Urvashi Rautela’s Latest Cannes Blue Ink Lip Look: मुंबई. कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 से ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक सामने आ गया है. वहीं, इस फेस्टिवल में एक और भारतीय सुंदरी है, जो अपने जलवे बिखेर रही है. हम बात कर रहे हैं उर्वशी रौतेला की. उर्वशी कांस की शुरुआत से ही अपने डिफरेंट लुक के कारण टॉकिंग पॉइंट बनी हुई हैं. उनके लेटेस्ट लुक ने लोगों को ऐश्वर्या राय बच्चन की याद दिला दी है. हाल ही वे फेस्टिवल में इंक ब्लू लिप शेड लगाकर पहुंची, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
01

उर्वशी रौतेला का कांस 2023 से सामने आया लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. उर्वशी ने कांस के तीसरे दिन इंक ब्लू लिप शेड कैरी किया, जिसे देखकर लोगों को की याद आ गई.
02

उर्वशी रौतेला का लेटेस्ट लुक के चर्चे सभी जगह हो रहे हैं. ब्लू इंक लिप शेड के साथ उन्होंने खूबसूरत शेडेड गाउन कैरी किया. इसे साथ उन्होंन बन बनाकर खुद को क्लासी लुक दिया. उनके लुक को देखकर लोग ऐश्वर्या को याद कर रहे हैं, जब वे कांस में पर्पल लिप शेड लगाकर पहुंची थीं और उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. ([email protected])
03

उर्वशी रौतेला ने कांस के तीसरे दिन से अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे व्हाइट फ्रॉक में नजर आ रही हैं. फ्रॉक पर आगे बड़ा साथ व्हाइट रोज नजर आ रहा है. (instagram/urvashi rautela)
04

कांस के दूसरे दिन उर्वशी रौतेला जब फ्रिल गाउन पहनकर पहुंची तो हर किसी को उन्होंने अपनी ओर आकर्षित किया. हैरानी की बात यह रही कि फ्रेंच पैपराजी उन्हें ऐश्वर्या राय समझ बैठी और उन्हें ऐश्वर्या के नाम से पुकारने लगीं. (instagram/urvashi rautela)
05

कांस की पहली एंट्री भी उर्वशी की काफी अलग रही थी. वे पिंग फ्रिल गाउन पहनकर पहुंची थी. इसके साथ उन्होंने एलिगेटर नेकपीस कैरी किया था, जो चर्चा का विषय बन गया था.(instagram/urvashirautela)