Cannes 2022 में पाकिस्तानी फिल्म ने जीता अवॉर्ड, अन सर्टेन रिगार्ड कैटेगरी में हासिल की ये सफलता

0
155

मुंबईः इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कान्स 2022 (Cannes 2022) भारत के साथ ही पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री (Pakistani Film Industry) चमक उठा. कान्स में पाकिस्तानी फिल्म मेकर सैम सादिक (Saim Sadiq) की शॉर्ट फिल्म जॉयलैंड ने जूरी पुरस्कार जीत कर इतिहास रच दिया. जॉयलैंड (Joyland) को यह पुरस्कार अन सर्टेन रिगार्ड कैटेगरी में मिला है. जॉयलैंड अन सर्टेन रिगार्ड कैटेगरी में जूरी पुरस्कार जीतने वाली उपमहाद्वीप की पहली फिल्म बन गई है. फिल्म के इस पुरस्कार को जीतने के बाद पाकिस्तानी शॉर्ट फिल्म इंडस्ट्री एक अलग ऊंचाईयों में पहुंच गई है.

लाहौर के रहने वाले सैम सादिक (Saim Sadiq Movie) ने बेहद संवेदनशील मुद्दे पर इसे फिल्माया है. जॉयलैंड की हर तरफ खूब चर्चा हो रही है. खासकर पाकिस्तानी सिनेमा जगत में खुशी का माहौल है. फिल्म के लिए सैम सादिक भी खूब तारीफें बटोर रहे हैं. फिल्म में रस्ति फारूक, सरवत गिलानी, अली जुनेजो और अलीना खान अहम रोल में हैं. अलीना ने फिल्म में ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया है.

जॉयलैंड की कहानी
जॉयलैंड एक ऐसे शादीशुदा युवक की कहानी है जो पाकिस्तान के एक रूढ़ीवाद परिवार में पैदा होता है. युवक कामुक नाटकों का मंचन करने वाले एक इरॉटिक थिएटर में काम करने लगता है और यहां से उसकी जिंदगी में मु्श्किलों का दौर शुरू होता है. थिएटर में काम करते हुए उसका रिश्ता एक किन्नर से जुड़ जाता है. लेकिन, युवक का परिवार इसका विरोध करता है और इसके बाद जॉयलैंड में अलग-अलग घटनाएं देखने को मिलती हैं.

जॉयलैंड उपमहाद्वीप की ऐसी पहली फिल्म है, जिसने इस कैटेगरी में अवॉर्ड हासिल किया है. 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में जॉयलैंड के अवॉर्ड हासिल करने के बाद जाहिर है, पाकिस्तान में शॉर्ट फिल्मों का क्रेज बढ़ता देखने को मिल सकता है. सैम सादिक की फिल्म को कान्स की जूरी मेंबर कैथरीन ने प्रिक्स क्वीर पास प्राइज से भी नवाजा है. इससे पहले कीरा किवालेंको की अनक्लेंचिंग द फिट्स ने यह अवॉर्ड अपने नाम किया था.

Tags: Entertainment, Entertainment news., Festival De Cannes

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here