Case registered against two tenants in Pilibhit Victim said – both took away the daughter by seduction, 30 thousand rupees cash and jewelery also missing from the house | पीड़िता बोली- बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए दोनों, घर से 30 हजार रुपए नकद और जेवरात भी गायब

0
131

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Pilibheet
  • Case Registered Against Two Tenants In Pilibhit Victim Said Both Took Away The Daughter By Seduction, 30 Thousand Rupees Cash And Jewelery Also Missing From The House

पीलीभीत18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस ने दर्ज किया मामला। - Dainik Bhaskar

पुलिस ने दर्ज किया मामला।

पीलीभीत में मकान मालिक की बेटी को दो किराएदार बहला फुसलाकर ले गए। किशोरी की मां ने कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज कराया है। मां ने बताया कि बेटी घर में रखे पैसों को लेकर भी चली गई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक मोहल्ले की रहने वाली पीड़िता ने तहरीर दी। उसने बताया कि मकान में शामली जिले के गंगेरू गांव के राजा व ताबिश किराए पर रहते थे।

किराएदार पर लगाए आरोप

आरोप है कि 27 मार्च को दोनों आरोपी घर में रखे ₹30 हजार नगद एक सोने की चेन व अन्य आभूषण के साथ किशोरी को घर से भगाकर ले गए। महिला ने दोनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस से शिकायत करने वाली महिला का आरोप है कि उसका पति बीमार रहता है जिसके चलते वह उसकी देखरेख में व्यस्त रहती है। इसी का मौका पाकर राजा और ताबिश नाम के दोनों आरोपी उसकी बेटी को ले गए हैं। शहर कोतवाल हरीश वर्धन सिंह का कहना है कि किशोरी को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here