
डीसीपी नरेश डोगरा।
– फोटो : फाइल
ख़बर सुनें
विस्तार
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस में तैनात डीसीपी सिक्योरिटी नरेश डोगरा व केंद्रीय सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा के बीच विवाद के बाद मामले के निपटारे के दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। इससे संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें डीसीपी पिटते दिख रहे है और उनको गालियां दी जा रही हैं।
पुलिस कमिश्नर ने पहले डीसीपी के खिलाफ हत्या के प्रयास व जातिसूचक शब्द बोलने का मामला दर्ज करने का बयान दिया लेकिन बाद में यू टर्न ले लिया। सीपी ने कहा कि डीसीपी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। अभी जांच की जा रही है। इसके बाद फैसला लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक मिशन चौक के निकट एक नामचीन व्यक्ति के कार्यालय में बैठक के निपटारे के दौरान विधायक रमन अरोड़ा व डीसीपी डोगरा के बीच बहस हुई। डीसीपी डोगरा का कहना है कि विधायक ने उनको गाली दी। उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई।
वहीं, विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि डीसीपी उनके समर्थकों के साथ धक्का कर रहे थे, उन्होंने उसका विरोध किया था। डीसीपी ने उनके साथ धक्कामुक्की की। वह तो डीसीपी डोगरा का विरोध कर रहे थे कि वह मौके पर क्या करने गए थे ? उनकी ड्यूटी भी नहीं थी और जिम्मेदारी भी नहीं।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से शिकायत
विधायक के समर्थक अजय पाल विक्की ने मामले की शिकायत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला से की है। शिकायत में बताया कि वह भगवान वाल्मीकि महाराज की शोभायात्रा के निमंत्रण पत्र बांटने जा रहा था। मिशन चौक के निकट एक कार्यालय के बाहर वह विधायक रमन अरोड़ा से मिलने गए तो डीसीपी नरेश डोगरा विधायक के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे।
विक्की का कहना है कि जब उसने डीसीपी और उनके साथ आए गुंडों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मेरे साथ गाली गलौज और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। उसने यह भी आरोप लगाया है कि डीसीपी ने उसके एक साथी के गले से सोने की चेन छीनकर जेब में डाल ली।