संवाद न्यूज एजेंसी, गुरदासपुर (पंजाब)
द्वारा प्रकाशित: निवेदिता वर्मा
अपडेट किया गया शनि, 28 मई 2022 01:37 अपराह्न IST
सार
शुक्रवार-शनिवार की रात करीब सवा दो बजे दोरांगला क्षेत्र के अधीन आती चौंतरा पोस्ट पर उड़ते पाकिस्तान ड्रोन को देख 58 बटालियन के जवानों ने फायरिंग की। सुबह बीएसएफ और पुलिस ने तलाशी अभियान भी चलाया लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ।
ख़बर सुनें
विस्तार
पंजाब के गुरदासपुर में एक बार फिर से भारत-पाक सीमा पर उड़ता हुआ पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। इसके बाद सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग के कारण ड्रोन वास पाकिस्तान की तरफ चला गया। वहीं घटना के बाद बीएसएफ के जवानों ने चार थानों की पुलिस के सहयोग से सर्च अभियान चलाया लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु हाथ नहीं लगी।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार-शनिवार की रात करीब सवा दो बजे दोरांगला क्षेत्र के अधीन आती चौंतरा पोस्ट पर उड़ता हुआ पाकिस्तान ड्रोन देखा गया। सीमा पर तैनात 58 बटालियन के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग के बाद ड्रोन पाक की तरफ चला गया। सुबह बीएसएफ के जवानों ने चार थानों के पुलिस कर्मचारियों के सहयोग के साथ सीमा पर सर्च अभियान चलाया गया। लेकिन सर्च अभियान के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु हाथ नहीं लगी।