
पांवटा में नकदी पकड़ी।
– फोटो : संवाद
ख़बर सुनें
विस्तार
उत्तराखंड से लगते हिमाचल प्रदेश के पांवटा यमुना घाट बैरियर पर सर्विलांस टीम ने वाहनों की जांच के दौरान रविवार को दो अलग-अलग मामलों में 15.73 लाख नकदी पकड़ी है। पिछले चार दिनों में टीम अब तक चार मामलों में करीब 28.25 लाख रुपये की धनराशि पकड़ी है। जानकारी के अनुसार रविवार को पांवटा साहिब में उत्तराखंड के कुल्हाल की तरफ से एक कार पहुंची। विधानसभा चुनाव के चलते इन दिनों आईटीबीपी व सिरमौर पुलिस की संयुक्त सर्विलांस टीम हर वाहन की जांच कर रही है। चेकिंग के दौरान कार चालक ने अपना नाम रवि कुमार निवासी मेरठ उतर प्रदेश बताया।
कार की पिछली सीट पर रखे बैग से 12,73,100 रुपये बरामद हुए। चालक नकदी के बारे में लेनदेन का कोई विवरण व दस्तावेज नहीं दिखा सका। एक अन्य मामले में पांवटा साहिब के गोविंदघाट बैरियर पर ही संयुक्त टीम ने एक कार से तीन लाख रुपये नकद बरामद किए। चालक व कार में बैठे लोग पैसों के लेनदेन को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवा पाए। इसके बाद पुलिस ने इस राशि को भी जब्त कर लिया। एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन व डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर ने दोनों मामलों की पुष्टि की है।
प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 2,11,95,510 रुपये की नकदी पकड़ी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने रविवार को कहा कि विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत लागू की गई आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस विभाग ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी में 2,11,95, 510 रुपये की नकदी पकड़ी है। 2,51,93,952 रुपये मूल्य की 2,33,100 लीटर अवैध अंग्रेजी, देशी शराब और बीयर जब्त की गई है। इसके अतिरिक्त 2,28,00,000 रुपे मूल्य की लाहन भी पकड़ी है। पुलिस ने 3,48,200 रुपये मूल्य की चरस और 95,500 रुपये की हेरोइन भी जब्त की है। मनीष गर्ग ने कहा कि आयकर विभाग की नाकेबंदी के दौरान 5,21,99 रुपये के 100 रुपये के नोट और 2,28,81, 087 रुपये मूल्य के आभूषण भी जब्त किए हैं। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 29,54,010 रुपये मूल्य की 8792.915 लीटर अवैध शराब भी पकड़ी है।