका मसीहा बन उन्हें जीवित रहने की उम्मीद बनकर आता है

बता दें कि कहानी में कोरा योद्धाओं के एक छोटे समूह को एकत्रित करता है, जो बाहरी लोग, विद्रोहियों से टक्कर लेने के टाइम पर एकजुट हो जाते हैं. जैसे ही पूरे क्षेत्र की छाया सबसे अप्रत्याशित चंद्रमा पर पड़ती है. आकाशगंगा के भाग्य पर जंग छिड़ जाती है और इस प्रक्रिया में, नायकों की एक नई सेना का गठन होता है.

Tags: Entertainment news.

Source link

%d bloggers like this: