Bulldozer will run on encroachment in Gandak Colony of Bagaha | अंचल प्रशासन ने जारी किया गया नोटिस, 10 दिनों के अंदर खाली करने का दिया निर्देश

0
115

बगहा (वाल्मिकीनगर)42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बगहा में अतिक्रमणकारियों से जल्द ही गंडक कॉलोनी को मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए अंचल प्रशासन की ओर से मुहिम शुरू कर दी गई है। अंचल प्रशासन की ओर से 149 लोगों को चिन्हित किया गया है। जिन्हें मंगलवार को अंतिम चेतावनी देते हुए नोटिस दिया गया।

अंचल प्रशासन की ओर से सभी अतिक्रमणकारियों को 10 दिनों के अंदर गंडक कॉलोनी को खाली करने का निर्देश दिया गया है। गंडक कॉलोनी की भूमि पुलिस लाइन के लिए जल संसाधन विभाग की ओर से पुलिस विभाग को स्थानांतरित कर दिया गया है। अतिक्रमणकारियों के कारण भूमि अभी तक पुलिस विभाग को हस्तगत नहीं हो पाई है। ऐसे में पुलिस लाइन के निर्माण में परेशानी हो रही है। अब सभी अधिकारियों को नोटिस निर्गत किया गया है एवं भूमि को खाली करने का निर्देश दिया गया है।

बगहा दो सीओ राजीव रंजन ने बताया कि अंचल की ओर से पूर्व में भी गंडक कॉलोनी के 149 लोगों को चिन्हित करते हुए उन्हें कॉलोनी को खाली करने का नोटिस दिया गया था। बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों ने गंडक कॉलोनी की भूमि को नहीं खाली किया। अगर इसके बाद भी अतिक्रमण को नहीं हटाया जाता है तो उनके ऊपर अंचल प्रशासन की ओर से कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here