Bollywood Actress Yami Gautam Performed Kanya Pujan And Special Havan Yagya With Her Husband At Jwalamukhi Tem – Himachal: बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने पति संग ज्वालामुखी मंदिर में किया हवन यज्ञ और कन्या पूजन
बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम अपने पति आदित्य धर व मां अंजली गौतम सहित शादी के बाद पहली बार बुधवार को हिमाचल प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन करने के लिए पहुंचीं। इस दौरान अभिनेत्री यामी गौतम ने अपने पति संग मां ज्वाला की यज्ञशाला में विशेष हवन यज्ञ किया। यज्ञ समापन पर कन्या पूजन भी किया। यामी गौतम के ज्वालामुखी पहुंचने पर उनके प्रशंसकों में उनके साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ लगी रही।
यामी ने बताया कि वह मां ज्वाला के दरबार में बचपन से आती रहती हैं और माता का आशीर्वाद उन्हें सदैव प्राप्त हुआ है। मंदिर अधिकारी विचित्र सिंह ठाकुर ने उन्हें मां ज्वाला की फोटो और चुनरी देकर सम्मानित किया। यामी गौतम मंदिर में कुछ देर रुकीं। उन्होंने शयन भवन, मोदी भवन, अकबर छत्र व योगिनी कुंड के भी दर्शन किए और विधिवत पूजा-अर्चना की।
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम अपने पति आदित्य धर व मां अंजली गौतम सहित शादी के बाद पहली बार बुधवार को हिमाचल प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन करने के लिए पहुंचीं। इस दौरान अभिनेत्री यामी गौतम ने अपने पति संग मां ज्वाला की यज्ञशाला में विशेष हवन यज्ञ किया। यज्ञ समापन पर कन्या पूजन भी किया। यामी गौतम के ज्वालामुखी पहुंचने पर उनके प्रशंसकों में उनके साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ लगी रही।
यामी ने बताया कि वह मां ज्वाला के दरबार में बचपन से आती रहती हैं और माता का आशीर्वाद उन्हें सदैव प्राप्त हुआ है। मंदिर अधिकारी विचित्र सिंह ठाकुर ने उन्हें मां ज्वाला की फोटो और चुनरी देकर सम्मानित किया। यामी गौतम मंदिर में कुछ देर रुकीं। उन्होंने शयन भवन, मोदी भवन, अकबर छत्र व योगिनी कुंड के भी दर्शन किए और विधिवत पूजा-अर्चना की।