Cash and mobile crossed by feeding intoxicants to 3 youths.The three youths were coming from Jaipur sitting in the bus. | बेहोशी की हालत में पहुंचाया अस्पताल, बस में बैठकर जयपुर से आ रहे थे तीनों युवक

0
99

धौलपुर16 मिनट पहले

धौलपुर में निजी बस में बैठे तीन मजदूरों को नशीला पदार्थ खुलाकर नकदी और मोबाइल पार करने का मामला सामने आया है। तीनों युवकों को बेहोशी की हालत में 108 एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धौलपुर में निजी बस में बैठे तीन मजदूरों को नशीला पदार्थ खुलाकर नकदी और मोबाइल पार करने का मामला सामने आया है। तीनों युवकों को बेहोशी की हालत में 108 एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक राजाखेड़ा कस्बे के वार्ड नंबर 11 में रहने वाले संतोष पुत्र राजेंद्र और हर्ष पुत्र राजू वार्ड नंबर 18 में रहने वाले मोनू के साथ जयपुर में कैटरिंग का काम करते हैं। होली के बाद तीनों युवक काम को लेकर जयपुर चले गए थे। रविवार को तीनों युवक जयपुर से एक प्राइवेट बस में सवार होकर अपने गांव राजाखेड़ा आ रहे थे। इस दौरान किसी ने उनको नशीला पदार्थ खिला दिया और जेब में रखी नकदी, मोबाइल लेकर पार हो गया।

बस की दूसरी सवारियों और ड्राइवर ने तीनों युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। युवकों की जेब में मिले आधार कार्ड से अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद निहालगंज चौकी प्रभारी नवल किशोर मीणा ने अस्पताल पहुंचकर तीनों युवकों के बयान लिए। पुलिस ने तीनों युवकों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here